CharDham Yatra News: जल्द खुलेंगे 4 धाम के कपाट, जानिए क्या होंगे इस बार खास इंतजाम

Jk news terrorists shot kashmiri pandit in shopian featured images chetnamanch 2
CharDham Yatra 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Apr 2022 03:27 PM
bookmark
CharDham Yatra News: चार धाम की यात्रा एक बार फिर शुरू हो रही है. गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) और यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) की यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है, तो वहीं 6 मई को केदारनाथ (Kedarnath Dham) के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. बद्रीनाथ (Badrinath Dham) को लेकर बताया गया है कि, 8 मई से वहां भी श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे. सरकार के अनुसार इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आने वाले हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारीयां कीए जा रही है. >> ये भी पढ़े:- अयोध्या में श्रीराम मंदिर लेने लगा आकार, जानिए गर्भगृह में कब विराजेंगे रामलला

इस साल क्या खास इंतजाम है?

प्रशासन श्रद्धालुयो की यात्रा से सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने में जुट गया है. यात्रा मार्ग से लेकर अन्य दूसरी  व्यवस्था यात्रा शुरू होने से पहले ठीक करने में स्थानीय प्रशासन ने ताकत झोंक दी है. पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर (Tourism Secretary Dilip Jawalkar) ने मिडिया को बताया कि, चार धाम यात्रा (CharDham Yatra News) को लेकर लगातार हमारी मोनिटरिंग जारी है, सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर चार धाम यात्रा की तैयारी करी जा रही है. केदारनाथ में बनी आदिगुरू शंकराचार्य (Adiguru Shankaracharya) की विशाल समाधि भी इस बार दर्शन हेतु खुली रहेगी.. केदारनाथ और बद्रीनाथ में निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिस पर कई काम यात्रा से पूर्व ही पूरे हो जाएंगे. अभी इस समय वहां बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के पुनः निर्माण का काम भी जारी है. सरकार की तरफ से 2,000 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, और अभी 65 करोड़ का विकास कार्य शुरू कर दिया गया है. >> ये भी पढ़े:- RSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने पर मुस्लिम डॉक्टर की हत्या का फरमान [caption id="" align="aligncenter" width="948"] Image Source:- Aaj Tak[/caption]

CharDham Yatra News: रजिस्ट्रेशन में कोई बदलाव?

इस बार खासतौर पर सभी श्रद्धालु यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) करना जरूरी होगा जो, टूरिज्म के पोर्टल पर करना होगा. (CharDham Yatra News) इसके साथ ही इस बार डिवाइस के जरिए फिजिकल रजिस्ट्रेशन (Physical Registration) भी किया जाएगा जिससे ये पता चल सके कि, किस धाम पर किस समय कितने श्रद्धालु मौजूद हैं. जिसके बाद श्रद्धालु की संख्या घटाने-बढ़ाने को लेकर प्रशाशन विचार कर सकता है. ये सभी नियम Covid19 को देख कर किए जा रहे हैं.  (CharDham Yatra News) केदारनाथ में हेली सेवाओं (Heli Services) की कई बार शिकायत दर्ज की जाती है. इसी वजह से इस बार 70% टिकट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही बुक की जा रही हैं, 30 %  टिकट केदारनाथ वैली में बुकिंग के लिए छोड़ी गयी हैं. >> ये भी पढ़े:- यूपी के 4 बड़े जिलों में Police Commissionerate System लागू करने की तैयारी में योगी सरकार
अगली खबर पढ़ें

Noida News: कंपनी की कैंटीन में व्रत का खाना खाने से 40 कर्मी बीमार

Hospital
hospital noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:59 AM
bookmark
Noida News: नोएडा. नोएडा (Noida) के थाना इकोटेक- प्रथम क्षेत्र में स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय की कैंटीन में खाना खाने के बाद 40 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में एक कार्यालय की कैंटीन में बीती रात कर्मचारियों ने व्रत का खाना खाया था जिसके बाद 40 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें से कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसने कैंटीन के संचालक और कंपनी के लोगों से पूछताछ की है। Moradabad News: RSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने पर मुस्लिम डॉक्टर की हत्या का फरमान बताया जा रहा है कि कैंटीन में कुट्टू के आटे की कचोरी और खीर खाने के बाद कर्मचारी बीमार पड़ने लगे. आनन-फानन में कंपनी प्रबंधन और पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी तरफ खाद्य विभाग ने आरपी ब्रांड कुट्टू आटा, समा चावल गोल्डन ब्रांड, कुट्टू की कचोरी, खीर और आलू सब्जी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
अगली खबर पढ़ें

Saharanpur News : आवारा कुत्तों ने 5 साल की बच्ची को नोंच नोंच कर मार डाला

Saharanpur
Saharanpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:15 PM
bookmark

Saharanpur News : यूपी में सहारनपुर जनपद (Saharanpur News) के चिलकाना थाना क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव में आवारा कुत्तों के झुंड (Saharanpur News) ने पांच साल की एक बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला। कुत्तों ने बच्ची को इस कदर नोंचा कि खेत में से बच्ची का सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही मिल सका है। वहीं, बच्ची के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

Saharanpur News

चिलकाना क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव निवासी जावेद अहमद रविवार की शाम अपने घर से अपनी दुकान के लिए निकला था। तभी उसके पीछे-पीछे उसकी पांच वर्षीय बेटी शिफा भी चली आई। बताया जाता है कि बच्ची के पिता जावेद को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसकी बेटी उसके पीछे चली आई थी। बच्ची जैसे ही गांव से बाहर की और एक खेत तक पहुंची, तो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल कर उसको नोच-नोच कर मार डाला।

इसके बाद रात को जावेद जब घर लौटा, तो उसने घर पर बच्ची को न पाकर उसके विषय में पूछा। घर वालों ने बताया कि शिफा उसके पीछे-पीछे निकल गई थी। यह जानकारी मिलने पर शिफा की तलाश शुरू की गई, जिसके बाद गांव के बाहर एक खेत में उसका शव मिला। बच्ची की ऐसी हालत देखकर जावेद के परिवार में कोहराम मच गया। जावेद और उसके परिजनों ने शिफा का रविवार को अंतिम संस्कार किया। आज अन्य ग्रामीणों के साथ जावेद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और जिला प्रशासन को पत्र देकर गांव में घुम रहे आवारा कुत्तों के झुंड को पकड़ कर आबादी क्षेत्र से बाहर छोड़े जाने की मांग की।

सहारनपुर में आवारा कुत्तों के आतंक की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं. मगर जिला प्रशासन ने अभी तक इस पर कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है