WTC Final

WTC Final :  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर नया इतिहास रच दिया है। एक तरफ जहां दोनों टीमें फाइनल तक के सफर में जबरदस्त फॉर्म में नजर आईं, वहीं खिताबी भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जुझारू रणनीति और अनुशासित प्रदर्शन से पहली बार WTC ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन

लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का साहसिक निर्णय लिया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। प्रोटियाज गेंदबाज़ों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को मात्र 212 रनों पर समेट दिया। तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया और कैगिसो रबाडा ने धारदार स्पैल फेंकते हुए कंगारू लाइनअप को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने भी पलटवार में कोई कसर नहीं छोड़ी और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को केवल 138 रनों पर समेटकर 74 रनों की अहम बढ़त हासिल की। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की कोशिश की।

WTC Final

दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अपने खेल के हर विभाग में श्रेष्ठता दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस ऐतिहासिक जीत में सलामी बल्लेबाज़ एडेन मार्करम की शानदार पारी निर्णायक साबित हुई, जिन्होंने दबाव भरे मुकाबले में टीम को मज़बूती के साथ मंज़िल तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई थी, पहली पारी में 74 रनों की अहम बढ़त प्राप्त थी। इस आधार पर दक्षिण अफ्रीका के सामने कुल 282 रनों का लक्ष्य रखा गया — जो एक फाइनल मैच के लिहाज़ से चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था।

लेकिन जिस आत्मविश्वास और नियंत्रण के साथ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने लक्ष्य का पीछा किया, उसने ऑस्ट्रेलिया के सभी रणनीतिक प्रयासों को विफल कर दिया। खासतौर पर एडेन मार्करम ने फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में बेहतरीन तकनीक, धैर्य और आक्रामकता का संतुलित प्रदर्शन करते हुए विपक्षी गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया।    WTC Final

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हुए बड़े फैसले, सबको होगा फायदा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।