ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला रविवार 9 मार्च को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया
ICC Champions Trophy 2025 के दूसरे सेमीफइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 50 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सिर्फ 312 रन ही बना सकी और इस तरह न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सपने को तोड़ते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
25 साल बाद फिर आमने – सामने
आईसीसी टूर्नामेंट्स के समिति ओवरों के प्रारूप में भारत और न्यूजीलैंड करीब 25 साल बाद फिर एक बार आमने सामने होगी। दोनों टीमें आखिरी बार इसी टूर्नामेंट में 25 साल पहले फाइनल में भिड़ी थी , उस दौरान न्यूजीलैंड ने भारत के सपने को तोड़ते हुए ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था। अब 25 साल बाद फिर दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने सामने है , जिससे क्रिकेट फैंस में इस मैच को लेकर और दिलचस्पी बढ़ गई है। बता दें कि इससे पहले 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ी थी , उस मुकाबले में भी कीवी टीम ने भारत के सपने को तोड़ते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीता था।
कीवी टीम को भी आईसीसी ट्रॉफी की दरकार
साल 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद कीवी टीम ने समय से कोई समिति ओवरों का ख़िताब नहीं जीता है। इस फाइनल में पहुंचने से पहले कीवी टीम साल 2015 और साल 2019 के फाइनल में पहुंची थी , लेकिन दोनों बार यह टीम उपविजेता रही। अब न्यूजीलैंड टीम की निगाहें इस फाइनल को जीत कर एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर होगी। वहीं भारत लगातार दूसरा आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी , पिछले साल हुए टी – 20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ख़िताब जीता था।
औरंगज़ेब विवाद पहुंचा बिहार , भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।