Skin Care: गर्मियों में भी दमकेगी त्वचा,अगर कर लिए ये छोटे और आसान उपाय

Skin Care: गर्मियों में भी दमकेगी त्वचा,अगर कर लिए ये छोटे और आसान उपाय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Nov 2025 05:42 AM
bookmark
Skin Care:  गर्मियों में बहते पसीने और काम काज के बीच  महिलायें अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रख पाती हैं. महिलायें घर के कम में व्यस्त हैं रहती हैं या फिर अपने ऑफिस के कामों में इसलिए आज हम आपको सरल और आसान तरीक़ा बतायेगे जिस से आपकी त्वचा बहुत सुंदर और चमकदार हो जाएगी और आपको इसके लिये अलग से कुछ करना भी नहीं होगा , बस अपने जीवन में कुछ बदलाव ला कर आप अपनी स्किन की केयर कर सकते है ।

तीन बार नींबू पानी पिएं

सुबह ख़ाली पेट गुनगुने पानी का सेवन करेसूखी हल्दी की गांठ को नींबू के रस में मिलाकर लगाने से फेस के दाग-धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं।ड्राय स्किन के दाग-धब्बे मिटाने के लिए दूध में चंदन की लकड़ी घिसकर लगाएं और 15 मिंट के बाद धो लें 20 दिन में फर्क नजर आने लगेगा । अक्सर पेट की गड़बड़ी से चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आते है ,दिन में कम से कम तीन बार नींबू पानी पिएं कुछ ही दिन में चेहरा चमकने लगेगा और दाग धब्बे दूर हो जायेगे

5-6 बार चेहरा ग्लिसरीनयुक्त साबुन से धोएं

दिन में कम से कम 5-6 बार चेहरा ग्लिसरीनयुक्त साबुन से धोएं। किसी भी तरह का केमिकल युक्त प्रोडक्ट फेस पे ना लगाये ,कोशिश करे की रात में चेहरा अच्छे से धो कर नारियल तेल लगा के सोएं ।अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो फिर कुछ भी लगाने की आवश्यकता नहीं है ।चाय, कॉफी, शराब आदि का सेवन न करें। विटामिन-सी का सेवन त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है। विटामिन सी से भरपूर फलो का सेवन ज़रूर करे!

Skin Care:आहार की भी अहम भूमिका

खूबसूरत और चमकदार चेहरे के लिए आहार की भी अहम भूमिका होती है। महिला हो या पुरुष हर किसी को चमकती त्वचा की चाहत होती है। हम जो कुछ भी खाते हैं वह सीधे हमारे स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करता है। स्‍वास्‍थ्‍य और सौंदर्य के लिए स्‍वस्‍थ आहार की भी विशेष आवश्‍यकता होती है। युवा त्‍वचा के लिए अच्छा भोजन सबसे बढ़िया होता है । अधिकतर लोग सुंदर चेहरे के लिए कई प्रकार के उपाय और रासायनिक उत्‍पादों का उपयोग करते हैं। जबकि सुंदर त्‍वचा के लिए आहार भी महत्वपूर्ण हैं। चमकदार चेहरे के लिए आप अपने आहार में कुछ विशेष खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं जो आपकी त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में प्रभावी होते हैं। क्‍या खाने से चेहरे की चमक बढ़ती है यह बहुत ही कॉमन क्वेश्चन है। स्‍वस्‍थ त्‍वचा के लिए आहार के रूप में आप , विटामिन, खनिज पदार्थ युक्त हरी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं।

बादाम का नियमित सेवन

चमकती त्‍वचा प्राप्‍त करने का सबसे अच्छा आहार बादाम का नियमित सेवन करना है। बादाम आपकी सूखी त्वचा को हाइड्रेट करता है जिससे शरीर में पानी की कमी को रोका जा सकता है। त्वचा के हाइड्रेट रहने से त्‍वचा स्‍वस्‍थ रहती है और सुंदर दिखती है। बादाम में फैटी एसिड भी होते हैं जो चमकदार चेहरे के लिए फायदेमंद होते हैं। फैटी एसिड त्‍वचा में मौजूद होता है आप अपने चेहरे की त्वचा को सुंदर बनाने के लिए सूखे बादाम का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप रात में कुछ बादाम भीगने दें और अगली सुबह इनका सेवन करें। यह युवा त्‍वचा के लिए सबसे अच्‍छे आहार में से एक है।

