1355 में से सिर्फ 350 पर चलेगा हथौड़ा, डिकॉक ने आखिरी वक्त में कराई एंट्री

माना जा रहा है कि डिकॉक समेत इन 35 खिलाड़ियों को शामिल करने की मांग खुद फ्रेंचाइजियों की तरफ से आई। टीमों के रिकमेंडेशन के बाद ही ये नाम फाइनल लिस्ट में जोड़े गए। डिकॉक को विकेटकीपर–बल्लेबाज़ों की तीसरी कैटेगरी में रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार उन्होंने अपना बेस प्राइस भी घटा दिया है।

अबू धाबी के एतिहाद एरेना में सजेगा IPL 2026 मिनी ऑक्शन का मंच
अबू धाबी के एतिहाद एरेना में सजेगा IPL 2026 मिनी ऑक्शन का मंच
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar09 Dec 2025 02:03 PM
bookmark

IPL Auction 2026 : आईपीएल 2026 के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली का मंच तैयार हो चुका है। 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरेना में होने वाले इस मिनी ऑक्शन में शुरुआत में चर्चा 1355 खिलाड़ियों की थी, लेकिन अंतिम सूची में जगह बना पाए हैं सिर्फ 350 क्रिकेटर। यानी लगभग एक हज़ार खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन पूल से बाहर हो गया है। शुरुआती चरण में दुनिया भर के 1355 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों से चर्चा और उनकी जरूरतों के इनपुट के आधार पर छंटनी की प्रक्रिया पूरी की। नतीजा ये हुआ कि 1005 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट से बाहर कर दिया गया और सिर्फ 350 नामों पर अंतिम मुहर लगी। अब इन्हीं 350 खिलाड़ियों के बीच फ्रेंचाइजियां अपना पर्स खर्च करती नजर आएंगी।

डिकॉक समेत 35 खिलाड़ियों की ‘लास्ट मिनट’ एंट्री

इन 350 क्रिकेटरों में भी 35 ऐसे खिलाड़ी हैं जो शुरुआत में तैयार की गई ऑक्शन लिस्ट में शामिल ही नहीं थे। इन्हें आखिरी दौर में जोड़ा गया है। इसी ‘लेट एंट्री बैच’ का सबसे बड़ा नाम हैं साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर–बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक। माना जा रहा है कि डिकॉक समेत इन 35 खिलाड़ियों को शामिल करने की मांग खुद फ्रेंचाइजियों की तरफ से आई। टीमों के रिकमेंडेशन के बाद ही ये नाम फाइनल लिस्ट में जोड़े गए। डिकॉक को विकेटकीपर–बल्लेबाज़ों की तीसरी कैटेगरी में रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार उन्होंने अपना बेस प्राइस भी घटा दिया है। आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए क्विंटन डिकॉक ने पिछली बार के मुकाबले करीब 50 फीसदी कटौती कर सिर्फ 1 करोड़ रुपये का बेस प्राइस रखा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फ्रेंचाइजियां उनके लिए बोली लगाने को तैयार दिखें। डिकॉक के अलावा फाइनल ऑक्शन लिस्ट में जोड़े गए नए चेहरों में श्रीलंका के कई क्रिकेटर भी शामिल हैं। इनमें त्रवीन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा और ड्यूनिथ वेलालागे जैसे नाम विशेष तौर पर चर्चा में हैं। ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में अपने अनुभव और रोल की वजह से फ्रेंचाइजियों के रडार पर माने जा रहे हैं।

कब और कैसे होगा ऑक्शन?

