इन राशियों पर लगेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैया, रहें संभलकर

मित्रों, वर्ष 2021 अब समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है। वर्ष 2020 की भांति यह साल भी लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहा। पूरे वर्ष कोरोना (Corona) की मार देशवासियों को झेलनी पड़ी। लॉकडाउन के कारण लोगों के कारोबार और जिंदगी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। अब वर्ष 2022 के आगमन में केवल डेढ़ माह का वक्त ही शेष रह गया है। ऐसे में यदि हम नवग्रह में शामिल प्रमुख ग्रह शनिदेव (Shanidev) और उनकी साढ़ेसाती (Shani Sade Sati) और ढैया (Dhaiya) की बात करें तो शनिदेव की साढ़ेसाती और ढैया जहां कुछ राशियों से समाप्त होगी, वहीं कुछ राशियों पर साढ़ेसाती और ढैया शुरु होगी।
- वर्ष 2022 में मीन पर साढ़ेसाती प्रारंभ होगी, जबकि कर्क और वृश्चिक पर शनि की ढैया प्रारंभ होगी।
- वर्ष 2022 में धनु से साढ़ेसाथी हटेगी और तुला एवं मिथुन वालों को शनि की ढैया से मुक्ति मिलेगी।
वर्तमान में शनि ग्रह के मकर राशि में रहने के कारण वर्ष 2021 में धनु, मकर और कुंभ इन तीन राशियों पर साल 2021 में शनि की साढ़ेसाती चल रही है जबकि मिथुन और तुला पर ढैया चल रही है।
29 अप्रैल 2022 को शनि मकर से निकलकर जब कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे तब मीन, कुंभ और मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती तथा कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया लगेगी। यानि वर्ष 2022 में मीन, कुंभ और मकर को साढ़े साती रहेगी जबकि कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया लगेगी।
29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में गोचर करेंगे। जिससे सिंह और धनु राशि वालों पर शनि ढैया शुरू होगी। इस दौरान कुंभ, मेष और मीन राशि वालों पर शनि ढैया रहेगी। मकर राशि वाले शनि ढैया से मुक्ति पा जाएंगे।
वर्तमान में शनि ग्रह के मकर राशि में रहने के कारण वर्ष 2021 में धनु, मकर और कुंभ इन तीन राशियों पर साल 2021 में शनि की साढ़ेसाती चल रही है जबकि मिथुन और तुला पर ढैया चल रही है। 29 अप्रैल 2022 को इन्हें ढैया से मुक्ति मिलेगी। 17 जनवरी 2023 से शनि के मार्गी होने पर तुला और मिथुन राशि से पूरी तरह ढैया का प्रभाव खत्म हो जाएगा। तुला राशि पर शनि की ढैया 24 जनवरी 2020 से चल रही है।
शनि ग्रह अगले वर्ष 29 अप्रैल 2022 को मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आ जाएंगे, तब धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से राहत मिलेगी, परंतु 12 जुलाई 2022 को शनि वक्री होकर फिर से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद तब 17 जनवरी 2023 को धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी और मिथुन राशि वालों को ढैया से मुक्ति मिलेगी।
मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 26 जनवरी 2017 से शुरू हुई थी। यह 29 मार्च 2025 को समाप्त होगी। कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी। इससे मुक्ति 3 जून 2027 को मिलेगी, परंतु शनि की महादशा से कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि के मार्गी होने पर छुटकारा मिलेगा, यानि कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि की साढ़ेसाती से निजात मिलेगी।
यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी
मित्रों, वर्ष 2021 अब समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है। वर्ष 2020 की भांति यह साल भी लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहा। पूरे वर्ष कोरोना (Corona) की मार देशवासियों को झेलनी पड़ी। लॉकडाउन के कारण लोगों के कारोबार और जिंदगी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। अब वर्ष 2022 के आगमन में केवल डेढ़ माह का वक्त ही शेष रह गया है। ऐसे में यदि हम नवग्रह में शामिल प्रमुख ग्रह शनिदेव (Shanidev) और उनकी साढ़ेसाती (Shani Sade Sati) और ढैया (Dhaiya) की बात करें तो शनिदेव की साढ़ेसाती और ढैया जहां कुछ राशियों से समाप्त होगी, वहीं कुछ राशियों पर साढ़ेसाती और ढैया शुरु होगी।
- वर्ष 2022 में मीन पर साढ़ेसाती प्रारंभ होगी, जबकि कर्क और वृश्चिक पर शनि की ढैया प्रारंभ होगी।
- वर्ष 2022 में धनु से साढ़ेसाथी हटेगी और तुला एवं मिथुन वालों को शनि की ढैया से मुक्ति मिलेगी।
वर्तमान में शनि ग्रह के मकर राशि में रहने के कारण वर्ष 2021 में धनु, मकर और कुंभ इन तीन राशियों पर साल 2021 में शनि की साढ़ेसाती चल रही है जबकि मिथुन और तुला पर ढैया चल रही है।
29 अप्रैल 2022 को शनि मकर से निकलकर जब कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे तब मीन, कुंभ और मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती तथा कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया लगेगी। यानि वर्ष 2022 में मीन, कुंभ और मकर को साढ़े साती रहेगी जबकि कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया लगेगी।
29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में गोचर करेंगे। जिससे सिंह और धनु राशि वालों पर शनि ढैया शुरू होगी। इस दौरान कुंभ, मेष और मीन राशि वालों पर शनि ढैया रहेगी। मकर राशि वाले शनि ढैया से मुक्ति पा जाएंगे।
वर्तमान में शनि ग्रह के मकर राशि में रहने के कारण वर्ष 2021 में धनु, मकर और कुंभ इन तीन राशियों पर साल 2021 में शनि की साढ़ेसाती चल रही है जबकि मिथुन और तुला पर ढैया चल रही है। 29 अप्रैल 2022 को इन्हें ढैया से मुक्ति मिलेगी। 17 जनवरी 2023 से शनि के मार्गी होने पर तुला और मिथुन राशि से पूरी तरह ढैया का प्रभाव खत्म हो जाएगा। तुला राशि पर शनि की ढैया 24 जनवरी 2020 से चल रही है।
शनि ग्रह अगले वर्ष 29 अप्रैल 2022 को मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आ जाएंगे, तब धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से राहत मिलेगी, परंतु 12 जुलाई 2022 को शनि वक्री होकर फिर से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद तब 17 जनवरी 2023 को धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी और मिथुन राशि वालों को ढैया से मुक्ति मिलेगी।
मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 26 जनवरी 2017 से शुरू हुई थी। यह 29 मार्च 2025 को समाप्त होगी। कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी। इससे मुक्ति 3 जून 2027 को मिलेगी, परंतु शनि की महादशा से कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि के मार्गी होने पर छुटकारा मिलेगा, यानि कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि की साढ़ेसाती से निजात मिलेगी।
यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी







