Notice to Lord Shiva: रायगढ़ (Raigarh) जिले से एक अजीबोगरीब और हैरान करदेने वाला मामला सामने आया है। दर असल तहसील कोर्ट (Tehsil Court) ने जमीन कब्जे के मामले में शिव मंदिर (Shiv Temple) समेत 10 लोगों को कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) जारी करते हुए कोर्ट में तलब किया है।
तहसील कोर्ट ने शिव मंदिर को पक्षकार बनाए है, इस में शिव मंदिर के पुजारी, ट्रस्टी के नाम का उल्लेख नहीं किया है, इस कारण भगवान शिव ही पक्षकार माने जा रहे है। शिव मंदिर (Lord Shiv Temple) समेत 10 लोगो को 23 मार्च को कोर्ट में प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने को कहा है।
कारण बताओ नोटिस में यह भी लिखा गया है कि, सुनवाई में नहीं आने पर 10,000 रुपए का जुर्माना और जमीन से बेदखल करने की कार्रवाई की जा सकती है।
>> यह भी पढ़े:- Omprakash Rajbhar: BJP गठबंधन में हो सकते है ओमप्रकाश राजभर की वापसी