बीसीसीआई ने 8 दिसंबर की रात फ्रेंचाइजियों को मेल के ज़रिए ऑक्शन से जुड़ी पूरी डिटेल भेज दी। जानकारी के मुताबिक, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरेना में होने वाला यह मेगा इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। नीलामी की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय या उच्च स्तर का क्रिकेट खेला है) से की जाएगी। पहले इन पर बोली लगेगी, जिसके बाद बारी आएगी अनकैप्ड खिलाड़ियों की, जो अब तक इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन घरेलू या फ्रेंचाइज़ क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन से अपनी दावेदारी मजबूत कर चुके हैं। IPL Auction 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

IPL में बदले खेल के उसूल, विदेशी चाहकर भी नहीं छू पाएंगे पंत–अय्यर की सैलरी

दिलचस्प यह है कि फ्रेंचाइजी के पर्स से कटौती फिर भी पूरे 20 करोड़ रुपये की ही मानी जाएगी। यानी खर्च पूरा टीम मालिक की जेब से, लेकिन सैलरी पर लगाम खिलाड़ी की कमाई पर यही नया समीकरण पूरी नीलामी की तस्वीर बदलने वाला है।

आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन से पहले बदले खेल के उसूल
आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन से पहले बदले खेल के उसूल
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Dec 2025 03:02 PM
bookmark

IPL 2026 : आईपीएल 2026 की नीलामी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली इस मेगा ऑक्शन के लिए दुनिया भर के 1355 खिलाड़ी रजिस्टर हो चुके हैं। यह आंकड़ा साफ बताता है कि इंडियन प्रीमियर लीग अब सिर्फ भारत की T20 लीग नहीं, बल्कि ऐसा ग्लोबल क्रिकेट ब्रांड बन चुका है, जहां हर बड़ा क्रिकेटर खुद को फ्रेंचाइजियों के रडार पर देखने का सपना लेकर उतरता है।

2 करोड़ वाले ब्रैकेट में भी दिखेगी खींचतान

नीलामी पूल में इस बार 2 करोड़ रुपये के टॉप बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की अलग ही चकाचौंध दिखाई देगी। इस प्रीमियम ब्रैकेट में 43 विदेशी और 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, इसलिए शुरुआत से ही बोली का पारा हाई रहने की पूरी उम्मीद है। फ्रेंचाइजियों की खास नजर कुछ बड़े नामों पर टिकी होगी, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के ताकतवर ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से रिलीज किए गए युवा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना सबसे आगे हैं। मलिंगा जैसी स्लिंग एक्शन, डेथ ओवरों में धांसू यॉर्कर और कम उम्र में ही मैच फिनिश करने की काबिलियत ने पथिराना को टीमों के लिए ‘ड्रीम डेथ बॉलर’ बना दिया है। माना जा रहा है कि नीलामी के दिन उनके लिए कई फ्रेंचाइजियां आमने–सामने बोली की जंग लड़ती दिखेंगी और उनकी कीमत बेस प्राइस से कई गुना ऊपर पहुंच सकती है।

सबसे भरा पर्स KKR के पास

पैसों की ताकत की बात करें तो इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) नीलामी टेबल पर सबसे ज्यादा दमदार खिलाड़ी बनकर उभर रही है। फ्रेंचाइजी 12 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है और इसके बावजूद उनके पर्स में करीब 64.30 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि बची हुई है, जो उन्हें बाकी टीमों पर साफ बढ़त देती है। याद दिलाना जरूरी है कि 2024 की मिनी ऑक्शन में यही KKR थी, जिसने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। ऐसे में अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि अबू धाबी में होने वाली इस नीलामी में भी कोलकाता किसी बड़े नाम पर फिर से आक्रामक दांव खेलने से बिल्कुल पीछे हटने वाली नहीं है।

विदेशी खिलाड़ियों के लिए नया नियम

इस बार की नीलामी को सबसे अलग और दिलचस्प बनाने वाला मोर्चा मैदान के बाहर खुला है, जहां BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों की कमाई पर सीधे सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। नया नियम साफ कहता है कि अब कोई भी विदेशी स्टार चाहे जितना बड़ा हो, उसकी सैलरी एक तय दायरे से बाहर नहीं जा सकेगी। बोर्ड ने विदेशी खिलाड़ियों के वेतन पर 18 करोड़ रुपये की सैलरी कैप लगा दी है। मतलब साफ है – नीलामी के दिन किसी खिलाड़ी के लिए बोली भले ही 20 करोड़ रुपये या उससे ऊपर क्यों न पहुंच जाए, लेकिन उसके बैंक खाते में अधिकतम 18 करोड़ रुपये ही जाएंगे। बची हुई रकम, यानी अतिरिक्त 2 करोड़ रुपये, सीधे BCCI के प्लेयर वेलफेयर फंड में चली जाएगी। दिलचस्प यह है कि फ्रेंचाइजी के पर्स से कटौती फिर भी पूरे 20 करोड़ रुपये की ही मानी जाएगी। यानी खर्च पूरा टीम मालिक की जेब से, लेकिन सैलरी पर लगाम खिलाड़ी की कमाई पर यही नया समीकरण पूरी नीलामी की तस्वीर बदलने वाला है।

