नेता को भारी पड़ा पुलिस से पंगा लेना, मुनादी कर घर पर चस्पा किया जिला बदर का नोटिस

25mzn1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Sep 2021 04:22 PM
bookmark

मुजफ्फरनगर। पुलिस से पंगा लेना एक नेता जी को भारी पड़ गया। दरअसल, जनपद के एक गांव निवासी पूर्व प्रधान ने चरथावल इंस्पेक्टर को धमकी दी थी। जिसके बाद नेताजी को डीएम ने यूपी गुंडा एक्ट के अन्तर्गत 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया। शुक्रवार को चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में मुनादी कराकर नेताजी के मकान पर जिला बदर का नोटिस चस्पा किया गया।

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामू के छुटभैया नेता व पूर्व प्रधान तथा चरथावल इंस्पेक्टर को धमकी देकर प्रकाश में आए लियाकत त्यागी के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही करने में जुटी है। कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर छूटकर बाहर आए नेता पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व प्रधान व चरथावल थाने के हिस्ट्रीशीटर लियाकत त्यागी को जिलाधिकारी द्वारा यूपी गुंडा एक्ट के अंतर्गत 6 माह के लिए जिला बदर किया गया, जिसके तहत एएसपी कृष्ण कुमार के निर्देशन में चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी, हिंडन चौकी इंचार्ज जय प्रकाश भास्कर आदि पुलिस टीम ने गांव में पहुँचकर गांव में मुनादी कराकर व ढोल बजाकर हिस्ट्रीशीटर के मकान पर जिला बदर का नोटिस चस्पा किया।

चरथावल प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर नेता पर गैंगस्टर, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी तथा एचएस समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह ने परिजनों को चेतावनी दी कि जिला बदर की अवधि के दौरान अगर जिला बदर अभियुक्त लियाकत जिले की सीमा में पाया जाता है, तो गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

अगली खबर पढ़ें

मौलाना कलीम : बचाव में आए अंजुमन हिमाएते और आजाद समाज पार्टी, निकाला जुलूस

25sre1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:16 AM
bookmark

saharanpur news : मौलाना कलीम maulana kaleem की रिहाई को लेकर आयोजित अमन यात्रा को सम्बोधित करते हुए मुफ़्ती अताउर्रहमान ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश व देश का माहौल खराब करने के मकसद से न केवल मुस्लिम रहनुमाओं व उलेमाओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर अपनी संकुचित व मुस्लिम मुखालिफ मानसिकता को साबित कर रही है बल्कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए मुस्लिमों को मोहरा भी बना रही है जो अल्पसंख्यक समाज के साथ ही देश के लोकतांत्रिक देश के मूल्यों के भी खिलाफ है। बाद में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसओ को सौंपा।

आज अंजुमन हिमाएते इस्लाम व आज़ाद समाज पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मौलाना कलीम की रिहाई के लिए किए गए अमन एहतिजाज में बोलते हुए अंजुमन के सदर मुफ़्ती अताउर्रहमान ने कहा कि प्रदेश सरकार इक़्तेदार में आने के समय से ही मुस्लिम मुखालिफ कामों में लगी हुई है जिसका जीत जागता सबूत मौलाना कलीम की गिरफ्तारी है जो पूरी तरह से बेकसूर हैं लेकिन एक सोची समझी व देश के साथ ही प्रदेश में मुस्लिम नफरत को बढ़ावा देने की भापजा की साज़िश है। उन्होंने कहा कि मौलाना पर जो आरोप लगाए गए हैं, वें सब झूठे व मनघड़ंत हैं जिनका सच्चाई से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है। सचिव मौलाना खालिद नदवी व मौलाना सर्वर कासमी ने कहा कि भाजपा के दौरे इक़तिदार में जिस तरह से मुस्लिम उलेमाओं को निशाना बनाया जा रहा है वह नाकाबिले बर्दाश्त है जिसका हम कानून के दायरे में रहकर विरोध करना जारी रखेंगे। बाद में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन थानाध्यक्ष फतेहपुर नागर को सौंपा जिसमें मौलाना की जल्द रिहाई। उन पर दर्ज मुकदमों की समाप्ति के अलावा इस मामले में शामिल रहे अधिकारियों की सर्वोच्च न्यायालय के जजों से जांच कराकर कार्येवाही की मांग की गई। आसपा के छुटमलपुर नगराध्यक्ष दानिश गौड़, मौलाना तफ़ज़्ज़ुल, बाबू अरशद, हाजी ज़ुल्फान ने भी विचार रखे।