Skin Care: आहार में साबुत अनाज को शामिल करें

आप अपनी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ और सुंदर बनाए रखने के लिए अपने नियमित आहर पर विशेष ध्‍यान दें। आप चमकती खूबसूरत त्‍वचा के लिए आहार में साबुत अनाज को शामिल करें। गेहूं, जौ, मक्का और बाजरा जैसे साबुत अनाज स्‍वस्‍थ त्‍वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। शरीर में बायोटिन की कमी होने पर त्वचा शुष्‍क और परतदार हो जाती है। लेकिन साबुत अनाज में बायोटिन (vitamin-B biotin) होता है जो त्‍वचा की क्षतिग्रस्‍त कोशिकाओं की मरम्‍मत करने और उन्‍हें मॉस्चराइज्ड करने में मदद करता है। इसके अलावा इन खाद्य पदार्थो में सेलेनियम भी होता है जो प्राकृतिक रूप से उम्र के बढ़ते लक्षणों को कम करता है। इस तरह से आप अपनी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखने के लिए अपने नियमित आहार में साबुत अनाज को शामिल कर सकते हैं।साथ ही मौसमों में मिलने वाले फल सब्ज़ियो को शामिल करना ज़रूरी है

Super Food : लाल केला हमारी सेहत के लिये है रामबाण,कैंसर से बचाता है ये केला

अगली खबर पढ़ें

Skin Care: गर्मियों में भी दमकेगी त्वचा,अगर कर लिए ये छोटे और आसान उपाय

Skin Care: गर्मियों में भी दमकेगी त्वचा,अगर कर लिए ये छोटे और आसान उपाय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Nov 2025 05:42 AM
bookmark
Skin Care:  गर्मियों में बहते पसीने और काम काज के बीच  महिलायें अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रख पाती हैं. महिलायें घर के कम में व्यस्त हैं रहती हैं या फिर अपने ऑफिस के कामों में इसलिए आज हम आपको सरल और आसान तरीक़ा बतायेगे जिस से आपकी त्वचा बहुत सुंदर और चमकदार हो जाएगी और आपको इसके लिये अलग से कुछ करना भी नहीं होगा , बस अपने जीवन में कुछ बदलाव ला कर आप अपनी स्किन की केयर कर सकते है ।

तीन बार नींबू पानी पिएं

सुबह ख़ाली पेट गुनगुने पानी का सेवन करेसूखी हल्दी की गांठ को नींबू के रस में मिलाकर लगाने से फेस के दाग-धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं।ड्राय स्किन के दाग-धब्बे मिटाने के लिए दूध में चंदन की लकड़ी घिसकर लगाएं और 15 मिंट के बाद धो लें 20 दिन में फर्क नजर आने लगेगा । अक्सर पेट की गड़बड़ी से चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आते है ,दिन में कम से कम तीन बार नींबू पानी पिएं कुछ ही दिन में चेहरा चमकने लगेगा और दाग धब्बे दूर हो जायेगे

5-6 बार चेहरा ग्लिसरीनयुक्त साबुन से धोएं

दिन में कम से कम 5-6 बार चेहरा ग्लिसरीनयुक्त साबुन से धोएं। किसी भी तरह का केमिकल युक्त प्रोडक्ट फेस पे ना लगाये ,कोशिश करे की रात में चेहरा अच्छे से धो कर नारियल तेल लगा के सोएं ।अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो फिर कुछ भी लगाने की आवश्यकता नहीं है ।चाय, कॉफी, शराब आदि का सेवन न करें। विटामिन-सी का सेवन त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है। विटामिन सी से भरपूर फलो का सेवन ज़रूर करे!