भारतीय खिलाड़ियों पर नहीं लागू होगी यह कैप

सबसे मज़ेदार ट्विस्ट यही है कि BCCI का यह नया नियम सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों पर लागू होगा, भारतीय सितारों पर नहीं। यानी अगर कोई भारतीय स्टार नीलामी में 22 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा में बिकता है, तो उसके खाते में पूरी की पूरी रकम पहुंचेगी, उस पर किसी तरह की सैलरी कैप नहीं होगी। भारतीय खिलाड़ियों की कमाई पर कोई ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है। इसी वजह से माना जा रहा है कि 2026 से पहले जिन भारतीय क्रिकेटरों – जैसे ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर या अन्य टॉप इंडियन स्टार्स ने मोटे कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रखे हैं, वे कमाई के मामले में विदेशी खिलाड़ियों से काफी आगे बने रहेंगे। चाहे जितना भी बड़ा विदेशी नाम हो, इस नए नियम के चलते वह भारतीय सुपरस्टार्स की सैलरी को पार नहीं कर पाएगा।

ग्रीन–पथिराना जैसे सितारों पर सीधा असर

कैमरन ग्रीन, मथीशा पथिराना और इस प्रीमियम ब्रैकेट में शामिल बाकी विदेशी सितारों के लिए यह नया नियम एक तरह से वरदान भी है और चुनौती भी। एक तरफ फ्रेंचाइजियां टीम बैलेंस, ऑलराउंड स्किल और मैच जिता देने वाली काबिलियत को देखते हुए इन खिलाड़ियों पर खुलकर बोली लगाने को तैयार होंगी, लेकिन दूसरी तरफ 18 करोड़ रुपये की सैलरी कैप उनकी जेब तक पहुंचने वाली असली रकम पर ब्रेक लगा देगी। यानी नीलामी में बोली भले ही आसमान छू ले, मगर इन विदेशी सितारों की सालाना कमाई एक तय सीमा से आगे नहीं बढ़ पाएगी।

रणनीति बदलने को मजबूर होंगी टीमें

नए नियम के बाद फ्रेंचाइजियों के लिए भी नीलामी सिर्फ बोली लगाने का खेल नहीं, बल्कि तेज दिमाग वाली वित्तीय रणनीति का इम्तिहान बन जाएगी। अब अगर कोई टीम किसी विदेशी खिलाड़ी पर 20–22 करोड़ रुपये तक बोली चढ़ाती है, तो उसका सीधा फायदा खिलाड़ी की जेब के बजाय आंशिक रूप से BCCI के प्लेयर वेलफेयर फंड को भी मिलेगा, क्योंकि खिलाड़ी को तो अधिकतम 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। ऐसे में टीम मालिकों को हर बड़ी बोली से पहले यह सोचना पड़ेगा कि क्या किसी विदेशी स्टार पर इतनी भारी रकम झोंकना वाकई समझदारी है। इसके उलट, भारतीय टैलेंट पर किया गया निवेश टीम कॉम्बिनेशन, फैन कनेक्ट और लंबी अवधि की फाइनेंशियल प्लानिंग तीनों मोर्चों पर ज्यादा सुरक्षित और फायदेमंद डील साबित हो सकता है। IPL 2026


