Friday, 20 June 2025

घरेलू सत्र के लिए BCCI ने बदले कई मुकाबलों के वेन्यू, जानें नया शेड्यूल

Indian Cricket Team :  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2025 के घरेलू क्रिकेट सत्र को लेकर अहम बदलाव किए…

घरेलू सत्र के लिए BCCI ने बदले कई मुकाबलों के वेन्यू, जानें नया शेड्यूल

Indian Cricket Team :  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2025 के घरेलू क्रिकेट सत्र को लेकर अहम बदलाव किए हैं। इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ की तैयारी में जुटी टीम इंडिया की घरेलू ज़िम्मेदारियों के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। BCCI ने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रस्तावित कुछ मैचों के आयोजन स्थलों में फेरबदल करते हुए संशोधित कार्यक्रम सार्वजनिक किया है।

वेस्टइंडीज सीरीज़ की रूपरेखा में बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम आगामी घरेलू सत्र की शुरुआत 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से करेगी, जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच जो पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में प्रस्तावित था, अब 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल स्थल में परिवर्तन हुआ है। इस बदलाव के कुछ ही सप्ताह बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला, जो मूलतः दिल्ली में आयोजित होना था, अब कोलकाता को सौंपा गया है। यह दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ होगी, जिसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों की श्रृंखला खेली जाएगी। BCCI के अनुसार, यह निर्णय लॉजिस्टिक और आयोजन संबंधी जरूरतों के मद्देनज़र लिया गया है।

महिला क्रिकेट कार्यक्रम में भी बड़ा फेरबदल

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ का स्थान भी बदला गया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिच और आउटफील्ड के नवीनीकरण कार्य के चलते यह सीरीज़ अब चेन्नई की बजाय न्यू चंडीगढ़ और नई दिल्ली में खेली जाएगी। शुरुआती दो वनडे न्यू पीसीए स्टेडियम (न्यू चंडीगढ़) में जबकि अंतिम मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली) में होगा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की पुरुष A टीम 30 अक्टूबर से भारत A टीम के खिलाफ दो बहु-दिवसीय और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी। बहु-दिवसीय मैच बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होंगे। वहीं, पहले से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रस्तावित एकदिवसीय मैचों को अब राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।    Indian Cricket Team

अंतरिक्ष की ओर भारत का नया सफर, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रचेंगे इतिहास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post