RBI के बाद अब HDFC का झटका, महंगा हुआ लोन, बढ़ेगी EMI

Sp
HDFC Bank
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:58 PM
bookmark
HDFC Bank : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर रेपो रेट में कटौती नहीं करने का फैसला लिया, जिससे ग्राहकों को राहत नहीं मिल पाई। इसके विपरीत, देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC) ने अपने ग्राहकों को एक और झटका दिया है।

HDFC बैंक ने MCLR रेट में की बढ़ोतरी

एचडीएफसी बैंक ने कुछ समयावधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05% की बढ़ोतरी की है। ओवरनाइट पीरियड के लिए नई दर 9.15% से बढ़कर 9.20% कर दी गई है। इस फैसले का असर होम लोन और कार लोन जैसी फ्लोटिंग ब्याज दर वाले कर्ज पर पड़ेगा, जिससे मौजूदा ग्राहकों की ईएमआई में वृद्धि होगी। हालांकि, बैंक ने अन्य समयावधियों के MCLR रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

बढ़ेगी EMI, नए लोन होंगे महंगे

मौजूदा ग्राहकों की होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। नए लोन लेने वालों के लिए ब्याज दरें अधिक हो जाएंगी, जिससे लोन महंगा पड़ेगा।

PayZapp वॉलेट पर भी चार्ज

एचडीएफसी बैंक ने अपने PayZapp वॉलेट उपयोगकर्ताओं को भी झटका दिया है। बैंक ने 6 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि अब वॉलेट में क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसा लोड करने पर 2.5% + GST चार्ज लगेगा। पहले यह चार्ज 1.5% था, जिसे बढ़ाकर 2.5% कर दिया गया है। यूपीआई और डेबिट कार्ड से पैसे जोड़ने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

PayZapp वॉलेट

PayZapp, एचडीएफसी बैंक का मोबाइल ऐप्लिकेशन है, जिसके जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, पेमेंट, बिल भुगतान और शॉपिंग जैसे कार्य किए जा सकते हैं। इस ऐप से फ्लाइट टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज और यूटिलिटी बिल भुगतान आसान हो जाता है।

डायरेक्टर सुभाष घई की सेहत में सुधार, फैंस को दिया अपडेट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

नया स्टाइल, नया अंदाज, जल्द ही लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड बियर 650

Royal Enfield Bear 650
Royal Enfield Bear 650
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:53 PM
bookmark
Royal Enfield Bear 650 : रॉयल एनफील्ड बियर 650 का इंतजार लगभग दो साल से चल रहा है। 5 नवंबर को लॉन्च होने वाली है और यह इटली के मिलान शहर में ईआईसीएमए मोटर शो में प्रदर्शित की जाएगी।और अब यह बाइक पांच रंग विकल्पों के साथ ग्लोबल मार्केट में आने वाली है। यह बाइक इंटरसेप्टर 650 की तरह 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसमें अलग सस्पेंशन और व्हील्स होंगे ।

रॉयल एनफील्ड Bear 650

बियर 650 में 650 सीसी पैरेलेल-ट्विन मोटर होगा जो 47 बीएचपी की पावर और 57 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंटरसेप्टर 650 से लगभग 5 एनएम ज्यादा है। इस बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स और नया टू-इनटू एग्जॉस्ट सिस्टम भी होगा। बियर 650 पांच रंगों में उपलब्ध होगी और इसके साथ 30 से अधिक एक्सेसरीज भी मिलेंगी जिससे ग्राहक अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इसे कस्टमाइज कर सकेंगे । यह रॉयल एनफील्ड की पांचवीं 650 सीसी मोटरसाइकिल होगी, जो इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650, सुपर मेटिओर 650 और शॉटगन 650 के बाद आती है।

रॉयल एनफील्ड बियर 650 की विशेषताएं

- स्टाइलिंग: बियर 650 इंटरसेप्टर की तुलना में अधिक आकर्षक और कूल दिखती है, जिसका श्रेय इसकी पेंट स्कीम, टायर और एग्जॉस्ट सिस्टम को जाता है। - इंजन: इसमें 650 सीसी पैरेलेल-ट्विन मोटर मिलता है, जो 47 बीएचपी पावर और 57 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। - गियरबॉक्स: इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स है। - व्हील्स: इसमें स्पोक व्हील्स हैं, लेकिन ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स नहीं मिलते हैं। - एक्सेसरीज: यह बाइक 30 से अधिक एक्सेसरीज के साथ आती है, जिससे आप इसे अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। रॉयल एनफील्ड बियर 650 को 5 नवंबर को ईआईसीएमए 2024 में लॉन्च किया जाएगा, जहां इसकी कीमतों की भी घोषणा की जाएगी ।

