BJP है सबसे अमीर पार्टी, यहां जानिये किस दल के पास है कितनी रकम

Bjp 2 1
bjp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:38 AM
bookmark
नई दिल्ली. भाजपा (BJP) देश की सबसे अमीर पार्टी है. भाजपा की ओर से वित्त वर्ष 2019-20 में 4,847.78 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की गई है. जो सभी राजनीतिक दलों (Political Party Assets) में सर्वाधिक है. भाजपा के बाद दूसरे स्‍थान पर बसपा है. उसके पास 698.33 करोड़ रुपये की संपत्ति है. कांग्रेस ने 588.16 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है. यह दावा द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है. एडीआर (ADR Report) ने अपनी यह रिपोर्ट 2019-20 में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की संपत्ति और देनदारियों के विश्लेषण करने पर तैयार की है. विश्लेषण के अनुसार वित्तीय वर्ष के दौरान 7 राष्ट्रीय और 44 क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित कुल संपत्ति क्रमशः 6,988.57 करोड़ रुपये और 2,129.38 करोड़ रुपये थी. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया कि 7 राष्ट्रीय दलों में सबसे अधिक संपत्ति भाजपा (BJP) के पास है. भाजपा की संपत्ति 4847.78 करोड़ रुपये है. बसपा की संपत्ति 698.33 करोड़ रुपये है. कांग्रेस की ओर से 588.16 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की गई है. 44 क्षेत्रीय दलों में से, शीर्ष 10 पार्टियों की संपत्ति 2028.715 करोड़ रुपये या उन सभी द्वारा घोषित कुल का 95.27 प्रतिशत थी. वित्तीय वर्ष 2019-20 में, क्षेत्रीय दलों में, समाजवादी पार्टी द्वारा सबसे अधिक संपत्ति 563.47 करोड़ रुपये (26.46 प्रतिशत) घोषित की गई, इसके बाद टीआरएस ने 301.47 करोड़ रुपये और अन्नाद्रमुक ने 267.61 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की. वित्तीय वर्ष 2019-20 में क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित कुल संपत्ति में सावधि जमा/एफडीआर का हिस्सा सबसे ज्यादा 1,639.51 करोड़ रुपये (76.99 प्रतिशत) था. FIR Against Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी पर FIR हुई दर्ज, ब्रा वाले बयान पर फंसी एक्ट्रेस वित्तीय वर्ष के लिए एफडीआर/सावधि जमा श्रेणी के तहत भाजपा (BJP) और बसपा ने क्रमश: 3,253.00 करोड़ रुपये और 618.86 करोड़ रुपये की घोषणा की जो सभी राष्ट्रीय दलों में पहले और दूसरे स्थान पर रहे, जबकि जबकि कांग्रेस ने 240.90 करोड़ रुपये इस श्रेणी में घोषित किए. क्षेत्रीय दलों में सपा (434.219 करोड़ रुपये), टीआरएस (256.01 करोड़ रुपये), अन्नाद्रमुक (246.90 करोड़ रुपये), द्रमुक (162.425 करोड़ रुपये), शिवसेना (148.46 करोड़ रुपये), बीजद (118.425 करोड़ रुपये) जैसे राजनीतिक दल एफडीआर/सावधि जमा के तहत उच्चतम संपत्ति घोषित करने वालों में शामिल हैं. एडीआर के मुताबिक, 'राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने वित्त वर्ष 2019-20 में 74.27 करोड़ रुपये की कुल देनदारियों की घोषणा की. राष्ट्रीय दलों ने उधार के तहत 4.26 करोड़ रुपये और अन्य देनदारियों के तहत 70.01 करोड़ रुपये की घोषणा की. वित्त वर्ष 2019-20 में, कांग्रेस ने 49.55 करोड़ रुपये (66.72 प्रतिशत) की अधिकतम कुल देनदारियों की घोषणा की, उसके बाद एआईटीसी ने 11.32 करोड़ रुपये (15.24 प्रतिशत) की देनदारी की घोषणा की.'
अगली खबर पढ़ें

