भारत वीजा में देरी से इंग्लैंड की तैयारी प्रभावित, दो नामों पर अटकी मंजूरी

चूंकि इंग्लैंड को श्रीलंका दौरे के तुरंत बाद सीधे भारत आना है, इसलिए टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी चिंता यही बन गई है कि ये दोनों खिलाड़ी कब तक स्क्वॉड में उपलब्ध हो पाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 03:40 PM
bookmark

T20 World Cup 2026 : टी20 विश्व कप 2026 से पहले इंग्लैंड की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने अब तक इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद और रेहान अहमद को वीजा जारी नहीं किया है। द गार्जियन की मानें तो इस देरी का असर सिर्फ भारत आगमन तक सीमित नहीं, बल्कि इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे की पूरी योजना भी इससे हिल सकती है क्योंकि टीम को वहीं से सीधे भारत आना है। दोनों खिलाड़ियों के पाकिस्तानी मूल से जुड़े होने की चर्चा भी इस मामले को संवेदनशील बना रही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि वे टीम के साथ कब जुड़ पाएंगे। 

 इंग्लैंड की तैयारी में बड़ा रोड़ा

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वीजा प्रक्रिया में जारी देरी ने इंग्लैंड की तैयारियों को सीधा झटका दिया है। दावा है कि पाकिस्तानी मूल से जुड़े स्पिनर आदिल राशिद और रेहान अहमद इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए समय पर रवाना नहीं हो सके। चूंकि इंग्लैंड को श्रीलंका दौरे के तुरंत बाद सीधे भारत आना है, इसलिए टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी चिंता यही बन गई है कि ये दोनों खिलाड़ी कब तक स्क्वॉड में उपलब्ध हो पाएंगे। फिलहाल राशिद SA20 में व्यस्त हैं, जबकि रेहान अहमद ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं और संकेत यही हैं कि वीज़ा क्लियरेंस मिलते ही उनके टीम से जुड़ने की तस्वीर साफ होगी।

श्रीलंका दौरे से पहले इंग्लैंड की रणनीति में बड़ा फेरबदल

दोनों स्पिनर्स की गैरमौजूदगी ने इंग्लैंड के गेंदबाजी संतुलन को भी प्रभावित किया है। इस समय लियाम डॉसन टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में मौजूद हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि टीम को विल जैक्स और जैकब बेथेल जैसे विकल्पों से तय योजना से ज्यादा ओवर निकलवाने पड़ सकते हैं। इंग्लैंड अपना श्रीलंका दौरा 22 जनवरी को कोलंबो में पहले वनडे से शुरू करने वाला है, लेकिन उससे पहले टीम चयन और गेंदबाजी रणनीति पर नए सिरे से काम करना पड़ रहा है।

8 फरवरी से शुरू होगा इंग्लैंड का विश्व कप अभियान

इंग्लैंड का टी20 विश्व कप अभियान 8 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ शुरू होना बताया जा रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि दोनों खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले समय रहते भारत की मंजूरी मिल पाती है या नहीं। अगर प्रक्रिया लंबी खिंचती है, तो इंग्लैंड की तैयारियों का अहम हिस्सा अधूरा रह सकता है—खासकर भारतीय परिस्थितियों में जहां स्पिन की भूमिका निर्णायक मानी जाती है।

बांग्लादेश-भारत विवाद से शेड्यूल पर भी बादल

इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक और बड़ा मोर्चा बांग्लादेश को लेकर खुलता दिख रहा है। खबरों के मुताबिक, बांग्लादेश ने संकेत दिए हैं कि अगर उनके मुकाबले तटस्थ स्थल पर नहीं कराए गए, तो वे टूर्नामेंट से हटने तक का कदम उठा सकते हैं। बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ मुस्ताफिजुर रहमान से जुड़ा मामला है, जिसके बाद बांग्लादेश की भारत यात्रा को लेकर सख्त रुख सामने आया। हालांकि बीसीसीआई की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि तय कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और टूर्नामेंट अपने निर्धारित ढांचे के अनुसार ही आगे बढ़ेगा। लेकिन अगर बांग्लादेश अपने रुख पर कायम रहता है, तो इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश सहित ग्रुप शेड्यूल और वेन्यू प्लानिंग पर असर पड़ सकता है। T20 World Cup 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ICC ODI रैंकिंग में ‘किंग’ की वापसी, विराट कोहली फिर बने नंबर-1