रॉयल एनफील्ड बियर 650 का डिजाइन

रॉयल एनफील्ड बियर 650 का डिजाइन 60 के दशक की स्क्रैबलर से प्रेरित है, जो इसे एक क्लासिक और आकर्षक लुक देता है। इस बाइक के फ्रंट में 19-इंच के स्पोक्ड व्हील लगे हैं. इसके पिछले पहिए में 17-इंच के व्हील का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में 184 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बियर 650 में लगी सीट की लंबाई 830 mm है, जो कि सभी 650 cc मॉडल्स में दी गई सबसे लंबी सीट है। यह बाइक अपने डिजाइन, इंजन और फीचर्स के साथ रॉयल एनफील्ड की परंपरा को आगे बढ़ाती है।

बियर 650 में लगा इंजन

रॉयल एनफील्ड बियर 650 में 648 cc ऑयल और एयर-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है। इस इंजन से 7,150 rpm पर 47 bhp की पावर मिलती है और 5,150 rpm पर 56.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक में लगी मोटर के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स लगा है। बियर 650 में scrambler की तरह ही चौड़ा हैंडलबार दिया गया है। इस बाइक में डुअल-चैनल ABS भी लगा है। इस बाइक में USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी लगा है।

क्या होगी Bear 650 की कीमत?

रॉयल एनफील्ड बियर 650 की कीमत के बारे में बाइक की लॉन्चिंग के वक्त ही खुलासा किया जाएगा। ये नई बाइक 3.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस के साथ एंट्री कर सकती है। इस बाइक को टक्कर देने वाली इस समय कोई बाइक मार्केट में नहीं है। 5 नवंबर को इस बाइक से पर्दा उठेगा। उम्मीद है कि उसी दौरान बाइक की कीमत का भी खुलासा हो सकता है। लेकिन भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बाइक के साथ 30 से अधिक एक्सेसरीज ऑप्शन भी मिलेगा जिन्हें ग्राहक जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए ग्राहकों को ज्यादा पैसे भी खर्च करने होंगे। Royal Enfield Bear 650

उत्तर प्रदेश के टॉप 50 माफियाओं में शामिल है सुंदर भाटी

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

मध्यम वर्ग की पहली पसंद बनी हुई है यह कार, 35 लाख लोगों ने खरीदी

मध्यम वर्ग की पहली पसंद बनी हुई है यह कार, 35 लाख लोगों ने खरीदी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Sep 2024 07:14 PM
bookmark
Hyundai i10 Nios : कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। कार खरीदते समय हर कोई बेहतरीन कार खरीदना चाहता है। ऐसी ही एक बेहतरीन कार है हुंडई कम्पनी की कार I-10। हुंडई की I-10 कार ने भारत में कार के शौकीन लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। हुंडई का दावा है कि आई-10 को लॉचिंग के दिन से अब तक 35 लाख लोग I-10 कार खरीद चुके हैं। मध्यमवर्ग के नागरिकों की पहली पसंद बन चुकी है I-10 कार।

कार बाजार में आई-10 की धूम

आपको बता दें कि हुंडई कंपनी ने I-10 कार को वर्ष-2007 में मार्किट में उतारा था। वर्ष-2007 में अब तक 35 लाख लोग I-10 कार को खरीद चुके हैं। कार बाजार के जानकारों का कहना है कि भारत के कार बाजार में I-10 से बेहतरीन कोई कार इस समय मौजूद नहीं है। एक समय जैसे मारूति कार हर किसी की पसंद हुआ करती थी। आज I-10 कार हर किसी की पसंद बन चुकी है। हम आपको यहां I-10 कार की विशेषताओं के विषय में बता रहे हैं।

अद्भुत फीचर्स हैं I-10 कार में

हुंडई i10 निओस में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर मिलती है। यह अधिकतम 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT शामिल हैं। इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 27 km/kg है। इस कार में मोनोटोन टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फेरी रेड, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन और टील ब्लू कलर्स शामिल हैं। डुअल-टोन कलर ऑप्शन में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन शामिल है। i10 निओस में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर जैसे साइड और कर्टन एयरबैग, फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। अन्य अपडेट में ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, न्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप शामिल हैं। डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर्स को सजाया गया है। i10 निओस में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ क्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ सेफ्टी फीचर्स को सुधारा गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख से 8.56 लाख रुपए तक है।

RBI ने शुरू की नई सुविधा, अब UPI से होगा कैश डिपॉजिट, ऐसे करें इस्तेमाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।