Cricket Test : ड्रा की ओर बढ़ा भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट, कोहली ने बनाए विराट 186 रन

Kohali
अफगानिस्तान बनाम भारत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Mar 2023 11:09 PM
bookmark
अहमदाबाद। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बार्डर गावास्कर ट्राफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में 571 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें विराट कोहली के शानदार 186 रनों की पारी शामिल है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोये 3 रन बना लिए थे। इसके साथ ही यह टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।

Cricket Test

विराट की 186 रनों की मैराथन पारी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 571/9 का स्कोर बनाया। विराट भारतीय पारी में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। चोटिल श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बगैर नुकसान के 3 रन बनाए। ओपनर ट्रेविस हेड (3*) के साथ नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन (0*) नाबाद पवेलियन लौटे। टीम अब भी 88 रनों से पिछड़ रही है। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त बनाई।

Badrinath Yatra : अब बदरीनाथ जाने वाले हैलीकॉप्टरों से ​वसूला जाएगा ईको-विकास शुल्क

विराट कोहली ने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका 28वां टेस्ट शतक है। अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है।

Cricket Test

Muzaffarnagar Murder : गोबर के उपलों में मिला लापता 22 वर्षीय युवक का अधजला शव

उमेश यादव बिना एक भी गेंद खेले रन आउट हो गए। वे विराट कोहली की कॉल पर दो रन के लिए भागे थे, लेकिन आउट फील्ड से डायरेक्ट थ्रो के कारण उन्हें विकेट गंवाना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन 7 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर आउट हुए। अक्षर पटेल 79 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए और विराट के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी भी की। पांचवां विकेट श्रीकर भरत के रूप में गिरा। वे 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। भरत ने कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी की। इससे पहले, रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Heroin Seized : असम में 20 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

Heroin
Heroin worth 20 crores recovered in Assam, one arrested
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:46 PM
bookmark
दीफू (असम)। असम के कार्बी आंगलोंग जिले में रविवार को हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की गई। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपये से अधिक है।

Punjab News : पंजाब में 3.73 लाख से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस हैं : राज्य सरकार

Heroin Seized

बोकाजान अनुमंडल पुलिस अधिकारी जॉन दास ने बताया कि पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर खटखाटी इलाके में नाकेबंदी कर दीमापुर की ओर से आ रहे एक वाहन को रोका। उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान, पुलिस ने वाहन से साबुन के 390 डिब्बे बरामद किये, जिसमें पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन थी।

Right To Education Act: मुफ़्त शिक्षा RTE पाने के इच्छुक बच्चों के एक हज़ार से भी अधिक आवेदन निरस्त

Heroin Seized

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। दास ने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपये से अधिक है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Punjab News : पंजाब में 3.73 लाख से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस हैं : राज्य सरकार

19 7
Punjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Mar 2023 10:18 PM
bookmark

Punjab News / चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने विधानसभा को बताया कि राज्य में 3.73 लाख से अधिक शस्त्र लाइसेंस हैं और सबसे ज्यादा लाइसेंस गुरदासपुर में हैं। राज्य सरकार ने 813 शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जिनमें से 89 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के थे।

Punjab News

पंजाब सरकार ने एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में शनिवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में कुल 3,73,053 हथियार लाइसेंस हैं।

यह प्रश्न आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक इन्दरजीत कौर मान ने पूछा था। राज्य सरकार द्वारा दिए गए उत्तर के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर जिले में सबसे ज्यादा 40,789 हथियार लाइसेंस हैं, वहीं भटिंडा में 29,353, पटियाला में 28,340, मोगा में 26,756, अमृतसर (ग्रामीण) में 23,201 और फिरोजपुर में 21,432 शस्त्र लाइसेंस हैं।

उत्तर के अनुसार, सबसे ज्यादा 235 हथियार के लाइसेंस मोहाली में रद्द किए गए हैं, वहीं पठानकोट में 199, लुधियाना (ग्रामीण) में 87 और फरीदकोट में 84 लाइसेंस रद्द हुए हैं।

राज्य सरकार के अनुसार, अमृतसर में रद्द किए गए सभी 27 हथियारों के लाइसेंस आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के थे।

Right To Education Act: मुफ़्त शिक्षा RTE पाने के इच्छुक बच्चों के एक हज़ार से भी अधिक आवेदन निरस्त

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।