वे इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। दूसरी ओर रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सके और 29 गेंदों पर 26 रन बनाकर लौटे। यही प्रदर्शन रैंकिंग पर भी भारी पड़ गया और बदलाव साफ नजर आया।

किंग कोहली
किंग कोहली
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar14 Jan 2026 03:12 PM
bookmark

Virat Kohli : आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर किंग कोहली का दबदबा दिखा है। विराट कोहली ने दोबारा नंबर-1 बल्लेबाज की कुर्सी हासिल कर ली है, जबकि इस सीरीज से पहले शीर्ष पर मौजूद रोहित शर्मा को अपना ताज गंवाना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली शतक तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन उनकी मैच जिताऊ पारी ने रैंकिंग की तस्वीर पलट दी।

वडोदरा में कोहली की दमदार पारी

पहले वनडे में विराट कोहली ने वडोदरा में 91 गेंदों पर 93 रन की शानदार पारी खेली। वे इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। दूसरी ओर रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सके और 29 गेंदों पर 26 रन बनाकर लौटे। यही प्रदर्शन रैंकिंग पर भी भारी पड़ गया और बदलाव साफ नजर आया।

तीसरे स्थान पर फिसले रोहित

इस मैच के बाद रोहित शर्मा नंबर-1 से सीधे तीसरे स्थान पर खिसक गए। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भी बड़ा फायदा उठाया और तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गए। मिचेल ने 71 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए थे, जिसने उनकी रैंकिंग को मजबूती दी। रेटिंग पॉइंट्स के लिहाज से विराट कोहली 785 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। डेरिल मिचेल 784 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, जबकि रोहित शर्मा 775 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यानी रोहित और विराट के बीच 10 अंकों का अंतर बन गया है। रैंकिंग में चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (764 अंक) और पांचवें नंबर पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल (725 अंक) हैं। टॉप-10 में श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं, और इस सूची में बड़े स्तर पर कोई अन्य बदलाव नहीं बताया गया है। Virat Kohli

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

फीफा वर्ल्ड कप क्या है? इतिहास से नियम तक, पूरी कहानी एक जगह

इस टूर्नामेंट में दुनिया की चुनिंदा राष्ट्रीय टीमें उतरती हैं और मैदान पर सिर्फ जीत नहीं, बल्कि अपने देश का गौरव दांव पर लगाती हैं। वर्ल्ड कप हर चार साल में आयोजित होता है, लेकिन इसकी गूंज वर्षों तक बनी रहती है क्योंकि यह प्रतियोगिता खेल के दायरे से निकलकर वैश्विक उत्सव बन जाती है।

फीफा वर्ल्ड कप
फीफा वर्ल्ड कप
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar14 Jan 2026 12:04 PM
bookmark

FIFA World Cup 2026 : फीफा वर्ल्ड कप अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था FIFA (Fédération Internationale de Football Association) द्वारा किया जाता है। इसमें दुनिया भर की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें भाग लेती हैं और अपने देश का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस टूर्नामेंट में दुनिया की चुनिंदा राष्ट्रीय टीमें उतरती हैं और मैदान पर सिर्फ जीत नहीं, बल्कि अपने देश का गौरव दांव पर लगाती हैं। वर्ल्ड कप हर चार साल में आयोजित होता है, लेकिन इसकी गूंज वर्षों तक बनी रहती है क्योंकि यह प्रतियोगिता खेल के दायरे से निकलकर वैश्विक उत्सव बन जाती है। करोड़ों-करोड़ दर्शकों की नजरें एक-एक मैच पर टिक जाती हैं, इसी वजह से इसे खेल जगत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला और सबसे प्रभावशाली इवेंट भी माना जाता है।

