Corona Cases in India: कोरोना मामलों में आई 24 फीसदी उछाल, रिकवरी दर 98.74 फीसदी

Corona new 0 sixteen nine
Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:25 AM
bookmark
Corona Cases in India: भारत में आज नए कोरोना के मामलों में 24 % का उछाल आया है. आज सुबह तक याने बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 3,205 नए मामले दर्ज हुए. ये मंगलवार की तुलना में 24.8 % अधिक हैं. >> यह भी पढ़े:- Rahul Gandhi: नेपाल के पब में नजर आए राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल इसके साथ ही भारत में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीज 19 हजार के पार हो गए हैं. मंगलवार को 2,568 कोरोना के केस दर्ज हुए थे और 20 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई थी. पिछले 24 घंटों में 372 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं, जिसके बाद से भारत में एक्टिव केस 19,509 हो गए हैं.  (Corona Cases in India) बता दू कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 31 लोगों की मृत्यु हुई है. देश में अबतक कोरोना के 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 118 मामले दर्ज हो चुके हैं तो 5 लाख 23 हजार 920 लोगों की कोरोना मौत हुई है. >> यह भी पढ़े:- Vladimir Putin Cancer Surgery: युद्ध के बिच पुतिन को हुआ कैंसर, होगी सर्जरी, इस दोस्त के हातों में सौंपेंगे सत्ता भारत की रिकवरी दर (Recovery Rate) अब 98.74 % हो गया है. वही पिछले 24 घंटों में कुल 2,802 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना वायरस के नए मामलों में इन 5 राज्य आये हैं- दिल्ली (1,414 मामले), हरियाणा (505 मामले), उत्तर प्रदेश (331 केस), केरल (296 मामले) और महाराष्ट्र (182 मामले) में सामने आए हैं. >> यह भी पढ़े:- Salman-Shahnaz Eid Party: ईद पार्टी में सलमान खान से गले लगीं शहनाज गिल, वीडियो हो रहा वायरल

Corona Cases in India: वैक्सीन डोज उपडेट

भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 4 लाख 79 हजार 208 कोरोना की वैक्सीन लगाई गई हैं. देश में अब तक 1 अरब 89 करोड़ 48 लाख 1 हजार 203 कोरोना की वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. तो पिछले 24 घंटों में कुल 4 लाख 19 हजार 552 सैंपल की जांचे गए हैं. (Corona Cases in India) >> यह भी पढ़े:- End of free Twitter: क्या ट्विटर का इस्‍तेमाल करने के लिए अब चुकानी पड़ सकती है कीमत?
अगली खबर पढ़ें

Corona Cases in Noida- नोएडा में बढ़ रहे कोरोना केस, धारा 144 लागू

Picsart 22 05 02 11 41 32 675
नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:08 AM
bookmark
Corona Cases in Noida- देश भर में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खास तौर से देश की राजधानी दिल्ली में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली के साथ-साथ अब एनसीआर में स्थित जिले नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य के जिले गाजियाबाद और नोएडा में लगातार कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामले को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है। नोएडा जिले में 31 मई तक धारा 144 लागू (Section 144 in Noida) रहेगी।

नोएडा में लागू हुई धारा 144-

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद और नोएडा जिले में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in Noida and Ghaziabad) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने पहले ही नोएडा और गाजियाबाद पुराना संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी कर दिया है। संबंधित नियमों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना इत्यादि नियमों के सख्ती से पालन करने की हिदायत पहले ही दी जा चुकी है। परंतु फिर भी लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए अब नोएडा जिले में 31 मई तक के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है। धारा 144 के संदर्भ में जानकारी देते हुए गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इस समय शीर्ष अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन अथवा भूख हड़ताल प्रदर्शन करने की अनुमति किसी को भी नहीं है। सार्वजनिक स्थलों पर पूजा तो नमाज की भी अनुमति नहीं है एवं स्कूलों में भी परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।
Killi Paul- सोशल मीडिया स्टार पर हुआ चाकू से हमला, पीएम मोदी को भी बना चुके हैं अपना फैन

नोएडा में लगातार आ रहे थे 100 से ज्यादा कोरोना के मामले -

प्रदेश के नोएडा जिले में लगातार कई दिनों से प्रतिदिन कोरोना के 100 से अधिक नए मामले सामने (Corona Cases in Noida) आ रहे हैं। स्कूली बच्चों में भी संक्रमण फैल रहा है। लगातार बढ़ते हुए मामले को देखते हुए डीएम ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से परेशान ना होने की अपील करते हुए कोरोना संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की थी। कोरोना संबंधित गाइडलाइन (Covid 19 Guideline) का कड़ाई से पालन करने के बावजूद भी जब संक्रमण के मामले कम नहीं हुए तो धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया।
अगली खबर पढ़ें

Corona Update: देश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे, 19 हजार के पार एक्टिव मरीज

Corona new 0 sixteen nine
Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 May 2022 03:36 PM
bookmark
Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,157 नए मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि, ये शनिवार की तुलना में 5 % से थोड़े कम हैं. इससे पहले शनिवार को कोरोना के 3324 केस दर्ज हुए थे. अब भारत में एक्टिव केस (Corona Active Case) बढ़कर 19,500 हो गए हैं. >> यह भी पढ़े:- Surface Temperature: उत्तर-पश्चिम भारत में सतह का तापमान पहुंचा 60 डिग्री से अधिक, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो दिल्ली में सबसे ज्यादा याने 1,485 कोरोना पॉजिटिव (coronavirus positive) केस मिले हैं. वहीं, हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव के 479, केरल में 314 ,यूपी में 268 और महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव के 169 केस मिले हैं. भारत में रविवार को सामने आए कोरोना पॉजिटिव के कुल केस में से 86.0% इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. अकेले दिल्ली में 47.04% केस सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है. अब तक देश में 5,23,869 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. >> यह भी पढ़े:- Maharishi Charak Shapath: मेडिकल छात्रों ने ली महर्षि चरक शपथ, तमिलनाडु सरकार ने डीन को हटाया भारत में पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की  4,02,170 डोज लगाई गई हैं. देश में अब तक 1,89,23,98,347 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 4,71,087 लोगों की कोरोना जांच हुई है. (Corona Update) >> यह भी पढ़े:- Penguins: रहस्यमय तरीके से समुद्र किनारे पहुंचीं बहुत सारी पेंगुइन, सभी के सिर हैं गायब दिल्ली में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 1,485 नए मामले सामने आए. हालांकि इस दौरान किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.89 % हो गया है. स्वास्थ्य विभाग (health Department) के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना से 18,84,560 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 26,175 लोगों की जान जा चुकी है. (Corona Update) >> यह भी पढ़े:- Patna: जब अजान होता है तब मंदिर प्रशासन बंद कर देता है लाउडस्पीकर, मस्जिद प्रशासन भी करती है मंदिर में हो रहे भजन-कीर्तन का सम्मान