FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुए हैं। अर्जेंटीना ने 1986 के बाद पहली बार यह खिताब हासिल करने में कामयाब हुए हैं. लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के नाम अब फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जुड़ चुका है।
अर्जेनटीना ने पैनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया
कतर में रविवार को खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल मुकाबले की बात करें तो अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के बीच 90 मिनट के बाद भी विजेता का फैसला नही हुआ था। क्योंकि दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर पहुंच चुकी थी। इसके बाद 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम का खेल हुआ था और वहां भी अर्जेंटीना और फ्रांस 3-3 की बराबरी पर बनी हुई थी।
पहले हाफ में अर्जेंटीना के पास 2-0 बढ़त हासिल कर लिया था। लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने 23वें मिनट में ही पेनल्टी पर गोल करके अर्जेंटीना का खाता खोलने में कामयाब हुए थे। मेसी का अर्जेंटीना के लिए यह 97वां गोल हो चुका है। इसके बाद एंजेल डी मारिया (Angel Di Maria) ने भी 36वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को 2-0 से आगे हो गए थे।
कीलियन एम्बाप्पे ने किया शानदार प्रदर्शन
हाफ टाइम तक 0-2 से पिछड़ जाने के बाद कीलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) फ्रांस ने शानदार खेल दिखाया। एम्बाप्पे ने 79वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करने के बाद 81वें मिनट में भी गोल करने के साथ फ्रांस को 2-2 की बराबरी पहुंच गए थे।
30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम की बात करें तो पहले हाफ में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर पहुंच गए थे और दूसरे हाफ के खेल में मेसी ने 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे हाफ में गोल कर दिया था। मेसी का अर्जेंटीना के लिए यह 98वां और इस फीफा वर्ल्ड कप का 8वां गोल करने में कामयाब हुए थे। इसके बाद कीलियन एम्बाप्पे ने भी पेनल्टी पर गोल करके स्कोर 3-3 की बराबरी करने में कामयाब हुए थे।
लियोनेल मेसी और डि मारिया ने 2008 में अर्जेंटीना की बात करें तो एक साथ ओलंपिक फाइनल जीता था और अब उन्होंने 2022 में एक साथ विश्व कप फाइनल भी जीत हासिल किया था।