Sadabahar शुगर से हैं परेशान तो सदाबहार के फूल का नुस्खा है कारगर

Periwinkle Catharanthus roseus 1
Sadabahar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:22 PM
bookmark

Sadabahar : सदाबहार (Sadabahar) के फूल को आपने देखा ही होगा। यह एक ऐसा फूल है जो हर मौसम में खिलता है और हर जगह आसानी से मिल जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सदाबहार (Sadabahar ke phool) के इस फूल से शुगर को नियंत्रित किया जा सकता है।

उच्च रक्त शुगर लेवल डायबिटीज के मरीजों के लिए एक समस्याभरी स्थिति है, क्योंकि ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने के साथ डायबिटीज से जुड़ी जटिलताएं बढ़ जाती है। रक्त में ग्लूकोज़ का स्तर नियंत्रित रखने के लिए सदाबहार या सदाफुली की पत्तियां और फूल प्राकृतिक तौर पर मदद करते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, सदाबहार के फूल और पत्तियां टाइप 2 डायबिटीज का प्राकृतिक और सुरक्षित नुस्खा है।

सदाबहार के फूलों का प्रयोग रक्त में ग्लूकोज़ की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है। जिन लोगों को मधुमेह या डायबिटीज की समस्या है उन्हें सदाबहार के फूलों की चाय पीने से फायदा होता है। इसी तरह सदाबहार के पौधे की ताज़ी पत्तियां चबाने से भी ब्लड ग्लूकोज़ लेवल कम होता है।

सेवन के तरीके

मुट्ठीभर सदाबहार के फूलों को एक गिलास पानी के साथ उबलने के लिए रखें। 6-10 मिनट तक इस मिश्रण को पकने दें। फिर, आंच से उतारकर इसे छान लें। सुबह उठने के बाद सबसे पहले इस हर्बल काढ़े का सेवन करें। यह नाश्ता के बाद ब्लड शुगर लेवल में होने वाली स्पाइक को कम रख सकता है।

फ्रूट जूस के साथ

इस तरीके में सदाबहार की पत्तियों के पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। सदाबहार के पौधे की पत्तियों को धूप में या माइक्रोवेव में सूखा लें। फिर, इन पत्तियों को पीसकर पाउडर बना लें। रोज़ सुबह फलों के जूस के साथ इस पाउडर को मिलाकर पीएं।

संत कमल किशोर, आयुर्वेदाचार्य

अगली खबर पढ़ें

Petrol Diesel Prices: रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के कारन महंगा हुआ कच्चा तेल

