Covid News: तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच केरल करवाने जा रहा था 11वीं कक्षा की परीक्षाएं

WhatsApp Image 2021 09 04 at 11.12.55 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Sep 2021 11:16 AM
bookmark

केरल में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राज्य सरकार ने 11वीं कक्षा की परीक्षाओं को ऑफलाइन करवाने का फैसला लिया था। केरल में 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 सितंबर से शुरू होने वाली थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाया है और निर्णय किया है कि 11वीं की परीक्षा को 1 सप्ताह के लिए स्थगित किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए परीक्षाओं पर रोक लगाई है कि हम कम उम्र के बच्चों को हम जोखिम में नहीं डाल सकते।न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने यह भी कहा कि केरल की स्थिति काफी चिंता बाली है क्योंकि देश में 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जिसके लिए केरल 70 फ़ीसदी से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार है।

जस्टिस हृषिकेश रॉय ने यह भी कहा कि वह केरल के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केरल में देश का सबसे अच्छी चिकित्सा की व्यवस्थाएं हैं। लेकिन इसके बाद भी केरल कोविड-19 को नियंत्रण में नहीं कर पा रहा है। यह बहुत ही चिंताजनक विषय है।

बता दे कि केरल में गुरुवार को कोरोनावायरस के मामले 32 हजार से ज्यादा सामने पाए गए थे। जिसमें 188 लोगों की मौत भी हो गई थी। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में दिखाई पड़ते हैं।

अगली खबर पढ़ें

J & K News:जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार की बड़ी तैयारी

Jammu Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Sep 2021 10:59 AM
bookmark

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को रद्द करने व संघ शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद सूबे की राजनीति में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। चुनाव आयोग परिसीमन की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। लेकिन तमाम विपक्षी दल केंद से सूबे में चुनाव कराने से पहले उसका पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हें। वहीं शासन में जनता का विश्वास फिर से बहाल करने के लिए मोदी सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। इसको लेकर आगामी 10 सितम्बर से केंद्र के 70 मंत्री बारी-बारी से सूबे का दौरा कर जनता से सीधे संपर्क करेंगे।

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों से कहा है कि वे जनता की परेशानियों को समझने और उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास करें। इसके अलावा सूबे के लिए केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं और उन्हें तय समय में पूरा करने को लेकर समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया है। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रियों को यह दौरा 9 सप्ताह तक यानि 10 सितम्बर से शुरू होकर तकरीबन मध्य नवम्बर तक चलेगा। बतादें कि इससे पहले भी जनवरी 2020 में भी 36 केंद्रीय मंत्रियों की टीम ने सूबे का दौरा किया था। तब भी मंत्रियों ने सीधे जनता से संपर्क पर उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश की थी।

अगली खबर पढ़ें

Crime News: हिरण के शिकार की युवक ने की शिकायत

WhatsApp Image 2021 09 04 at 10.27.35 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Sep 2021 10:30 AM
bookmark

मध्यप्रदेश के बैतूल से मामला सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि एक युवक की बेल्ट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मामला यह था कि उस युवक ने पुलिस को यह सूचना दी थी कि गांव के कुछ लोगों ने हिरण का शिकार किया है जिसके बाद उसकी दावत की है।

जिसकी वजह से गांव के लोग गुस्सा हो जाते हैं और युवक को चौराहे पर यह बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीटने लगते हैं। बता दे कि पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात को दुर्गेश नामक व्यक्ति ने पुलिस को गांव वालों के खिलाफ सूचना दी कि लोगों ने हिरण का शिकार किया है। जिसके बाद दुर्गेश वह अन्य लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। जहां पता चला कि दुर्गेश ने हिरण के शिकार वाली शिकायत झूठी लिखवाई थी।

परिजनों का आरोप है कि जब दुर्गेश शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन गया था। उस वक्त गांव के कुछ लोग उनके घर पहुंच गए। जिसके बाद हमारे साथ-साथ दुर्गेश को भी जान से मारने की धमकी दी गई, शादी दुर्गेश के माता-पिता को भी लात घूंसो से मारा गया।

परिवार वालों ने यह भी बताया कि सभी आरोपी दुर्गेश के वापस आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही दुर्गेश वापस लौटा तो आरोपियों ने उसे चौक पर ही रोक कर उसके साथ मारपीट करने लगे। पहले उसे पाइप, बेल्ट तथा डंडों से मारा गया जिसके बाद उसके कपड़े उतार कर की बेरहमी से पिटाई की गई जिसके बाद वह अधमरा सा हो गया।

उसके परिवार वालों ने शुक्रवार सुबह 4 बजे उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। लेकिन उसे वहां से बैतूल जिला के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर देख कर परिवार जन उसे प्राइवेट क्लीनिक में ले गए जहां उसकी मौत हो गई।