Skin Care:आहार की भी अहम भूमिका

खूबसूरत और चमकदार चेहरे के लिए आहार की भी अहम भूमिका होती है। महिला हो या पुरुष हर किसी को चमकती त्वचा की चाहत होती है। हम जो कुछ भी खाते हैं वह सीधे हमारे स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करता है। स्‍वास्‍थ्‍य और सौंदर्य के लिए स्‍वस्‍थ आहार की भी विशेष आवश्‍यकता होती है। युवा त्‍वचा के लिए अच्छा भोजन सबसे बढ़िया होता है । अधिकतर लोग सुंदर चेहरे के लिए कई प्रकार के उपाय और रासायनिक उत्‍पादों का उपयोग करते हैं। जबकि सुंदर त्‍वचा के लिए आहार भी महत्वपूर्ण हैं। चमकदार चेहरे के लिए आप अपने आहार में कुछ विशेष खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं जो आपकी त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में प्रभावी होते हैं। क्‍या खाने से चेहरे की चमक बढ़ती है यह बहुत ही कॉमन क्वेश्चन है। स्‍वस्‍थ त्‍वचा के लिए आहार के रूप में आप , विटामिन, खनिज पदार्थ युक्त हरी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं।

बादाम का नियमित सेवन

चमकती त्‍वचा प्राप्‍त करने का सबसे अच्छा आहार बादाम का नियमित सेवन करना है। बादाम आपकी सूखी त्वचा को हाइड्रेट करता है जिससे शरीर में पानी की कमी को रोका जा सकता है। त्वचा के हाइड्रेट रहने से त्‍वचा स्‍वस्‍थ रहती है और सुंदर दिखती है। बादाम में फैटी एसिड भी होते हैं जो चमकदार चेहरे के लिए फायदेमंद होते हैं। फैटी एसिड त्‍वचा में मौजूद होता है आप अपने चेहरे की त्वचा को सुंदर बनाने के लिए सूखे बादाम का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप रात में कुछ बादाम भीगने दें और अगली सुबह इनका सेवन करें। यह युवा त्‍वचा के लिए सबसे अच्‍छे आहार में से एक है।

Skin Care: आहार में साबुत अनाज को शामिल करें

आप अपनी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ और सुंदर बनाए रखने के लिए अपने नियमित आहर पर विशेष ध्‍यान दें। आप चमकती खूबसूरत त्‍वचा के लिए आहार में साबुत अनाज को शामिल करें। गेहूं, जौ, मक्का और बाजरा जैसे साबुत अनाज स्‍वस्‍थ त्‍वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। शरीर में बायोटिन की कमी होने पर त्वचा शुष्‍क और परतदार हो जाती है। लेकिन साबुत अनाज में बायोटिन (vitamin-B biotin) होता है जो त्‍वचा की क्षतिग्रस्‍त कोशिकाओं की मरम्‍मत करने और उन्‍हें मॉस्चराइज्ड करने में मदद करता है। इसके अलावा इन खाद्य पदार्थो में सेलेनियम भी होता है जो प्राकृतिक रूप से उम्र के बढ़ते लक्षणों को कम करता है। इस तरह से आप अपनी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखने के लिए अपने नियमित आहार में साबुत अनाज को शामिल कर सकते हैं।साथ ही मौसमों में मिलने वाले फल सब्ज़ियो को शामिल करना ज़रूरी है

Super Food : लाल केला हमारी सेहत के लिये है रामबाण,कैंसर से बचाता है ये केला

अगली खबर पढ़ें

Skin Care For Pimples: भूल से भी ना करें ये गलतियां वरना आपको भी हो सकते हैं पिम्पल्स

Pimples
Skin Care For Pimples: 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:58 AM
bookmark
  Skin Care For Pimples:  पिम्पल्स होने से कई लोगों का आत्मविश्वास कम हो जाता है वो अपने अंदर कमियां देखने लगते हैं।  जो उनके आत्मविश्वास पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। लेकिन आज की फास्ट लाइफ में अक्सर लोगो को पिम्पल्स होते हैं चाहे वो महिलाएं हो या पुरुष। पिम्पल्स होने के कई कारण हो सकते हैं । जानिए कैसे 1 हफ्ते में रोके पिम्पल्स।

क्या आप भी कर रहे हैं ये गलतियां जो हैं आपके पिम्पल्स का कारण?

