Women's Cricket : महिला टी20 विश्व कप : इंग्लैंड के खिलाफ गलतियों से भारत को बचना होगा

Cricket 1
Women's T20 World Cup: India will have to avoid mistakes against England
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Feb 2023 08:40 PM
bookmark
गेकबेर्हा (दक्षिण अफ्रीका)। पहले दो मैचों में दबाव की परिस्थितियां झेलने वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले महिला टी20 विश्व कप के मैच में किसी भी तरह की गलती करने से बचना होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा।

Women's Cricket

विश्व की नंबर दो टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम नॉकआउट चरण में जगह बना लेगी। प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से पराजित किया था। इन दो जीत से भारत सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने की मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।

Greater Noida : यमुना प्राधिकरण के फैसले से गद-गद हुए किसान, मिलेगा समान मुआवजा

भारत की तरफ से पहले दोनों मैचों में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत की अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम की कप्तान शेफाली वर्मा अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रही हैं। उंगली की चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाली स्मृति मंधाना अच्छी लय में दिख रही थी लेकिन पिछले मैच में वह भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। जेमिमा रोड्रिग्स को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी, जबकि कप्तान हरमनप्रीत भी अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है। उनका उच्चतम स्कोर 33 है। भारतीय बल्लेबाजों को चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन की इंग्लैंड की स्पिन तिकड़ी का डटकर सामना करना होगा।

Women's Cricket

RAJ KAPOOR’S BUNGALOW :…और बिक गया फिल्म अभिनेता राज कपूर का बंगला

भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा, जिसकी टीम में एलिस कैप्सी जैसी युवा बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की। पूजा वस्त्राकर ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। वह रेणुका सिंह के साथ मिलकर नई गेंद का अच्छा उपयोग कर रही हैं। अनुभवी दीप्ति शर्मा ने भी अब तक अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। भारतीय क्षेत्ररक्षण अभी तक अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ क्षेत्र रक्षकों की कोई भी गलती टीम को भारी पड़ सकती है। दूसरी तरफ इंग्लैंड भी भारत की तरह सेमीफाइनल में जगह बनाने का प्रबल दावेदार है। इन दोनों टीमों के समान अंक हैं लेकिन इंग्लैंड बेहतर नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष पर काबिज है। टीम इस प्रकार हैं : भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे। इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, कैथरीन साइवर-ब्रंट, नैट साइवर-ब्रंट, लॉरेन विनफील्ड -हिल और डैनी व्याट। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।  
अगली खबर पढ़ें

Political News : उप्र में मां-बेटी की मौत की जांच के लिये क्यों नहीं भेजी गईं केंद्रीय टीम : ममता बनर्जी

Mamta 1
Why the central team was not sent to investigate the death of mother and daughter in UP: Mamta Banerjee
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:54 PM
bookmark
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को जानना चाहा कि एक अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में मां-बेटी की मौत की जांच के लिए कोई केंद्रीय टीम क्यों नहीं भेजी गई?

Political News

कथित तौर पर 13 फरवरी को कानपुर देहात जिले में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान आत्मदाह के कारण दोनों की मौत हो गई थी। बनर्जी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में अभियान गरीब लोगों को बेदखल करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने बांकुडा में एक कार्यक्रम में पूछा, 'लेकिन ऐसे मामलों में कोई जांच नहीं की जाती है, वहां कोई केंद्रीय टीम क्यों नहीं भेजी गई?' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जमीन का अधिकार देती है।

Twitter : ट्विटर के दिल्ली, मुंबई के आफिस बंद, कर्मचारी कर रहे हैं घर से काम

बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विभिन्न मुद्दों पर केंद्रीय टीमों को पश्चिम बंगाल भेजे जाने के बारे में मुखर रही है। हाल में मध्याह्न भोजन वितरण और राज्य में मनरेगा कार्यान्वयन में अनियमितताओं को लेकर भी केंद्रीय दल यहां जांच के लिये पहुंचा था।

Political News

Ganga Villas Cruise : एमवी गंगा विलाज क्रूज पोत शुक्रवार को असम पहुंचा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानपुर देहात में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मां-बेटी की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए। उनकी पार्टी के शासन में राज्य को अति-वामपंथी आतंक से मुक्त किये जाने का दावा करते हुए बनर्जी ने कहा कि पहले माओवादियों की लूट के कारण, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम और पुरुलिया जिलों में फैले प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र में लोग अपने घरों से बाहर नहीं जा सकते थे। उन्होंने कहा कि शुक्र है, पिछले 11 वर्षों में कोई माओवादी हमला या घात लगाकर हमला नहीं हुआ है और किसी को भी इस तरह के डर से घर के अंदर नहीं रहना पड़ा है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ganga Villas Cruise : एमवी गंगा विलाज क्रूज पोत शुक्रवार को असम पहुंचा

15 10
Ganga Villas Cruise
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:33 PM
bookmark

Ganga Villas Cruise : गुवाहाटी। एमवी गंगा विलाज पोत पड़ोसी देश बांग्लादेश से गुजरने के बाद शुक्रवार को असम पहुंच गया। इसे दुनिया का सबसे लंबा ‘रिवर क्रूज’ जहाज बताया जा रहा है।

Ganga Villas Cruise

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जहाज भारत-बांग्लादेश सीमा के पास धुबरी में ‘जीरो प्वाइंट’ को पार कर गया और यह एम मार्च तक राज्य के पूर्वी छोर डिब्रूगढ़ तक पहुंचने की अपनी यात्रा जारी रखेगा।

एमवी गंगा विलाज असम में 13 दिनों की यात्रा करने वाला है और यह धुबरी, जोगीघोपा, पांडू (गुवाहाटी), काजीरंगा और माजुली से होते डिब्रूगढ़ पहुंचेगा।

इस आलीशान जहाज के भारत के पांच राज्यों और बांग्लादेश समेत 27 नदियों से होते हुए 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की योजना है।

बयान में कहा गया है कि जहाज पहले ही उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की यात्रा कर चुका है।

एमवी गंगा विलाज को 13 जनवरी को प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी से हरी झंडी दिखाई थी। इसे भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाले समृद्ध ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने के मकसद से तैयार किया गया है।

वाराणसी में प्रसिद्ध ‘गंगा आरती’ और बौद्ध धर्म में अत्यंत महत्व रखने वाला स्थल सारनाथ, पश्चिम बंगाल में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सुंदरबन, असम में अपनी तांत्रिक कला के लिए मशहूर मायोंग और सबसे बड़े नदी द्वीप एवं वैष्णव संस्कृति का केंद्र माजुली उन जगहों में शामिल है जहां से एमवी गंगा विलाज के यात्री होकर गुजरेंगे।

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इससे पहले कहा था कि जहाज में स्विट्जरलैंड से 32 यात्री होंगे और इनमें से 14 कोलकाता उतर जाएंगे और फिर इतनी ही संख्या में यात्रियों के साथ जहाज डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगा जहां से वे वापस नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

उन्होंने कहा था कि उसी देश के 32 पर्यटकों का एक और समूह वाराणसी जाने के लिए जहाज पर सवार होगा। सोनोवाल ने यह भी कहा था कि एमवी गंगा विलाज भारत में नदी क्रूज पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा।

Twitter : ट्विटर के दिल्ली, मुंबई के आफिस बंद, कर्मचारी कर रहे हैं घर से काम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।