Accident : एंबुलेंस मिनी ट्रक में घुसी, हादसे में 7 की मौत

Photo 2 9
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 May 2022 05:55 PM
bookmark
Barelley : बरेली (एजेंसी)। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर आज सुबह बरेली में बड़ा हादसा हो गया। एंबुलेंस व मिनी ट्रक की भिडंत से सात लोगों की मौत हो गई। घटना में चालक के अतिरिक्त एक ही परिवार के छह लोग थे। सभी एम्बुलेंस में सवार थे। घटना तब हुई जब एंंबुलेंस पीलीभीत के मरीज को लेकर दिल्ली से आ रही थी। हादसे की वजह जहां चालक को नींद आना बताई जा रही है, जिससे वह डिवाइडर से टकराने के बाद मिनी ट्रक में घुस गया। घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए शोक प्रकट करते हुए घायलों के समुचित उपचार कराए जाने के दिशा निर्देश दिए। बरेली के भोजीपुरा स्थित राममूर्ति अस्पताल से पीलीभीत के मरीज को लेकर यह एंबुलेंस सुबह दिल्ली के लिए निकली थी। जैसे ही एंबुलेंस चालक लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे के संखा पुल पर पहुंची तभी एंबुलेंस के चालक का संतुलन बिगड़ गया। लोगों के मुताबिक पहले एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई इसके बाद खड़े मिनी ट्रक से जा टकराई। घटना इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही एंबुलेंस में मौजूद चालक सहित मरीजों ने मौंके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी जैसे ही सीओ मीरगंज राजकुमार मिश्रा को मिली वह तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचने पर उन्हें पहले से ही थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मौजूद मिली। जिसके बाद सीओ राजकुमार मिश्रा ने सात लोगों की मौत होने की जानकारी तत्काल एसएसपी सहित अन्य आला अफसरों को दी। जिसके बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सजवाण सहित अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके पूर्व ही घटना में घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका था। आलाअफसरों ने मौके का निरीक्षण कर घटना का अपडेट तत्काल शासन को दिया। शवों की शिनाख्त हो गई है। जिसमें एंबुलेंस का ड्राइवर भोजीपुरा थाना इलाके के रामपुरा गांव निवासी मेहंदी हसन है। बताते है कि सुबह में ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। इसके चलते एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़कर कैंटर में घुस गई। इससे हादसा हो गया। मृतकों में आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी पहाडग़ंज जिला पीलीभीत, खुर्शीद पिता नदीब खां निवासी पहाडग़ंज जिला पीलीभीत, समीरन बेगम पत्नी खुर्शीद निवासी पीलीभीत, समीर बानो आरिफ की बुआ, ड्राइवर मेहंदी खां पुत्र सूबे खां निवासी भोजीपुरा, मोहमद जफऱ पुत्र मोहम्मद अकील निवासी पहाडग़ंज जिला पीलीभीत है। पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी पुलिस को शकील खां पुत्र मजीद खां निवासी पहाडग़ंज जिला पीलीभीत द्वारा दी गई थी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने जाम न लगे इसलिए एक लाइन बंद कर दूसरी लाइन से यातायात निकाला। घटना स्थल पर एडीजी और एसएसपी पहुंच गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। दिल्ली से एंबुलेंस आ रही थी। इसमें (सब मृतक) एक ही परिवार के सदस्य थे, उनमें से एक बीमार था । यह एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में चालक समेत एंबुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई।  शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। - एसएसपी बरेली, रोहित सिंह सजवान
अगली खबर पढ़ें

संत परमहंस दास के Tajmahal में प्रवेश को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

Picsart 22 05 31 11 21 09 694
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:23 AM
bookmark
आगरा/ताजमहल- अयोध्या के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस दास को ताजमहल (Tajmahal) में प्रवेश मिलेगा या नहीं इस मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट यह तय करेगा कि पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस दास ताजमहल के अंदर जा पाएंगे या नहीं। खबरों के मुताबिक इस मामले में 31 मई मंगलवार यानी आज 2:00 बजे के बाद सुनवाई की जानी है। इस मामले की सुनवाई के लिए डिवीजन बेंच के जस्टिस अब्दुल रहमान मसूदी और विक्रम जी चौहान को चुना गया है।

