MCD Election : भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी को बना दिया कचरे का ढेर:मनीष

Manaisa 0 sixteen nine
MCD Election : 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Dec 2022 06:54 PM
bookmark
MCD Election : नयी दिल्ली। जैसे—जैसे मतदान की तिथि पास आते जा रही है एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में आरोप—प्रत्यारोप बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में निगम चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राष्ट्रीय राजधानी को 'कचरे का ढेर' बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी (आप) को ही चुनेंगे। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के तहत चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी। सिसोदिया ने कहा, भाजपा एमसीडी में 15 साल तक सत्ता में रही और उसने दिल्ली को कूड़े का ढेर तथा आवारा पशुओं की राजधानी बना दिया है। इस बार दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोग एमसीडी के लिए अरविंद केजरीवाल को चुनेंगे।
अगली खबर पढ़ें

Mainpuri By poll शिवपाल का समाजवाद है जिसकी लाठी, उसकी भैंस : योगी

21 1
Mainpuri By poll
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Dec 2022 01:47 AM
bookmark
Mainpuri By poll: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके परिवार को निशाना बनाते हुए उनके समाजवाद की नई परिभाषा बताई। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मैनपुरी उप चुनाव के दौरान आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

Mainpuri By poll

अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा​ कि 'शिवपाल का समाजवाद है जिसकी लाठी, उसकी भैंस।' योगी ने कहा कि ' (सपा महासचिव) प्रो. रामगोपाल यादव का समाजवाद पूंजीवाद में बदल गया। सब धऱती गोपाल की। नोएडा से लेकर फिरोजाबाद तक जो भी धरती दिखाई देती थी, सपा सरकार में उन्होंने एवं शागिर्दों ने हथियाने में कोताही नहीं की जबकि अखिलेश जी का समाजवाद अवसरवादी है।' सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से उनके प्रतिनिधित्व वाली मैनपुरी संसदीय सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यह (सपा) जेपी व लोहिया का समाजवाद नहीं है। चाचा शिवपाल लोहिया के बारे में लिखते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं कि क्या लिख रहे हैं। समाजवाद के अलग-अलग ब्रांड एक खानदान में दिख जाते हैं।' योगी का कहना था कि उन्हें लगता है कि समाजवादी नाम रखना भी जनता को भ्रम में रखने जैसा है क्योंकि इन्होंने सिर्फ अपने परिवार का विकास किया, यदि कोई गरीब उभरने का प्रयास किया तो उसके साथ क्या हुआ, सभी जानते हैं। योगी ने दावा किया कि सपा हर उपचुनाव में डिंपल जी को हारने के लिए आगे करती है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र को समाजवाद नहीं, रामराज्य चाहिए, जहां बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ हर नौजवान, गरीब, किसान, बहन-बेटियों को मिले। भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य का मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से मुकाबला है। डिंपल के उम्मीदवार बनाये जाने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव सभी मतभेद भुलाकर चौथी बार एक साथ आकर परिवार की एकजुटता और डिंपल यादव की जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। योगी ने यादव परिवार के झगड़े की ओर संकेत करते हुए कहा कि 'शिवपाल के साथ क्या हुआ, सब जानते हैं। पिछली बार जसवंतनगर (शिवपाल जिस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं) नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के नाते मिल गई, अगली बार वह भी नहीं मिलने वाली।' उल्लेखनीय है कि डिंपल यादव 2019 में सुब्रत पाठक से कन्नौज में और 2009 में राज बब्बर से फिरोजाबाद में लोकसभा का चुनाव हार चुकी हैं। योगी ने अखिलेश यादव के प्रतिनिधित्व वाले विधानसभा क्षेत्र करहल का जिक्र करते हुए कहा कि आठ महीने में करहल वालों ने दूसरी बार विधायक का दर्शन नहीं किया जबकि हमारे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल जनता के लिए वहां 27 बार गए। बघेल 2022 के विधानसभा चुनाव में करहल में बतौर भाजपा उम्मीदवार अखिलेश यादव से पराजित हो गये थे।

Gujarat election अंग्रेजों के साथ काम करने से कांग्रेस में गुलामी की मानसिकता आ गई : मोदी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Gujarat election अंग्रेजों के साथ काम करने से कांग्रेस में गुलामी की मानसिकता आ गई : मोदी

Modi 1
PM Modi (File Photo)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:52 PM
bookmark
Gujarat election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पर सरदार वल्लभभाई पटेल को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि आजादी से पहले अंग्रेजों के साथ काम करने के बाद उस पार्टी में "गुलामी की मानसिकता" आ गई।

Gujarat election 2022

प्रघानमंत्री मोदी गुजरात के आणंद जिले के सोजित्रा कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे जहां राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होना है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस को सिर्फ सरदार पटेल से ही नहीं, बल्कि भारत की एकता से भी परेशानी है, क्योंकि उनकी राजनीति ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर आधारित है जबकि पटेल सब को एकजुट करने में विश्वास करते थे। इस भारी अंतर के कारण कांग्रेस ने सरदार पटेल को कभी अपना नहीं माना।’’ मोदी ने कहा कि एक समुदाय, जाति या धर्म को दूसरे के खिलाफ भड़काने की कांग्रेस की 'नीति' ने गुजरात को कमजोर बना दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस के लोगों ने कई वर्षों तक अंग्रेजों के साथ (आजादी से पहले) काम किया था। इसके फलस्वरूप पार्टी में अंग्रेजों की सभी बुरी आदतें आ गईं जैसे कि ‘बांटो और राज करो’ की नीति और गुलामी की मानसिकता।" मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल के नेता नर्मदा जिले में पटेल की प्रतिमा और स्मारक ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर जाने से बचते हैं। उन्होंने कहा, "मोदी ने मूर्ति बनवाई है, सिर्फ इसलिए पटेल आपके लिए अछूत हो गए? मुझे भरोसा है कि आणंद जिले के लोग सरदार पटेल का अपमान करने के लिए कांग्रेस को दंडित करेंगे।’’

Kolkata News: नफरती भाषण देने पर अभिनेता परेश रावल के खिलाफ पुलिस में शिकायत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।