अब दुर्लभ रक्त की तलाश नहीं बनेगी चुनौती, ICMR ने लॉन्च की राष्ट्रीय रजिस्ट्री

अब दुर्लभ रक्त की तलाश नहीं बनेगी चुनौती, ICMR ने लॉन्च की राष्ट्रीय रजिस्ट्री
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:57 AM
bookmark
Rare Blood Donor Registry :  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के तहत एक ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत देश को पहली बार राष्ट्रीय स्तर की "रेयर ब्लड डोनर रजिस्ट्री" प्राप्त हुई है। यह रजिस्ट्री न केवल थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लाखों मरीजों के लिए राहत की किरण है, बल्कि रक्तदान और ब्लड बैंक प्रबंधन के क्षेत्र में भारत के तकनीकी सशक्तिकरण की नई इबारत भी है।

मुंबई स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोहेमेटोलॉजी (NIIH) द्वारा तैयार की गई यह डिजिटल रजिस्ट्री दुर्लभ रक्त समूहों वाले दाताओं का एक संगठित और वैज्ञानिक डाटाबेस है, जिसे अब भारत सरकार के ई-रक्तकोष प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है। इसका लक्ष्य है—ऐसे रक्तदाताओं की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करना, जो अब तक पारंपरिक ब्लड बैंकिंग प्रणाली में गुमनाम रह जाते थे।

क्यों थी यह रजिस्ट्री समय की मांग?

डॉ. मनीषा मडकेकर, निदेशक—ICMR के नागपुर स्थित सेंटर फॉर रिसर्च मैनेजमेंट एंड कंट्रोल ऑफ हीमोग्लोबिनोपैथीज़ (CRMH), बताती हैं कि भारत में करीब 1 से 1.5 लाख थैलेसीमिया मरीज नियमित रक्त पर निर्भर हैं। देश में हर दिन 1200 से अधिक सड़क हादसे, छह करोड़ सर्जरी और 33 करोड़ कैंसर संबंधित उपचार ऐसे हैं, जिनमें रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में दुर्लभ रक्त समूह वाले मरीजों के लिए खून की अनुपलब्धता कभी-कभी मृत्यु तुल्य संकट बन जाती थी।

अब तक क्या थी समस्या?

अधिकांश ब्लड बैंक केवल ABO और RhD ब्लड ग्रुप तक सीमित मिलान करते हैं, जबकि इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन (ISBT) ने 360 से अधिक रक्त एंटीजन की पहचान की है। इन एंटीजनों के असंगत मिलान के कारण कई बार मरीज के शरीर में एलोइम्युनाइजेशन की प्रतिक्रिया होती है, जिससे इलाज और जटिल हो जाता है।

कैसे बना यह राष्ट्रव्यापी डाटाबेस?

2019 में ICMR-NIIH ने चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों—केईएम (मुंबई), PGIMER (चंडीगढ़), MCH (कोलकाता) और JIPMER (पुडुचेरी)—के सहयोग से 4000 नियमित 'O' समूह रक्तदाताओं का विस्तृत अध्ययन शुरू किया। इस पहल से 600 से अधिक दाताओं में दुर्लभ एंटीजन की पहचान हुई, जिनमें 250 अति दुर्लभ रक्त समूह तथा 170 बॉम्बे ब्लड ग्रुप दाताओं की पुष्टि हुई—जो कि भारत में सर्वाधिक मांग वाला दुर्लभ रक्त समूह है।    Rare Blood Donor Registry

नोएडा की पुलिस कमिश्नर ने उठाया कड़ा कदम, 6 चौकी प्रभारी सस्पेंड, 4 को नोटिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

विशाखापट्टनम बना योग का वैश्विक केंद्र, आंध्र ने तोड़े दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

International Yoga Day 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:35 AM
bookmark

International Yoga Day :  विशाखापट्टनम के आरके बीच पर आयोजित भव्य समारोह में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को ऐलान किया कि राज्य ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। मुख्यमंत्री ने इसे “ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण” करार दिया। उन्होंने बताया कि योग अभ्यास में एक साथ शामिल होकर करीब 3.03 लाख लोगों ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। हालांकि, प्रतिभागियों की सटीक संख्या की पुष्टि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम द्वारा की जाएगी। दूसरा रिकॉर्ड आदिवासी विद्यार्थियों ने बनाया—जहां 22,122 छात्रों ने 108 बार सूर्य नमस्कार कर 108 मिनट में एक नया मानक स्थापित किया।