क्या है पूरा मामला -

दरअसल अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस दास व उनके अनुयाई आचार्य महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी ने 10 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ताजमहल (Tajmahal) के अंदर प्रवेश करने की अनुमति हेतु याचिका दायर की थी। दरअसल परमहंस दास (Mahant Paramhans Das) को ताजमहल के अंदर धर्म प्रचार व गेरुआ वस्त्र धारण करने की वजह से प्रवेश करने से रोक दिया गया था। इन्होंने ताजमहल को तेजो महालय बताकर यहां पूजा का ऐलान किया था। 3 मई 2022 को यह अपने 11 शिष्यों के साथ पूजा करने आगरा पहुंचे थे। आगरा में जब यह ताजमहल की तरह रवाना हुए थे तब इन्हें पुलिस फोर्स द्वारा रोक लिया गया था। इसके पहले 26 अप्रैल को भी महंत परमहंस दास आगरा ताजमहल (Tajmahal Agra) गए हुए थे, जब उन्हें किन्ही कारणों से ताजमहल के अंदर प्रवेश नहीं मिला था। उस समय महंत ने यह आरोप लगाया था कि भगवा वस्त्र पहनने की वजह से धर्म विशेष के इशारे पर उन्हें ताजमहल के अंदर प्रवेश नहीं मिला। हालांकि उनके इस आरोप का खंडन करते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने कहा कि सुरक्षा की जांच में महंत से धर्मदंड को लॉकर में रखने का आग्रह किया गया और वापस लौट कर लेने के लिए कहा गया लेकिन महंत ने यह बात स्वीकार नहीं की, और खुद ही वापस लौट गए थे।
Breaking News- नोएडा सेक्टर 7 में लगी भीषण आग, फैक्ट्री में नही थे फायर टेंडर
इसके बाद 10 मई को परमहंस दास द्वारा हाईकोर्ट में ताजमहल के अंदर प्रवेश की अनुमति हेतु याचिका दायर की गई। इनके वकील अभिषेक तिवारी के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट में धर्म दंड और गेरुआ वस्त्र धारण करने के साथ ताजमहल में प्रवेश की अनुमति के लिए याचिका दायर की गई है। इस मामले की सुनवाई 26 मई को होनी थी लेकिन किन्ही कारणों से सुनवाई नहीं हो पाई अब इसके लिए 31 मई की तारीख निर्धारित की गई है। आज इस मामले में सुनवाई होनी है।  
अगली खबर पढ़ें

Agra Double Murder: आगरा में हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड, प्रेमी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

Agra
Agra Double Murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 May 2022 08:09 PM
bookmark

Agra Double Murder: उत्तर प्रदेश के आगरा मे एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ है। इस हत्याकांड में प्रेमी और उसकी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया गया। सीसी टीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस भी पसीना पसीना हो गई, जिसने भी यह सीसी टीवी फुटेज देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। क्योंकि हत्यारे युवक की मौत के बाद भी बेहरमी से मारते रहे।

Agra Double Murder

मामला आगरा के थाना एत्तमाद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर स्थित ब्रह्मपुरी मोहल्ले का है। यहां पर शुक्रवार को वीभत्स तरीके से अंजाम दिए गए दोहरे हत्याकांड के बाद क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते दिनदहाड़े सरेआम युवक शिवम और युवती पूजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घेरबांदी कर दी है। इसी के साथ जांच में शामिल अधिकारियों के अलावा किसी अन्य को घटनास्थल के आसपास जाने की इजाजत नहीं है। इस दौरान हालात बिगड़ने की शंका को लेकर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।

हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच जारी है। जांच के आधार ही अब हत्याकांड के असल कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल, इस डबल मर्डर हत्याकांड को अवैध संबंध और प्रेम प्रसंग के तौर पर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि मृतक शिवम के चांदी का कारीगर है तथा मृतक युवती पूजा उसके पड़ोस की रहने वाली थी। दोनों की सरेआम हत्या के बाद आसपास के लोग डरे हुए हैं। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड टीम की मदद से घटना के मद्देनज़र साक्ष्य जुटाने का प्रयास जारी है।

मामले का सीसी टीवी फुटेज सामने आने के बाद, जिस किसी ने इसे देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। सीसी टीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक आरोपी ने मृतक युवक शिवम पर एक के बाद एक 25 वार किए। उसकी सांसें थमने के बाद भी वह उस पर वार करता रहा। शिवम स्कूटर से आया था। आते ही तीनों ने उसे घेर लिया। घर के बाहर खुद को घिरा देखकर शिवम बाहर की तरफ भागा, आरोपी भी उसके पीछे दौड़े, उस पर पीछे से डंडे मारते हैं। पुलिस के अनुसार फुटेज में दिखता है कि एक आरोपी ने मृतक की गर्दन, पेट और हाथ पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। एक बार में छह से सात वार गर्दन पर करता है, फिर तीन वार करता है। इसके बाद भी थमता नहीं है। चार वार और कर देता है। इसके बाद तीनों आरोपी घर की तरफ जाते हैं। इसी तरह पूजा की जान ले लेते हैं। इस दौरान एक बच्चे सहित छह-सात लोग घरों के बाहर खड़े थे।

भारी पुलिस बल और डॉग स्क्वाड टीम के अलावा मामले की जांच के लिए घटनस्थल पर एडीजी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक सहित शीर्ष पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस द्वारा मामले के हर पहलू पर जांच की जा रही है तथा अधिकारियों द्वारा जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है।