100 करोड़ का चेक दान करने वाले शख्स के बैंक खाते में थे सिर्फ 17, भगवान के साथ किया धोखा

Picsart 23 08 26 11 08 20 994
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:44 PM
bookmark
Andhra Prasesh | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 26 अगस्त 2023 | National News
Andhra Prasesh News : इंसान का इंसान के साथ धोखेबाजी का तो कई मामला आपने सुना या देखा होगा। लेकर ऐसा पहली बार हुआ होगा जब इंसान की भगवान के साथ धोखेबाजी का मामला सामने आया है। ये हैरान करने वाला मामला सामने आया है, आंध्र प्रदेश से जहां एक शख्स ने भगवान की दान पेटी में 100 करोड़ का चेक डाल। लेकिन उसे शख्स की बैंक अकाउंट डिटेल ने सबको हैरानी में डाल दिया।

आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला -

दरअसल आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर, सिम्हाचलम (Shri Varahlakshmi Narasimha Swami Temple, Simhachalam) की दान पेटी में एक भक्त ने 100 करोड़ का चेक डाला। मंदिर प्रशासन को ये चेक गुरुवार को दान पेटी में जमा अमाउंट की काउंटिंग के दौरान मिला। पहले तो जब मंदिर प्रशासन ने इतने बड़े रकम की चेक देखी तो सब हैरान रह गए।

Andhra Prasesh News in Hindi -

बाद में इस चेक को ध्यान से देखा गया तो इस चेक में ना तो कोई तारीख लिखी थी, साथ ही चेक में लिखी गई रकम में भी उलट फेर थी। चेक पर लिखे गए बैंक अकाउंट के जरिए जब मंदिर प्रशासन ने बैंक से चेक जमा करने वाले शख्स के बारे में जानकारी जुटाना का प्रयास किया, तब जो डिटेल सामने आई उसे सभी के होश। दरअसल अकाउंट नंबर के जरिए जब बैंक ने दान करने वाले सेक्स की अकाउंट डिटेल निकाल तो यह सामने आया कि मंदिर में 100 करोड रुपए का चेक दान करने वाले शख्स के अकाउंट में मात्र 17 रुपए थे।

Big News : लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगी आग, 10 यात्रियों की मौत

ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube
अगली खबर पढ़ें

Delhi NCR Lockdown : नोएडा, दिल्ली NCR में 3 दिन का लॉकडाउन, जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी

06a 3
Delhi NCR Lockdown
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:36 AM
bookmark

Delhi NCR Lockdown : नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली और NCR वालों के लिए सितंबर माह के तीन दिन भारी कटने वाले हैं। इन ​तीन दिनों तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग जहां इधर से उधर नहीं जा सकेंगे, वहीं इस दौरान स्कूल कालेजों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में तीन दिन का लॉकडाउन रहने वाला है। इस तीन दिन के लॉकडाउन को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

Delhi NCR Lockdown

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन G-20 के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 8 से 11 सितंबर 2023 तक दिल्ली की कौन सी सड़कों पर ट्रेफिक पूरी तरह से बंद रहेगा और कौन सी सड़क पर वाहन लेकर निकल सकते हैं। यह भी साफ कर दिया गया है कि जरूरी सेवाओं पर कोई रोक नहीं होगी और मेडिकल इमरजेंसी वाले वाहनों पर पूरी दिल्ली में किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी। सबसे अधिक प्रतिबंध नई दिल्ली जिले के लिए हैं, जहां प्रगति मैदान में G-20 सम्मलेन होने जा रहा है।

3 दिन के लिए लागू किए गए ये नियम

1. दूसरे राज्यों में गंतव्य वाले वाहनों को ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे या अन्य वैकल्पिक रूट पर डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे वाहनों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी।

2. मालवाहक वाहनों (ट्रक या छोटे वाहन) को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी। हालांकि, दूध, सब्जी, फल, मेडिकल सप्लाई वाले वाहनों को छूट रहेगी।

3. दूसरे राज्यों से आ रही बसों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ऐसी सभी बसों को रिंग रोड पर ही रुकना होगा, इसके आगे जाने की परमिशन नहीं होगी।

4. दिल्ली में पहले से मौजूद बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी। इन बसों को दिल्ली से बाहर जाने की परमिशन होगी।

5. दिल्ली में पहले से मौजूद सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों और बसों सहित सामान्य यातायात को रिंग रोड और रिंग रोड से परे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर अनुमति दी जाएगी।

