Site icon चेतना मंच

Asian Games 8’th Day : भारत ने 8वें दिन भी जारी रखा अपना जलवा, शानदार प्रदर्शन कर जीते 3 गोल्ड सहित 15 मेडल

Asian Games Table Tennis

Asian Games Table Tennis

Asian Games 8’th Day : खेलों के 8वें दिन चीन के हांगझोउ में भारत ने शूटिंग के मेंस ट्रैप, 3000 मीटर स्टेपल चेज और शॉटपुट इवेंट में गोल्ड मेडल जीते। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक (Gold Medal), 7 रजत पदक और 5 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक अपने नाम किए। इस तरह भारत की कुल मिलाकर मेडल टैली 53 मेडल हो चुकी है।

19वें एशियन गेम्स (Asian Games) के 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन फिर देखने को मिला। लेकिन दिन के अंत में भारत एक और गोल्ड पदक जीतने से चूक गया, जब उसे बैडमिंटन में टीम इवेंट में हार का सामना करना पड़ा। Asian Games 8’th Day

शॉट पुट में तजिंदर पाल सिंह तूर ने जीता गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स में तजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट का गोल्ड हासिल किया। वे आखिरी प्रयास में नंबर-1 पोजिशन पर आए। उन्होंने 20.36 मीटर स्कोर के साथ सोना जीता। 5 प्रयासों तक तूर दूसरे नंबर पर थे। आखिरी प्रयास में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया। भारतीय शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर ने भारत को एथलेटिक्स का दूसरा गोल्ड दिलाया।

अविनाश साबले ने स्टीपलचेज में जीता गेल्ड मेडल

3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने गेल्ड मेडल जीता, उन्होंने एशियाई खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया। साबले ने 8:19.53 के समय के साथ फिनिश किया। एथलीट अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टेपलचेज इवेंट में गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। उन्होंने ईरान के हुसैनी (8 मिनट 22.79 सेकेंड) का रिकॉर्ड तोड़ा। एशियन गेम्स 2023 में यह भारत का पहला ट्रैक एंड फील्ड गोल्ड है।

Asian Games 8’th Day : इन खेलों में स्वर्ण पदक से चूका भारत

भारत की अदिति अशोक ने गोल्फ में सिल्वर मेडल जीता, उन्होंने महिला गोल्फ में ये सिल्वर मेडल जीता। वैसे एशियन गेम्स में गोल्फ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। इसके अलावा महिला बॉक्सिंग में निखत जरीन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और इस हार के कारण ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।

Asian Games 8’th Day : बैडमिंटन में भारत हारा जीता सिल्वर मेडल

बैडमिंटन मेंस फाइनल टीम इवेंट में भारतीय टीम को चीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 2-3 से हारने के कारण भारत गोल्ड मेडल जीतने से चूक गया और उसे सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा। फाइनल के पहले मैच में लक्ष्य सेन ने यूकी शी को 2-1 से हरा दिया। दूसरे मैच में भारतीय जोड़ी सात्विक-चिराग की जोड़ी ने 2-0 से मैच अपने नाम किया।

दो मैच के बाद भारत 2-0 से लीड में था और स्वर्ण पदक का दावेदार लग रहा था, लेकिन इसके बाद चीन ने वापसी करते हुए जीत हासिल की। तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत को ली शीफिंग ने 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। चौथे मैच में ध्रुव-साई प्रतीक की जोड़ी को भी 0-2 से हार मिली। आखिरी मैच में मिथुन मंजुनाथ सिंगल्स में चीन के होंगयांग वेंग से लगातार 2 गेम में हार गए।

Asian Games 8’th Day

अगली खबर

Final Squads of All Countries : ये हैं एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में, हिस्सा ले रहे सभी 10 देशों के अंतिम स्क्वाड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Exit mobile version