अच्छा खान पान न होना भी पिम्पल्स का कारण बन जाता है, आज के समय में लोगों का खान पान सही नहीं है वो घर का बना खाना न खाकर फ़ास्ट फ़ूड खाते हैं, फास्ट फूड में आमतौर पर अधिक मात्रा में तेल, ग्रीस, और तली हुई चीजों का उपयोग होता है। जो ना सिर्फ उनकी त्वचा को ख़राब करता है बल्कि और भी कई हेल्थ इश्यूज कर सकता है। कई बार हार्मोनल इम्बैलेंस की वजह से भी पिम्पल्स हो जाते हैं, हार्मोनल असंतुलन के कारण, विशेष रूप से युवा या महिलाएं जब हॉर्मोन्स की मात्रा में बदलाव होता है, तो त्वचा में अधिक सेबम (त्वचा के तेल) का उत्पादन हो सकता है। अक्सर 13 से 21 साल तक के लोगों में होते हैं क्योंकि इस उम्र में होरमोनल इम्बैलेंस ज्यादा मात्रा में देखा जाता है।

जानिए कैसे 1 हफ्ते में रोके पिम्पल्स।

पिम्पल्स निकलने का एक मुख्य कारण ये भी है की लोग मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद उसे साफ़ नहीं करते हैं ऐसे ही सो जाते हैं और फिर उनके पिम्पल्स हो जाते हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स में बहुत सारे कैमिकल्स होते हैं जो ज्यादा देर त्वचा पे रहने से नुक्सान पहुंचते हैं। स्किन के हिसाब से प्रोडक्ट्स ना इस्तेमाल करना भी पिम्पल्स को बढ़ावा देता है हर व्यक्ति का स्किन टाइप अलग होता है किसी का ऑयली तो किसी का ड्राई या कॉम्बिनेशन ऐसे में लोग बिना ये जाने की उनकी त्वचा को किस चीज़ की जरूरत है कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लेते हैं जो उनके पिम्पल्स का कारण बन जाता है।

गंदे तकिया का उपयोग करने से पिम्पल्स होते हैं

ज्यादा सोने से नहीं बल्कि गंदे तकिया का उपयोग करने से पिम्पल्स होते हैं, हम अक्सर 7-8 दिनों तक एक की तकिया के कवर को बिना धुले इस्तेमाल करते रहते हैं। उस पर बहुत किटाणु  होते हैं जो की धीरे धीरे हमारी त्वचा पर होने वाले पिम्पल्स का कारण होते हैं।

पिंपल्स से छुटकारा पाए सिर्फ 1 हफ्ते में, ये तरीके आपकी मदद करेंगे पिंपल्स को कम करने में।

त्वचा को अच्छी तरह से धोएं और अपनी त्वचा का ख्याल रखें, दिन में कम से कम दो बार अपना चेहरा धोएं। एक जेंटल क्लेंसेर का उपयोग करें और ध्यान दें कि वह तेज न हो। अत्यधिक केमिकल्स वाले फेस वॉश से बचें। अपनी त्वचा को मोइस्चराइज़ करें , अपनी त्वचा को नमी भरा रखने के लिए अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चराइज़र उपयोग करें। यह आपकी त्वचा को शुष्कता से बचाएगा और पिंपल्स को कम करने में मदद करेगा।

हर दिन सॉफ्ट कपड़े से अपना मुंह पोंछें और हर 2 दिनों में तौलिए बदलें

सही आहार लें, अपने आहार में सेहतमंद और पोषक तत्वों को शामिल करें। फल और सब्जियाँ खाएं, हरे पत्ते वाले सलाद का सेवन करें और प्रोटीन युक्त आहार लें, उचित हाइज़ीन करें अपने चेहरे को समय-समय पर साफ और स्वच्छ रखें। हर दिन सॉफ्ट कपड़े से अपना मुंह पोंछें और हर 2 दिनों में तौलिए बदलें।

शुगर का सेवन कम करें,

पिम्पल्स को छूने से बचें, अपने हाथों को चेहरे पर न रगड़ें और न दबाव डालें, क्योंकि यह पिम्पल्स को बढ़ावा देता है और इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है। शुगर का सेवन कम करें, अधिक मात्रा में शुगर खाने से त्वचा में अंशिक रूप से अवशोषित आर्किड बनती है, जो पिम्पल्स को बढ़ावा देती है। इन नियमों का पालन कर आप अपने पिम्पल्स को रोक सकते हैं। और भी कई अन्य कारण हो सकते हैं पिम्पल्स होने के ऐसे में आप को एक त्वचा के स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहिए और उनकी सलाह से ही कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

Heat Wave : चिलचिलाती गर्मी मे घमौरियों से है परेशान तो अपनाये ये घरेलू उपाय