Monday, 17 February 2025

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खड़ा हुआ नया बखेड़ा, इंडियन टीम की जर्सी से…

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने पाकिस्तान के नाम को अपनी टीम इंडिया…

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खड़ा हुआ नया बखेड़ा, इंडियन टीम की जर्सी से…

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने पाकिस्तान के नाम को अपनी टीम इंडिया की जर्सी से हटाकर एक नया विवाद उत्पन्न किया है। भारत ने पाकिस्तान के मेज़बान देश का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाने का निर्णय लिया है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह में अपने कप्तान को भेजने से इनकार किया था। बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से पाकिस्तान का नाम गायब होने को लेकर विवाद हो रहा है।

19 फरवरी से होनी है टूर्नामेंट की शुरुआत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस कदम को क्रिकेट में राजनीति बताया और आरोप लगाया कि BCCI इस तरह खेल को प्रभावित कर रहा है। हालांकि, भारतीय बोर्ड का रुख वही रहा और उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। इस विवाद के बीच, टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है जिसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी और भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, कराची, लाहौर) में अन्य मैच होंगे।

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

क्या है चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल?

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची

22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई

5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर

9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च- रिजर्व डे

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद BCCI हुई सख्त, खिलाड़ियों के लिए बनाए कड़े नियम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post