अगली खबर पढ़ें

मौलाना कलीम मामला : सहारनपुर के नितिन को लखनऊ ले गई एटीएस टीम

MaulanaKaleemSiddiqui FB
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Sep 2021 03:29 PM
bookmark

saharanpur news : सहारनपुर के बालाजी घाट से यूपी एटीएस ATS नितिन पंत को पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई है। नितिन पंत ने मौलाना कलीम पर धर्मांतरण कराने और युवकों का माइंडवाश करने का आरोप लगाया है। अब आतंकवादी निरोधी दस्ता ATS पूछताछ कर मौलाना कलीम सिद्दीकी और देशभर फैले धर्मांतरण कराने वाले नेटवर्क का पता लगाएगी।

विश्व हिंदू अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय सचिव निपुण भारद्वाज ने बताया कि ब्रिज घाट आश्रम पर देर शाम को ATS की टीम आई थी। यूपी एटीएस टीम पहुंची और नितिन को अपने साथ ले गई है। एटीएस की टीम मौलाना कलीम सिद्दीकी और उसके मदरसों को लेकर पूछताछ करेगी। क्योंकि पिछले दो माह से नितिन लगातार धर्मांतरण के मामले में मौलाना कलीम और उसके मदरसों को लेकर बात कर रह है। नितिन ने एक एकाउंटेंट का नाम भी बता रहा है, जो विदेशों से फंडिंग आने के बाद मौलाना कलीम के मदरसों में पहुंचाता था। एटीएस पूछताछ कर सभी जानकारियां हासिल कर कार्रवाई करेगी।

आपको बता दें कि नितिन पंत ने बीते बुधवार देर रात एसपी सिटी राजेश कुमार को एक तहरीर भी दी थी। जिसमें जानमाल की सुरक्षा और मौलाना कलीम सिद्दीकी पर सख्त कार्रवाई करने के साथ अन्य जानकारी भी दी गई थी। नितिन का आरोप है कि उसे एक समुदाय के खिलाफ भड़काया जाता था। उस पर दबाव दिया जाता था कि वह लड़कियों को बहला फुसलाकर उनका धर्मांतरण कराए। जिसका पूरा खर्च हम उठाएंगे।

मूल रुप से नैनीताल निवासी नितिन पंत 2010 में अपने घर से राजस्थान की एक ऑयल कंपनी में नौकरी के लिए निकला था। राजस्थान में उसे दो युवक मिले और मेवात हरियाणा ले जानकर जबरन नितिन से अली हसन बनाया गया। कुछ साल तक वहीं पर कैद रखा। नितिन ने बताया था कि इसके बाद उसे मुजफ्फरनगर के फुलत गांव के मदरसे में रखा गया। नितिन ने बताया कि फुलत में ही उसे मौलाना कलीम सिद्दीकी मिला था। उसने उसे इस्लामिक ज्ञान दिया। रामपुर मनिहारान में भी है एक मदरसा

नितिन पंत का दावा है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी का एक मदरसा सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में भी है। जिसमें उसे दो माह तक रखा गया था। जबकि फुलत के मदरसे में छह माह तक रखा गया था। आरोप है कि यहां पर उसको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। नितिन बड़ी मुश्किल से कुछ हिंदू युवकों की मदद से वहां से निकलकर सहारनपुर पहुंचा था।