6. टैक्सियों को नई दिल्ली जिले के बाहर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति होगी। साथ ही नई दिल्ली जिले के अंदर स्थित होटलों में बुकिंग वाले लोगों को ले जाने वाली टैक्सियों को नई दिल्ली जिले के अंदर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति होगी।

7. दिल्ली एयरपोर्ट, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों तक यात्रियों की आवाजाही की परमिशन होगी। हालांकि एडवाइजरी में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सुझाए गए मार्गों को चुनें और पर्याप्त समय लेकर घर से निकलें।

8. नई दिल्ली जिले में प्रवेश करने वाले यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।

9. दिल्ली के निवासियों और अधिकृत वाहनों को नई दिल्ली जिले के भीतर आने-जाने की अनुमति होगी। नई दिल्ली जिले में होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउसकीपिंग, खानपान, आदि से जुड़े वाहनों को सत्यापन के बाद अनुमति दी जाएगी। ऐसे सभी लोगों को अपनी पहचान साबित करने के लिए दस्तावेज ले जाने होंगे।

10. मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर सामान्य यातायात को रजोकरी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अलावा, इस यातायात को अनिवार्य रूप से NH-48 से राव तुला राम मार्ग - ओलोफ पाल्मे मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। NH-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।

11. सभी प्रकार के माल वाहन, कमर्शियल वाहन, स्थानीय सिटी बसें जैसे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बसें और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) बसें और अंतरराज्यीय बसों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर चलने की अनुमति नहीं दी जाएंगी।

Delhi NCR Lockdown

12. नई दिल्ली जिले के संपूर्ण क्षेत्र को 8 सितंबर की सुबह 5 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक 'नियंत्रित क्षेत्र-I' माना जाएगा।

13. रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे क्षेत्र को 'विनियमित क्षेत्र' (रेगुलेटेड जोन) माना जाएगा। केवल वहां के वास्तविक निवासियों, अधिकृत वाहनों, आपातकालीन वाहनों और हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाले यात्रियों के वाहनों को रिंग रोड से आगे नई दिल्ली जिले की ओर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति होगी।

14. एडवाइजरी में बताया गया है कि 10 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की दोपहर दो बजे तक निम्नलिखित सड़कों और जंक्शनों को 'नियंत्रित क्षेत्र- II' माना जाएगा-

डब्ल्यू-प्वाइंट, ए-प्वाइंट, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (राजघाट से गुरु नानक चौक तक), चमन लाल मार्ग (गुरु नानक चौक से तुर्कमान गेट), आसफ अली रोड

(तुर्कमान गेट से बीएसजेड मार्ग तक), महाराजा रणजीत सिंह मार्ग (बाराखंबा-टॉल्स्टॉय क्रॉसिंग से चमन लाल मार्ग पर गुरु नानक चौक तक), महात्मा गांधी मार्ग (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे टी-प्वाइंट से कश्मीरी गेट तक), आईपी फ्लाईओवर, शांति वन चौक, हनुमान सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सलीमगढ़ बाईपास।

15. एडवाइजरी के मुताबिक, 10 सितंबर की सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक नियंत्रित क्षेत्र-II में यातायात नियमों के चलते निम्नलिखित स्थानों तक पहुंच प्रतिबंधित रहेगी-

• अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

• श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) रोड की ओर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

• गीता कॉलोनी की ओर से शांति वन चौक

• विकास मार्ग की ओर से आईटीओ

• जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग की ओर से राजघाट चौक

• मिंटो रोड की ओर से गुरु नानक चौक

मेडिकल इमरजेंसी वाहनों के लिए क्या नियम ?

एडवाइजरी में बताया गया है कि इन तीन दिनों के लिए एक समर्पित एम्बुलेंस सहायता नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा। संपर्क करने के लिए 6828400604/112 (ईआरएसएस) नंबर जारी किया गया है। सभी अस्पतालों के लिए आपातकालीन वाहन सहायता दल तैनात किए जाएंगे।

दिल्ली पुलिस की सलाह

एडवाइजरी में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि 'नियंत्रित क्षेत्र' और 'विनियमित क्षेत्र' (रेगुलेटेड जोन) में आने वाले स्थानों की यात्रा से बचें। हालांकि यदि यात्रा को टाला नहीं जा सकता है तो निम्नलिखित मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है-

उत्तर-दक्षिण गलियारा

• रिंग रोड आश्रम चौक सराय काले खां - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे नोएडा लिंक रोड - पुस्ता रोड - युधिष्ठिर सेतु - आईएसबीटी कश्मीरी गेट - रिंग रोड मजनू का टीला।