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

टेस्ट-वनडे के बाद अब फोकस T20 पर, गिल की एंट्री से बदलेगा चेहरा

तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं, जो इस सीरीज के जरिए अपनी खोई लय वापस पाने की कोशिश करेंगे। चौथे स्थान पर टीम मैनेजमेंट तिलक वर्मा पर भरोसा कायम रख सकता है, जो मध्यक्रम को स्थिरता के साथ पावर–हिटिंग का विकल्प भी देते हैं।

नई T20 टोली के साथ शुरू होने जा रहा नया अभियान
नई T20 टोली के साथ शुरू होने जा रहा नया अभियान
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Dec 2025 12:51 PM
bookmark

Ind vs SA : टेस्ट सीरीज में निराशा और वनडे में धमाकेदार वापसी के बाद अब टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ टी20 मोड में लौटने जा रही है। 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जो मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम का दूसरा आखिरी असाइनमेंट माना जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां प्लेइंग XI में बड़े बदलाव लगभग तय माने जा रहे हैं।

अभिषेक के साथ नई ओपनिंग जोड़ी

गर्दन की चोट के कारण टेस्ट टीम से बाहर रहे उप–कप्तान शुभमन गिल की टी20 में वापसी लगभग पक्की मानी जा रही है। उम्मीद है कि वह टी20 रैंकिंग में नंबर–1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। सीमित ओवरों में गिल की क्लासिक टाइमिंग और अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी एक नई–सी ओपनिंग जोड़ी के रूप में टीम की रणनीति का केंद्र हो सकती है। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं, जो इस सीरीज के जरिए अपनी खोई लय वापस पाने की कोशिश करेंगे। चौथे स्थान पर टीम मैनेजमेंट तिलक वर्मा पर भरोसा कायम रख सकता है, जो मध्यक्रम को स्थिरता के साथ पावर–हिटिंग का विकल्प भी देते हैं।

संजू–वॉशिंगटन पर गिरेगी गाज?

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप में ग्रोइन इंजरी के बाद पहली बार इंटरनेशनल टी20 में वापसी करेंगे। हार्दिक के साथ भारत तीन ऑलराउंडर के कॉम्बिनेशन पर दांव खेल सकता है, जिसमें शिवम दुबे और अक्षर पटेल भी शामिल रह सकते हैं। ऐसे में टीम बैलेंस को देखते हुए वॉशिंगटन सुंदर को शुरुआती मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर में जगह सीमित होने के कारण संजू सैमसन की किस्मत एक बार फिर बेंच पर बैठने वाली दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जितेश शर्मा को पहली पसंद विकेटकीपर के तौर पर मौका मिला था, और मौजूदा संकेत बताते हैं कि प्रबंधन टी20 फिनिशर और कीपर के रूप में फिर से उन पर भरोसा दोहरा सकता है।

स्पिन तिकड़ी पर भरोसा

घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए टीम इंडिया कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है। अक्षर पटेल तीसरे स्पिन विकल्प के रूप में ऑलराउंडर स्लॉट भरेंगे, ऐसे में गेंदबाज़ी यूनिट में एक ही फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज को जगह मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अनुमान है कि कोच गौतम गंभीर रणनीतिक वजहों से भारत के सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को शुरुआती मैच में आराम दे सकते हैं और जसप्रीत बुमराह को मुख्य पेसर के तौर पर उतार सकते हैं।

नई T20 टोली को मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे की प्लेइंग XI में शामिल 9 खिलाड़ी पहले टी20 की शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा पहले ही टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा को इस टी20 सीरीज की स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। इससे साफ संकेत मिलता है कि टीम मैनेजमेंट 2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए नए कोर ग्रुप को मौका दे रहा है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI (पहला T20, कटक)

  1. ·  शुभमन गिल
  2. ·  अभिषेक शर्मा
  3. ·  सूर्यकुमार यादव
  4. ·  तिलक वर्मा
  5. ·   हार्दिक पंड्या
  6. ·   जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  7. ·   शिवम दुबे
  8. ·   अक्षर पटेल
  9. ·    कुलदीप यादव
  10. ·    जसप्रीत बुमराह
  11. ·   वरुण चक्रवर्ती Ind vs SA

संबंधित खबरें