Saharanpur News : यूपी में सहारनपुर जनपद (Saharanpur News) के चिलकाना थाना क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव में आवारा कुत्तों के झुंड (Saharanpur News) ने पांच साल की एक बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला। कुत्तों ने बच्ची को इस कदर नोंचा कि खेत में से बच्ची का सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही मिल सका है। वहीं, बच्ची के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।
Saharanpur News
चिलकाना क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव निवासी जावेद अहमद रविवार की शाम अपने घर से अपनी दुकान के लिए निकला था। तभी उसके पीछे-पीछे उसकी पांच वर्षीय बेटी शिफा भी चली आई। बताया जाता है कि बच्ची के पिता जावेद को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसकी बेटी उसके पीछे चली आई थी। बच्ची जैसे ही गांव से बाहर की और एक खेत तक पहुंची, तो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल कर उसको नोच-नोच कर मार डाला।
इसके बाद रात को जावेद जब घर लौटा, तो उसने घर पर बच्ची को न पाकर उसके विषय में पूछा। घर वालों ने बताया कि शिफा उसके पीछे-पीछे निकल गई थी। यह जानकारी मिलने पर शिफा की तलाश शुरू की गई, जिसके बाद गांव के बाहर एक खेत में उसका शव मिला। बच्ची की ऐसी हालत देखकर जावेद के परिवार में कोहराम मच गया। जावेद और उसके परिजनों ने शिफा का रविवार को अंतिम संस्कार किया।
आज अन्य ग्रामीणों के साथ जावेद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और जिला प्रशासन को पत्र देकर गांव में घुम रहे आवारा कुत्तों के झुंड को पकड़ कर आबादी क्षेत्र से बाहर छोड़े जाने की मांग की।
सहारनपुर में आवारा कुत्तों के आतंक की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं. मगर जिला प्रशासन ने अभी तक इस पर कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है