Petrol Diesel Prices: रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के कारन महंगा हुआ कच्चा तेल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:22 AM
bookmark
Petrol Diesel Prices: ब्रेंट क्रूड (Brent Crud) के 90 डॉलर प्रति बैरल (Barrel) से सात साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को आंतराष्ट्रीय बाजारों (International Market) में तेल की कीमतों में कुछ कमी दिखाई दी। रूस और पश्चिमी देशों [खासकर रुस और यूक्रेन तनाव] (Russia and Ukraine Tension) के बीच तनाव के बीच सात साल में पहली बार ब्रेंट क्रूड के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चढ़ने के साथ कीमतों में बुधवार को उछाल देखा गया। वही, मध्य पूर्व राष्ट्र यमन (Yemen) के हौथी आंदोलन (Houthi Movement) से संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के लिए खतरों ने आंतराष्ट्रीय तेल बाजार (International Oil Market) में घबराहट बढ़ा दी थी। >> यह भी पढ़े:- भारत के इन 13 शहरों को अगले साल मिल सकता है 5G नेटवर्क रूस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है (Russia is world's second largest oil producer country), और पश्चिम यूक्रेन (Ukraine) के विवाद को लेकर रशिया और यूक्रेन (Russia and Ukraine) आमने-सामने खड़े हैं। इस डर से कि यूरोप को ऊर्जा आपूर्ति (Europe's energy supply) बाधित हो सकती है। हालांकि चिंताएं कच्चे तेल के बजाय गैस की आपूर्ति पर केंद्रित हैं। अंतराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑइल (Crude Oil) याने कच्चे तेल की किमंत 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचना ये बड़ी बात है। खासकर भारत जैसे देश पर जो अपनी जरूरत का 85 प्रतिशद कच्चे तेल दूसरे देशों से आयात करता है। जाहिर है, भारत के कुछ राज्यों में चुनाव की घोषणा हो गई है। इस वजह से क्रूड ऑइल के दाम आसमान छूने के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बड़े। विशेषज्ञों का मानना है की, भारत सरकार और राज्य सरकारे ज्यादा समय तक पेट्रोल डीजल के दाम को बढ़ने से नहीं रोक सकते। >> यह भी पढ़े:- Khan Sir कौन हैं? RRB NTPC विवाद में दर्ज हुआ है केस, जानिए पूरी जानकारी....   [caption id="attachment_15410" align="aligncenter" width="655"]Petrol Diesel Prices-Thumbnail Petrol Diesel Prices-Thumbnail[/caption]

Petrol Diesel Prices: अपने शहर में पेट्रोल डीजल के क्या रेट है, ये यहां देखें

1. मुंबई (Petrol Pricesin Mumbai)

पेट्रोल - 109.98 रुपये प्रति लीटर डीजल - 94.14 रुपये प्रति लीटर

2. दिल्ली (Petrol Diesel Pricein Delhi)

पेट्रोल - 95.41 रुपये प्रति लीटर डीजल - 86.67 रुपये प्रति लीटर

3. चेन्नई (Petrol-Diesel Pricesin Chennai)

पेट्रोल - 101.40 रुपये प्रति लीटर डीजल - 91.43 रुपये प्रति लीटर

4. कोलकाता (Petrol Diesel Rate in Kolkata)

पेट्रोल - 104.67 रुपये प्रति लीटर डीजल - 89.79 रुपये प्रति लीटर

5. भोपाल (Petrol Pricesin Bhopal)

पेट्रोल - 107.23 रुपये प्रति लीटर डीजल - 90.87 रुपये प्रति लीटर

6. हैदराबाद (Petrol Rate in Hyderabad)

पेट्रोल - 108.20 रुपये प्रति लीटर डीजल - 94.62 रुपये प्रति लीटर >> यह भी पढ़े:- Flying Car KleinVision: बटन को दबाते ही कार बन जाएगी फ्लयिंग कार – 2022

7. बेंगलुरू (Petrol Diesel Prices in Bengaluru)

पेट्रोल - 100.58 रुपये प्रति लीटर डीजल - 85.01 रुपये प्रति लीटर

8. गुरुग्राम (Petrol Diesel Prices in Gurugram)

पेट्रोल - 95.90 रुपये प्रति लीटर डीजल - 87.11 रुपये प्रति लीटर

9. लखनऊ (Petrol Diesel Prices in Lucknow)

पेट्रोल - 95.28 रुपये प्रति लीटर डीजल - 86.80 रुपये प्रति लीटर

10. नोएडा (Petrol Diesel Prices in Noida)

पेट्रोल - 95.51 रुपये प्रति लीटर डीजल - 87.01 रुपये प्रति लीटर

11. तिरुवनंतपुरम (Petrol Diesel Prices in Thiruvananthapuram)

पेट्रोल - 106.65 रुपये प्रति लीटर डीजल - 93.47 रुपये प्रति लीटर >> यह भी पढ़े:- PM Modi's New Car "Mercedes-Maybach" जो गोलियां, बम धमाकेा को आसानीसे झेल सकती है