Wrestlers Protest Ended : बृजभूषण के फ्रंट फूट पर खेलने से निपटा दंगल

18 13
Wrestlers Protest Ended
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:03 PM
bookmark

Wrestlers Protest Ended :  नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के फ्रंट फूट पर खेलने से आखिरकार दंगल निपट गया। प्रेस कांफ्रेंस में अपने पद से त्याग पत्र न देने की बात न कहना और उसके बाद सरकार द्वारा निगरनी स​मिति का गठन किए जाने की बात पहलवानों ने मान ली और अपना धरना समाप्त कर दिया।

Wrestlers Protest Ended

जानकारों की बात माने तो बृजभूषण शरण यदि अपने पद से त्यागपत्र दे देते तो वह और अधिक घिर सकते थे, लेकिन उनके द्वारा अपनी बात पर अड़े रहना और यही कहना कि वह निर्वाचित अध्यक्ष अध्यक्ष हैं, किसी को भी उन्हें उनके पद से हटाने का अधिकार नहीं है, पहवानों के दंगल खत्म होने की वजह बनी। आपको बता दें कि बृजभूषण सिंह ने कहा था कि यदि वह जुबान खोलेंगे तो सुनामी आ जाएगी, उनके इस कथन में कुछ न कुछ तो गहरा राज ​छिपा है। उनके चुप रहने से वह और अधिक घिर सकते थे और पहवानों के इस आंदोलन की पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से अगुवाई करने वाले लोगों को बल मिल सकता था, लेकिन अपनी बात पर अडे रहने के कारण ही सरकार को निगरानी समिति के गठन कर निर्णय लेना पड़ा। निगरानी समिति के गठन और जांच की बात को पहलवानों ने स्वीकार करते हुए अपना धरना प्रदर्शन भी समाप्त कर दिया है।

आपको बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहा पहलवानों का प्रदर्शन खत्म हो गया है। खेल मंत्री और पहलवानों के बीच कल देर रात तक बैठक हुई। जिसके बाद पहलवानों ने अपना प्रदर्शन खत्म करने का एलान किया। इसके साथ ही एक कमेटी की घोषणा की गई है जो 4 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब कुश्ती संघ का काम भी कमेटी देखेगी।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मैराथन बैठक के बाद कहा कि एक निगरानी समिति बनाने का फैसला किया गया है जिसके सदस्यों के नामों की घोषणा आज ही की जाएगी। यह समिति चार सप्ताह में जांच पूरी करेगी। समिति डब्ल्यूएफआई और इसके अध्यक्ष के खिलाफ वित्तीय या यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों की गंभीरता से जांच करेगी।

Mauni Amavasya 2023: आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए आज करें ये उपाय

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

#WFI Controversy पहलवान दिल्ली में दे रहे हैं धरना, यूपी के गोंडा में चल रहा है खेला

Net 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jan 2023 11:53 PM
bookmark
Gonda News : गोंडा। देश की राजधानी दिल्ली  (Delhi) में जहां एक तरफ देश के नामचीन पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वहीं संघ के अध्यक्ष व भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) मजे से उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले के नंदनी नगर (Nandani Nagar)  में कुश्ती की नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता करा रहे हैं।

Gonda News

देश के खेल जगत में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। देश को ओलंपिक व कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल दिलाने वाले नामचीन पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले तीन दिनों से धरना दे रहे हैं। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।

Gonda News

वहीं संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह गोंडा के नंदनी नगर (Nandani Nagar) स्थित कुश्ती स्टेडियम में कुश्ती की नेशनल की चैंपियनशिप की प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई प्रदेशों के खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं। खिलाडिय़ों के लिए बड़े स्तर पर खाने-पीने के इंतजाम किए गए हैं। वहीं आस-पास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में प्रतियोगिता को देखने पहुंच रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) लगातार कह रहे हैं कि उनके खिलाफ जातीय विशेष के लोग साजिश रच रहे हैं। इस लड़ाई को अब ठाकुर बनाम जाट (Thakur vs jat ) बिरादरी की लड़ाई का रूप भी दिया जाने लगा है। पहलवानों के पक्ष में फोगाट खाप (Phogat Khap) खड़ी हुई है। वहीं बृजभूषण शरण सिंह भी दावा कर रहे हैं कि उनके समर्थन में भी हरियाणा के 300 से ज्यादा पहलवान व खिलाड़ी हैं। संघ के अध्यक्ष और नामचीन पहलवानों के बीच चल रही इस नूरा-कुश्ती ने भारतीय खेल जगत (Indian sports world ) में भूचाल ला दिया है।

NATIONAL POLITICS : संसद को नोटिस बोर्ड, रबर स्टैम्प में बदल दिया है सरकार ने : शशि थरूर

अगली खबर पढ़ें

Wrestlers Protest Against WFI : कुर्सी छोड़ो बृजभूषण, कि आ रहे हैं पहलवान !

24 12
Wrestlers Protest Against WFI
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jan 2023 11:17 PM
bookmark

Wrestlers Protest Against WFI : देश के ओलंपिक पदक विजेता, नामी-गिरामी पहलवान 3 दिन से धरने पर बैठे हैं। उनकी एक ही मांग है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण अपना इस्तीफा दें और कुश्ती संघ को भंग किया जाए। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक से गुहार लगा ली। 3 दिन से सड़क पर बैठे हुए हैं, खेलमंत्री से कई दौर की वार्ता भी हो गई लेकिन अभी तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Wrestlers Protest Against WFI

यौन शोषण से लेकर खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए तमाम गंभीर आरोपों के बाद भी बृजभूषण शरण अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है, उल्टा बृजभूषण शरण का कहना है कि उनके खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है। आखिर ऐसी क्या बात है कि देश के नामचीन ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों के इतने विरोध और शिकायतों के बाद भी बृजभूषण शरण की कुर्सी अब तक सलामत है।

उधर, बृजभूषण शरण दावा कर रहे हैं कि मेरे साथ भी कई खिलाड़ी हैं। आज वह भी अपना पक्ष बताने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन न जाने क्यों उन्होंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं की।

इससे पहले भी बृजभूषण शरण का विवादों से गहरा नाता रहा है। पहलवानों को अपनी इस लड़ाई में तमाम लोगों से समर्थन भी मिल रहा है लगातार पहलवानों के समर्थन में नेता खिलाड़ी और दूसरे सेलिब्रिटी ट्वीट कर रहे हैं खिलाड़ियों ने कहा है कि उनके पास बृजभूषण शरण पर लगाए गए आरोपों से जुड़े सबूत भी हैं, कई खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण हुआ है ।इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी बृजभूषण शरण की कुर्सी कैसे बरकरार है यही बड़ा सवाल है।

उधर खेल मंत्रालय और सरकार का कहना है कि क्योंकि बृजभूषण इस संस्था में चुने गए हैं, उन्हें बर्खास्त करने का अधिकार सरकार के पास भी नहीं है। अब देखना होगा कि खेल मंत्रालय इस विवाद को कैसे सुलझाएगा, क्योंकि बृजभूषण के इस्तीफे से कम में यह खिलाड़ी भी मानने वाले नहीं हैं। इस दंगल के फाइनल में खिलाड़ी बृजभूषण पर धोबी पाट लगाते हैं या फिर बृजभूषण ही अपना खेल दिखाते हैं ,यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल तो दोनों पक्ष अड़े हुए हैं और मामले का कोई हल दिखाई नहीं दे रहा।

#WrestlersProtestAgainstWFI #WrestlersProtest #WFI #Wrestlers #BrijBushansharansingh #WrestlerProtest #WFIControversy News uploaded from Noida