• एम्स चौक से रिंग रोड धौला कुआं - रिंग रोड बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर राजौरी गार्डन जंक्शन - रिंग रोड - पंजाबी बाग जंक्शन - रिंग रोड - आजाद पुर चौक

Delhi NCR Lockdown - पूर्व-पश्चिम गलियारा

• सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से - रिंग रोड -आश्रम चौक - मूलचंद अंडरपास - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं-रिंग रोड - बराड़ स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर

• युधिष्ठिर सेतु से - रिंग रोड - चंदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आजाद पुर चौक-रिंग रोड - लाला जगत नारायण मार्ग (Delhi NCR Lockdown)

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के CEO को अपने बीच पाकर खुश हुए फौजी

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Chandrayaan-3 की सफलता के बाद अब सूरज पर जाने की तैयारी, जानें क्या है ISRO का Solar Mission

Picsart 23 08 25 10 33 20 342
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:17 AM
bookmark
ISRO Solar Mission | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 25 अगस्त 2023 | National News
ISRO Solar Mission -भारतीय अंतरिक्ष रिसर्च संस्थान (ISRO) का का Chandrayaan -3 विक्रम लैंडर सफलतापूर्वक 23 अगस्त 2023 को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड कर चुका है, जो पूरे देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है। चांद पर कदम रखने के बाद देश के वैज्ञानिकों द्वारा सूरज पर जाने की तैयारी हो रही है। इसरो की तरफ से अब सूर्य का अध्ययन करने के लिए एक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया जाने वाला है, जो सूर्य,इसकी जलवायु, सौर तूफान, कोरोनल मास इजेक्शन, सौर धधक इत्यादि का अध्ययन करेगा।

जानें ISRO के पहले सोलर मिशन के बारे में -

Chandrayaan-3 की सफलता के बाद अब इसरो अपने सोलर मिशन की तैयारी में जुट गया है। भारत द्वारा सूर्य के अध्ययन के लिए भेजे जाने वाले पहले अंतरिक्ष मिशन का नाम 'Aditya L-1' है। इस अंतरिक्ष यान में सात अलग तरह के वैज्ञानिक पेलोड्स होंगे जो सूर्य के अलग-अलग क्षेत्र का अध्ययन करेंगे। वैज्ञानिकों के मुताबिक अंतरिक्ष यान 'Aditya L-1' को पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर, पृथ्वी और सूर्य के बीच हॉलो ऑर्बिट और ला अर्थ आर्बिट में स्थापित किया जाएगा, जहां से सूर्य की हलचल का अध्ययन किया जा सकेगा। यह अंतरिक्ष यान पूरे 5 साल तक सूर्य का अध्ययन करेगा।

ISRO Solar Mission

अंतरिक्ष यान में लगे 7 पेलोड्स सूर्य के फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सबसे बाहरी परत कोरोना या किरीट का अध्ययन करेगी। इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पार्टिकल्स और मैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें लगे पेलोड्स की मदद से सूर्य की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी, जिससे सूर्य के आसपास मौजूद पार्टिकल और उनके बारे में जानकारियां जुटा जा सकेगी। 'Aditya L-1' अंतरिक्ष यान के जरिए सूर्य पर होने वाली गतिविधियों का 24 घंटे अध्ययन किया जा सकेगा।

कब होगी सोलर मिशन की लॉन्चिंग -

उम्मीद जताई जा रही है कि इसरो की तरफ से जल्द ही 'Aditya L-1'की लांचिंग की घोषणा की जा सकती है। आदित्य L1 मिशन आउटरीच कमेटी के सह अध्यक्ष प्रोफेसर दीपांकर बनर्जी के मुताबिक आदित्य L1 मिशन के जरिए भारत अंतरिक्ष में लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है। खबरों की माने तो यह उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर माह के पहले सप्ताह में पहला सोलर मिशन लॉन्च किया जा सकता है। अंतरिक्ष उपकरण तैयार हो चुका है। प्रारंभिक कंपन प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के एकीकरण का कार्य अंतिम चरण पर है। जानकारी के लिए आपको बता दे इसरो की इस परियोजना पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब एक दशक से कार्य चल रहा है। अब चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो के इस मिशन की राह और भी आसान हो गई है।

अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, जानें CHANDRAYAAN 3 की सॉफ्ट लैंडिंग पर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन

ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube