Moradabad News: RSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने पर मुस्लिम डॉक्टर की हत्या का फरमान

Moradabad muslim doctor 1649165706
Moradabad News Order to kill Muslim doctor for welcoming RSS workers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:05 PM
bookmark

Moradabad News: RSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने की वजह से मुरादाबाद में मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। सामाजिक बहिष्कार (Social Boycott) के साथ ही डॉक्टर की हत्या करने वाले को एक लाख रुपए इनाम (One Lakh Rupees Reward) देने का भी घोषणा की गई।

आरोपी ने पर्चे लिखकर दुकानों और घरों में डाल दिए। CCTV फुटेज देखने के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये मामला मैनाठेर थाना (Manather Police Station) क्षेत्र के गांव महमूदपुर माफी का है। दरअसल पिछले दिनों हिंदू नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन किया था।

>> यह भी पढ़े:- यूपी के 4 बड़े जिलों में Police Commissionerate System लागू करने की तैयारी में योगी सरकार

इस दौरान डॉ. मोहम्मद निजाम भारती (Dr. Mohammad Nizam Bharti) ने RSS कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि, डॉ निजाम भारती भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। (Moradabad News)

RSS कार्यकर्ताओं पर फूलों की बारिश करना इमरान नाम के शख्स को नागवार गुजरा। उसने डॉ निजाम के खिलाफ पर्चे लिखकर रात को इलाके में बांट दिए।

डॉ निजाम को गैर मुस्लिम घोषित करते हुए उसने सामाजिक बहिष्कार की अपील की। अपील की गई है कि डॉ निजाम को मस्जिदों में ना घुसने दिया जाए।

>> यह भी पढ़े:- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, शोपियां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती

इतना ही नहीं आरोपी ने डॉ निजाम की हत्या का फरमान भी जारी कर दिया और कहा कि ऐसा करने वाले को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। (Moradabad News)

डॉ. निजाम ने पुलिस से शिकायत की तो इलाके का CCTV फुटेज जांचा गया। इसके आधार पर इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि लड़के सट्टा खेलते हैं, उसको लेकर मैंने चिट्ठी डाली थी।

SP विद्यासागर मिश्र (Vidyasagar Mishra) ने कहा कि डॉ निजाम ने एक तहरीर दी है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है।

उन्होने तहरीर में कहा है कि, इमरान नामक व्यक्ति ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया है। पुलिस ने केस दर्ज किया है और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। (Moradabad News)

अगली खबर पढ़ें

Saharanpur News : आवारा कुत्तों ने 5 साल की बच्ची को नोंच नोंच कर मार डाला

Saharanpur
Saharanpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:15 PM
bookmark

Saharanpur News : यूपी में सहारनपुर जनपद (Saharanpur News) के चिलकाना थाना क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव में आवारा कुत्तों के झुंड (Saharanpur News) ने पांच साल की एक बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला। कुत्तों ने बच्ची को इस कदर नोंचा कि खेत में से बच्ची का सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही मिल सका है। वहीं, बच्ची के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

Saharanpur News

चिलकाना क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव निवासी जावेद अहमद रविवार की शाम अपने घर से अपनी दुकान के लिए निकला था। तभी उसके पीछे-पीछे उसकी पांच वर्षीय बेटी शिफा भी चली आई। बताया जाता है कि बच्ची के पिता जावेद को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसकी बेटी उसके पीछे चली आई थी। बच्ची जैसे ही गांव से बाहर की और एक खेत तक पहुंची, तो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल कर उसको नोच-नोच कर मार डाला।

इसके बाद रात को जावेद जब घर लौटा, तो उसने घर पर बच्ची को न पाकर उसके विषय में पूछा। घर वालों ने बताया कि शिफा उसके पीछे-पीछे निकल गई थी। यह जानकारी मिलने पर शिफा की तलाश शुरू की गई, जिसके बाद गांव के बाहर एक खेत में उसका शव मिला। बच्ची की ऐसी हालत देखकर जावेद के परिवार में कोहराम मच गया। जावेद और उसके परिजनों ने शिफा का रविवार को अंतिम संस्कार किया। आज अन्य ग्रामीणों के साथ जावेद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और जिला प्रशासन को पत्र देकर गांव में घुम रहे आवारा कुत्तों के झुंड को पकड़ कर आबादी क्षेत्र से बाहर छोड़े जाने की मांग की।

सहारनपुर में आवारा कुत्तों के आतंक की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं. मगर जिला प्रशासन ने अभी तक इस पर कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है

अगली खबर पढ़ें

अब विकास की नई गंगा बहेगी, ग्रेटर नोएडा के विकास पर खर्च होंगे 1800 करोड़

IMG 20220405 WA0000
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Apr 2022 10:21 PM
bookmark
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 5104 करोड़ रुपये बजट को मंजूरी दे दी है।औद्योगिक विकास आयुक्त व नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लग गई है। यह वित्तीय वर्ष 2017-18 के बाद सबसे बड़ा बजट है। इस बार के बजट में सर्वाधिक जोर जमीन अधिग्रहण, इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने और गांवों व सेक्टरों के विकास कार्यों पर दिया गया है। कोरोना संकट से निपटने के बाद ग्रेटर नोएडा ने एक बार फिर विकास की तेज रफ्तार पकड़ ली है। इस बार के बजट में इसकी झलक दिखाई पड़ेगी। खासकर लैंड बैंक बढ़ाने पर खासा जोर दिया जा रहा है। बैठक के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में ग्रेटर नोएडा के प्रति औद्योगिक निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा है। तमाम निवेशक उद्योग लगाने के लिए जमीन मांग रहे हैं। उनको जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है। इस वजह 2022-23 के बजट में जमीन अधिग्रहण पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इसके लिए करीब 2000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। प्राधिकरण इस साल कैपिटल व इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर भी प्राधिकरण विशेष फोकस कर रहा है। इसके लिए लगभग 1714 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। अन्य राजस्व व्यय के रूप में ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों व गांवों के विकास, स्वास्थ्य सेवाओं आदि पर इस साल लगभग 1400 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने का लक्ष्य है। वहीं, इस साल प्राधिकरण को लगभग 7322 करोड़ रुपये की आमदनी होने का अनुमान है, जिसमें आवंटियों से प्राप्त होने वाली रकम के साथ ही अन्य राजस्व भी शामिल हैं। वहीं, कोरोना संकट के बावजूद बीते वित्तीय वर्ष में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को करीब 2200 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है। इस बैठक में औद्योगिक विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार वर्चुअल रूप से मौजूद रहे। वहीं, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अदिति सिंह, दीप चंद्र व अमनदीप डुली, ओएसडी सचिन सिंह समेत बोर्ड सदस्यों के रूप में कई अधिकारीगण मौजूद रहे।