2.45 करोड़ से अधिक पंजीकरण

नायडू ने जानकारी दी कि सरकार को योग दिवस के लिए 2 करोड़ पंजीकरण की उम्मीद थी, लेकिन लोगों की सहभागिता इससे कहीं आगे निकली और यह संख्या 2.45 करोड़ के पार पहुंच गई। उन्होंने कहा, “यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन बन चुका है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायडू सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने आरके बीच पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने योग को दुनिया भर में पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने योग को वैश्विक स्वास्थ्य अभियान में बदल दिया है। आज यह 175 देशों में, 12 लाख से अधिक स्थानों पर और 10 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा मनाया जा रहा है।

‘योग सुपर लीग’ की घोषणा

मुख्यमंत्री नायडू ने सितंबर से 'योग सुपर लीग' शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि योग को एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और ओलंपिक में शामिल कराने के लिए प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा, अगर कोई इतिहास बना सकता है, तो वो सिर्फ नरेंद्र मोदी हैं। और अगर कोई रिकॉर्ड तोड़ सकता है, तो वो भी वही हैं।    International Yoga Day

फरीदाबाद में अवैध कब्जों पर ताबड़तोड़ वार, नेताओं-अफसरों का बसेरा भी जमींदोज

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

पुराने FASTag में कैसे मिलेगा नया वार्षिक पास? जानें आसान तरीका

Fastag Pass
Fastag Pass
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:18 AM
bookmark

Fastag Pass : निजी वाहन मालिकों के लिए टोल भुगतान अब पहले से कहीं ज्यादा आसान होने जा रहा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 15 अगस्त 2025 से ‘सालाना फास्टैग पास’ की सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिससे कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों को बार-बार टोल चार्ज भरने से राहत मिलेगी। अब सवाल उठता है—यदि आपके वाहन में पहले से FASTag लगा है, तो इस नई सुविधा को कैसे सक्रिय किया जाएगा?

क्या है सालाना FASTag पास?

सरकार द्वारा पेश किया गया यह नया पास, निजी वाहनों को निर्दिष्ट टोल प्लाजा पर एक वर्ष अथवा 200 यात्राएं (जो पहले हो) तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यात्रा की सुविधा देता है। इसके लिए उपयोगकर्ता को केवल ₹3000 सालाना भुगतान करना होगा। इस योजना का उद्देश्य न केवल टोल प्लाजा पर ट्रांजेक्शन को डिजिटल और सुविधाजनक बनाना है, बल्कि नियमित यात्रियों को आर्थिक राहत भी देना है। अब निजी वाहन चालक हर यात्रा के लिए FASTag रिचार्ज करने की झंझट से बच सकेंगे।

पहले से लगे FASTag में वार्षिक पास कैसे सक्रिय करें?

यदि आपके वाहन पर पहले से फास्टैग सक्रिय है, तो सालाना पास को जोड़ने की प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

  1. पात्रता जांच: सबसे पहले यह जांच की जाएगी कि संबंधित वाहन और फास्टैग सालाना पास के लिए पात्र हैं या नहीं। यह पुष्टि डिजिटल माध्यम से की जाएगी।

  2. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: पात्रता की पुष्टि होने के बाद, उपयोगकर्ता को NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप पर जाकर ₹3000 का भुगतान करना होगा।

  3. पास की सक्रियता: जैसे ही भुगतान प्रक्रिया पूरी होती है, फास्टैग से जुड़ा वाहन स्वतः वार्षिक पास की सुविधा के अंतर्गत आ जाएगा।

  4. मान्य अवधि: यह पास सक्रियता की तारीख से अगले एक वर्ष या 200 ट्रिप (जो पहले हो) तक वैध रहेगा।

  5. स्वतः रीवर्जन: एक बार यह सीमा पूरी हो जाने पर FASTag स्वतः सामान्य (pay-per-trip) स्थिति में लौट आएगा।

  6. रीएक्टिवेशन: लाभ को जारी रखने के लिए उपयोगकर्ता को वार्षिक शुल्क पुनः देकर पास को दोबारा सक्रिय करना होगा।

एक नजर में योजना की खास बातें:

विवरण जानकारी
लागू होने की तिथि 15 अगस्त, 2025
योजना का नाम वार्षिक FASTag पास
वार्षिक शुल्क ₹3,000
लाभ एक साल या 200 ट्रिप तक टोल फ्री यात्रा
माध्यम यात्रा ऐप या NHAI पोर्टल से आवेदन
Fastag Pass
 

अहमदाबाद विमान हादसा: Air India में बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी बर्खास्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।