Corona Update: 24 घंटे में 20,044 नए केस, 56 लोगों ने जान गंवाई

Picsart 22 06 06 10 48 11 330
Corona Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:04 PM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण ने गति पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,044 नए मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण के कारण 56 लोगों की मौत हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,30,071 हो गई। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,760 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,25,660 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,760 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,687 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.80 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.40 प्रतिशत हो गई है। देश में अब तक कुल 4,30,63,651 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 199.71 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। संक्रमण से जिल 56 लोगों की मौत हुई है उनमें से 27 केरल से, 10 महाराष्ट्र से, पांच पश्चिम बंगाल से, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से दो-दो और असम, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु और उत्तराखंड से एक-एक मरीज हैं।
अगली खबर पढ़ें

Gujarat Riot Case : सरकार गिराने के लिए अहमद पटेल ने तीस्ता को दिए थे 30 लाख

14139867265868 1616706729
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jul 2022 05:14 PM
bookmark
Gujarat Riot Case : गुजरात दंगा केस(Gujarat Riot Case) में जेल में बंद तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर गुजरात एसआईटी ने बड़ा दावा किया है। अहमदाबाद सेशन कोर्ट मे एसआईटी ने अपने एफिडेविट में कहा कि तीस्ता को 2002 में गुजरात सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस से फंड मिला था। एसआईटी ने अपने एफिडेविट में यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल के कहने पर सीतलवाड़ को एक बार 5 लाख रुपये और एक बार 25 लाख रुपये दिए गए थे। कोर्ट में तीस्ता की तरफ से पेश जमानत याचिका का विरोध करते हुए एसआईटी ने यह बात कही। इधर, कांग्रेस ने इन आरोप को सिरे खारिज कर दिया है। वहीं, अहमद पटेल की बेटी ने पलटवार करते हुए पूछा कि मेरे पिता के जीवित रहते कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि विपक्ष को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

J&K Board Result: जम्मू-कश्मीर बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट घोषित, टॉपर बनी रीतिका शर्मा

Download 13
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:50 PM
bookmark
Srinagar : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने इस साल की जम्मू-कश्मीर बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है, वो लोग आधिकारिक बेवसाइट www.jkbose.nic.in  और www.indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि इस बार के रिजल्ट में बेटियों ने जम्मू-कश्मीर का मान बढ़ाया है। उधमपुर की बेटी रीतिका शर्मा ने सबसे ज्यादा 500 में 499 नंबर हासिल किए हैं। उधमपुर जिले के सुदूर गांव में रीतिका शर्मा ने राज्य बोर्ड परीक्षा में 99.8 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण किया है। रीतिका शर्मा ने कहा कि 10वीं का रिजल्ट आया, जिसमें मैने 500 में से 499 नंबर प्राप्त किया। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता भी बहुत खुश हैं। मैं सब से यही कहना चाहूंगी कि हमें पढ़ाई को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए। हमको साल की शुरूआत से ही पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि केवल परीक्षा से पहले पढ़ने से हम केवल परीक्षा पास होने जितना नंबर ही ला सकते हैं। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का आयोजन 29 मार्च से 16 अप्रैल 2022 तक आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में 53,628 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिनमें से 43,123 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में 30,011 छात्र और 23,617 छात्राएं शामिल हैं।