Kolkata News : पीएम की कमी खली वंदे भारत एक्सप्रेस के छात्रों को

Capture5 14
Kolkata News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Dec 2022 10:05 PM
bookmark
Kolkata News : हावड़ा। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यात्रा के लिए चुने गए छात्रों में शामिल 16 वर्षीय श्रेया दास को प्रधानमंत्री के साथ ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ जैसे अवसर की उम्मीद थी। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी के नहीं आने से छात्रों का उत्साह थोड़ा कम हो गया।

Kolkata News

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया, जिसके चलते वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। स्वदेश निर्मित ट्रेन पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता के विजेता लगभग 50 छात्रों को शुक्रवार को वंदे भारत के उद्घाटन के बाद पहली सवारी करने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। यहां के के.वी. कमांड स्कूल की छात्रा दास ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ जैसा होगा लेकिन उनकी (प्रधानमंत्री) अनुपस्थिति से यह वैसा नहीं रहा। हम सभी उन्हें याद कर रहे हैं।’’ दास और अन्य बच्चों ने मोदी की अनुपस्थिति को लेकर कहा कि वे समझते हैं कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम में शामिल होना संभव नहीं था। पूर्वी रेलवे हिंदी हाई स्कूल के छात्र हेमंत पंडित ने कहा, ‘‘हमे उनकी क्षति (माता के निधन) पर गहरा दुख है। माता-पिता को खोना हृदय विदारक होता है। मैं वास्तव में चाहता था कि वह यहां रहें। उनकी अनुपस्थिति उत्साह को थोड़ा कम करती है लेकिन इस ट्रेन की पहली यात्रा में सवार होने वाले लोगों में शुमार होने की खुशी वर्णन से परे है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज कोलकाता पहुंचना था, लेकिन शुक्रवार तड़के उनकी मां हीराबेन का निधन हो गया। अंतिम संस्कार के बाद प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से अहमदाबाद से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Delhi News : एलएलबी दाखिले में मनमानी पर अदालत ने डीयू से मांगा जवाब

अगली खबर पढ़ें

Punjab News: पंजाब सरकार ने 56 सरकारी स्कूलों के नाम बदले

22 23
Punjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:24 PM
bookmark
Punjab News : चंडीगढ़। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा जाति और बिरादरी के आधार पर रखे गये सरकारी विद्यालयों के नाम बदलने का आदेश जारी किये जाने के कुछ सप्ताह बाद पंजाब सरकार ने 56 सरकारी स्कूलों के नाम बदल दिये हैं।

Punjab News

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च विद्यालयों समेत 56 सरकारी स्कूलों के नाम बदल दिये हैं। इन स्कूलों के नाम अब उस गांव के नाम पर, जहां वे स्थित हैं, या किसी प्रसिद्ध हस्ती, शहीद या स्थानीय नायक के नाम पर रखे गये हैं। विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्रारंभिक शिक्षा विभाग से उनके अधिकार क्षेत्र में संचालित जाति आधारित स्कूलों के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने शुक्रवार को सरकार के इस कदम का स्वागत किया। सत्तारूढ़ पार्टी की राज्य इकाई ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘स्कूलों के नाम गांव, या किसी स्थानीय नायक, शहीद या किसी जानी-मानी हस्ती के नाम पर रखे गये हैं।’’ जिन स्कूलों के नाम बदले गये हैं, उनमें पटियाला जिले के 12, मानसा के सात, नवांशहर के छह और संगरूर और गुरदासपुर के चार-चार तथा फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, बरनाला और मुक्तसर के तीन-तीन स्कूल शामिल हैं। बैंस ने एक दिसंबर को राज्य के उन सभी सरकारी विद्यालयों के नाम बदलने के आदेश जारी किये थे, जिनके नाम किसी जाति और बिरादरी के आधार पर रखे गये हैं। बैंस ने कहा था, ‘‘राज्य के कई सरकारी विद्यालयों के नाम किसी जाति से जुड़े होने के कई मामले सामने आए हैं।’’ उन्होंने कहा था कि इससे समाज में जातिगत अलगाव को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा था कि पंजाब के सरकारी विद्यालयों में सभी विद्यार्थियों को समानता के आधार पर शिक्षा दी जा रही है, इसलिए सरकारी विद्यालयों के नाम किसी वर्ग विशेष या जाति से संबंधित नहीं हो सकते।

Chhattisgarh : खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के 4 की मौत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Panjab News : कमरे में आग जलाने वाले हो जाएं सावधान, जानलेवा है

Capture4 16
Panjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:27 AM
bookmark
Panjab News : लुधियाना। आप ठंड से बचने के लिए सोते समय कमरे में आग जलाते हैं तो यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है। आग जलाने है तो कमरे में वेंटीलेशन सिस्टम अवश्य होना चाहिए। नहीं तो ठंड से राहत तो आग से मिलेगा लेकिन, उससे निकलने वाला गैस आपकी जान ले सकता है। उसका गैस बहुत ही खतरनाक होता है जैसा पंजाब में घटित एक घटना में हुआ है।

Panjab News

बता दें, पंजाब के लुधियाना जिले में एक कमरे में सोते समय अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि माछीवाड़ा के पास एक कोल्ड स्टोरेज इकाई के परिसर में जिस कमरे में यह लोग सो रहे थे उसमें हवा आर-पार होने की कोई व्यवस्था नहीं थी। थाना प्रभारी निरीक्षक दविंदर पाल सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान एक चौकीदार जसबीर सिंह (50) और 53 वर्ष की एक महिला के रूप में हुई है। वे पास के गांव माछीवाड़ा के ही थे। सिंह ने कहा, ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई क्योंकि कमरे में हवा आर-पार होने की कोई व्यवस्था नहीं थी।

New Delhi News : कोविड-19 लॉकडाउन में घूमने वाला बरी

PFI Arrest : केरल पीएफआई मामले में वकील मुबारक बंदी

Chhattisgarh : खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के 4 की मौत

Uttar Pradesh : सिपाही ने तहसील कार्यालय परिसर में फांसी लगाई

Karnataka : ग्राम स्तर पर 2 लाख प्राथमिक डेयरी होगी स्थापित : शाह