Monday, 17 February 2025

बुमराह-मंधाना को मिला बेस्ट क्रिकेटर का खिताब, सचिन को भी सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया

BCCI Awards : BCCI Awards 2023-24 में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया…

बुमराह-मंधाना को मिला बेस्ट क्रिकेटर का खिताब, सचिन को भी सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया

BCCI Awards : BCCI Awards 2023-24 में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को साल के बेस्ट क्रिकेटर के रूप में चुना गया। ये अवॉर्ड्स मुंबई में आयोजित BCCI के ‘नमन अवॉर्ड्स’ में दिए गए, जिसमें न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सितारे, बल्कि घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

बुमराह और मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जो कि BCCI द्वारा साल के बेस्ट पुरुष क्रिकेटर को दिया जाता है। बुमराह ने 2023-24 सीजन में वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। यह उनके करियर का दूसरा पॉली उमरीगर अवॉर्ड था, क्योंकि इससे पहले उन्हें 2018-19 सीजन के लिए भी यह अवॉर्ड मिल चुका था। वहीं, स्मृति मंधाना को साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर के रूप में सम्मानित किया गया। यह उनका चौथा बार था जब उन्होंने यह अवॉर्ड जीता। इससे पहले मंधाना ने 2017-18, 2020-21 और 2021-22 सीजन में भी यह अवॉर्ड हासिल किया था।

सचिन तेंदुलकर और अश्विन का सम्मान

इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। BCCI के पूर्व सचिव और मौजूदा ICC चेयरमैन जय शाह ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया। सचिन ने इस मौके पर अपने क्रिकेट करियर के कई यादगार मोमेंट्स शेयर किए और युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने के लिए खास मैसेज दिए। इसके साथ ही, रविचंद्रन अश्विन को उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में योगदान के लिए एक विशेष अवॉर्ड दिया गया। अश्विन ने पिछले साल ब्रिसबेन टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी और उन्हें उनके योगदान के लिए यह अवॉर्ड दिया गया।

अन्य पुरस्कार और सम्मान

BCCI के इस समारोह में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन की ओर से ‘पर्सनलाइज्ड रिंग’ दी गई। हालांकि, विराट कोहली जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ी इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे।

हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में ही पूरा किया पिता का चैलेंज, बड़ा कारनामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Related Post