FIFA World Cup का इतिहास

फीफा वर्ल्ड कप का पहला आयोजन वर्ष 1930 में उरुग्वे में हुआ था। उस समय कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया और मेज़बान उरुग्वे ने खिताब अपने नाम किया। शुरुआती दौर में इस प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में कई चुनौतियाँ आईं, लेकिन धीरे-धीरे यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन बन गया।

द्वितीय विश्व युद्ध के कारण 1942 और 1946 में World Cup आयोजित नहीं हो सका। युद्ध के बाद 1950 में ब्राज़ील में इसका पुनः आयोजन हुआ, जिसने फुटबॉल को एक नई पहचान दी। समय के साथ टीमों की संख्या बढ़ती गई—16 से 24 और फिर 32 तक पहुँची। 2026 से World Cup में 48 टीमों के खेलने की योजना है, जो इसे और अधिक वैश्विक बनाएगा। ब्राज़ील, जर्मनी और इटली जैसे देशों ने इस टूर्नामेंट में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। वहीं अर्जेंटीना, फ्रांस और स्पेन जैसी टीमों ने आधुनिक फुटबॉल को नई ऊँचाइयाँ दी हैं। पेले, माराडोना, ज़िदान, रोनाल्डो और मेसी जैसे खिलाड़ी World Cup के कारण ही अमर हो गए।

फीफा वर्ल्ड कप के नियम और प्रारूप

फीफा वर्ल्ड कप के नियम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के मानकों पर आधारित होते हैं। टूर्नामेंट से पहले क्वालिफिकेशन राउंड आयोजित होते हैं, जिनमें विभिन्न महाद्वीपों की टीमें अपनी जगह सुनिश्चित करती हैं। मुख्य टूर्नामेंट आमतौर पर दो चरणों में होता है फुटबॉल टूर्नामेंट की कहानी आमतौर पर दो बड़े अध्यायों में आगे बढ़ती है पहला ग्रुप स्टेज, दूसरा नॉकआउट स्टेज। ग्रुप चरण में टीमों को छोटे-छोटे समूहों में बांटा जाता है और हर टीम अपने ग्रुप की बाकी टीमों से मुकाबला करती है। यहीं से अंकतालिका की तस्वीर बनती है किसकी शुरुआत दमदार रही, कौन दबाव में बिखरा और कौन आख़िरी मैच में बाज़ी पलट देता है। इसके बाद आता है नॉकआउट का दौर, जहां एक गलती पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है। प्री-क्वार्टर फाइनल से लेकर क्वार्टर, सेमीफाइनल और फिर फाइनल तक हर मुकाबला ‘करो या मरो’ बन जाता है। मैच की अवधि 90 मिनट होती है, जो दो हाफ में खेली जाती है। अगर तय समय में नतीजा नहीं निकलता, तो मुकाबला अतिरिक्त समय और जरूरत पड़ने पर पेनल्टी शूटआउट तक जाता है, जहां एक-एक किक टीम की किस्मत लिखती है।

वैश्विक लोकप्रियता का कारण

फीफा वर्ल्ड कप की लोकप्रियता के पीछे कई ठोस कारण हैं। पहला, यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय गौरव से जुड़ा होता है। खिलाड़ी क्लब नहीं, बल्कि अपने देश के लिए खेलते हैं, जिससे दर्शकों का भावनात्मक जुड़ाव कई गुना बढ़ जाता है। दूसरा, World Cup एक सांस्कृतिक उत्सव है। मेज़बान देश अपनी परंपराओं, कला और पर्यटन को दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है। इससे न सिर्फ खेल बल्कि देश की छवि भी वैश्विक मंच पर उभरती है। तीसरा, इसका आर्थिक प्रभाव बेहद व्यापक है। प्रायोजन, प्रसारण अधिकार, पर्यटन और ब्रांड वैल्यू के ज़रिये अरबों डॉलर का कारोबार होता है। छोटे देशों को भी विश्व स्तर पर पहचान मिलने का अवसर मिलता है। चौथा, डिजिटल युग में सोशल मीडिया और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसकी पहुँच को और बढ़ा दिया है। अब World Cup सिर्फ स्टेडियम तक सीमित नहीं, बल्कि हर मोबाइल स्क्रीन पर मौजूद है। FIFA World Cup 2026


संबंधित खबरें