AFG vs ENG : आज चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के मैच में अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) इतिहास रचने के बेहद करीब है। बता दें कि, अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेट ले लेते हैं तो वो इतिहास रच देंगे और ऐसा करने वाले पहले अफगानी गेंदबाज बन जाएंगे।
इतिहास रचने का सुनहरा मौका
आज चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में इस ऑलराउंडर के पास एक ऐसा इतिहास रचने का मौका होगा, जो आज तक किसी भी अफगानिस्तान के गेंदबाज ने नहीं हासिल की है। बता दें कि, राशिद खान के नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 112 चों में 198 विकेट हैं। अगर वो इस मुकाबले में दो और विकेट लेते है तो वो अफगानिस्तान की तरफ से वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। उनके बाद अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी है। उनके अलावा दवलत जादरान- 115 विकेट, मुजीब उर रहमान- 101 विकेट और गुलबदीन नईब के नाम 73 विकेट है।
करो या मारो का मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी का यह मुकाबला दोनों टीमों के नजरिए से करो या मरो का मुकाबला होगा। जो भी टीम आज का मुकाबला हारेगी उसका पता इस टूर्नामेंट से लगभग कट जाएगा। अगर दोनों टीमों के पहले मुकाबले की बात की जाएं तो जहां अफगानिस्तान को पहले मुकाले में दक्षिण अफ़्रीका से हार का सामना करना पड़ा था, तो वही इंग्लैंड को भी वर्तमान कप विजेता ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस नजरिए से यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा।
पिछली बार अफगानिस्तान ने किया था उलटफेर
यह मुकाबला इंग्लैंड के नजरिए से काफी अहम होने वाला है। जब पिछली बार इन दोनों टीमों का मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुआ थ जिसमें अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से मात दी थी। बात अगर दोनों टीमों की जाएं तो दोनों टीमों में कुछ स्टार खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। जहां इंग्लैंड के पास कप्तान जॉस बटलर, जो रुट, फील सॉल्ट, जोफ्रा आर्चर पर सभी की निगाहें होंगी। वही दूसरी तरफ अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद पर भी सभी निगाहें टिकी होंगी।
कोहली ने लगा डाला रिकॉर्ड्स का भंडार, शतक जड़ते ही बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।