IPL-2023 : RCB और SRH में होगी भिड़ंत, कौन किस पर पड़ेगा भारी

4 3
RCB and SRH will clash, who will prevail over whom
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 MAY 2023 10:44 AM
bookmark
आईपीएल के 16वें संस्करण का 65वां लीग मैच आज 18 मई गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। हैदाराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 का अपना 13वां लीग मैच खेलेंगी। आरसीबी इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर एक और कमद बढ़ाना चाहेगी।

IPL-2023

Karnataka News : सिद्धरमैया होंगे मुख्यमंत्री, शिवकुमार को मिलेगी उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी

अब तक का मुकाबला बैंगलोर बनाम हैदराबाद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अब तक 21 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें हैदराबाद ने 12 और बैंगलोर ने 9 मैच जीते हैं। ओवरऑल हेड टू हेड में हैदराबाद का पलड़ा आरसीबी से भारी है। आज दोनों के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। दोनों के बीच आज का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 6 और आरसीबी ने सिर्फ 1 में जीत अपने नाम की है। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी हैदराबाद को उनके घरेलू मैदान पर हरा पाती है या नहीं। साल 2022 में हुई थी आखिरी भिड़ंत दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत आईपीएल 2022 में हुई थी। वह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने 67 रनों से शानदार जीत हासिली की थी। उस मैच में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए थे, जबिक फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी।

MP News : शाजापुर में बस-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, 14 घायल

IPL-2023

आरसीबी के लिए करो या मरो गौरतलब है कि आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 12 मैचों में 6 जीत और 12 प्वाइंट्स अपने नाम कर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नबंर पर मौजूद है। इस मैच में जीत अपने नाम कर बैंगलोर प्लेऑफ के और करीब जाना चाहेगी। आरसीबी अपने दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL-2023 : PBKS और DC के बीच आज होगा मुकाबला

8 3
PBKS and DC will compete today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 MAY 2023 11:42 AM
bookmark
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये सीजन का 64वां मैच होगा। ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। दोनों टीमों का ये इस सीजन में दूसरा मुकाबला होगा। पहले चरण के मुकाबले में दिल्ली के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था। जहां मेहमान पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उन्हीं के घर में 31 रन से शिकस्त दे दी थी।

IPL-2023

Gorakhpur : नहीं रहे पूर्वांचल के नेता पंडित हरिशंकर तिवारी, मुक्तिधाम पर होगा अंतिम संस्कार

दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वे सिर्फ 4 मैचों में जीत दर्ज कर सके, जबकि 8 मुकाबले गंवा दिए। उनके सिर्फ 8 अंक हैं और वे अंक तालिका में अंतिम पायदान पर हैं। बात करें पंजाब किंग्स की तो शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने अब तक 12 मैचों में 6 मैच जीते हैं और 6 मैच गंवाए हैं, वे 12 अंकों के साथ आठवें नंबर पर हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स के पास अब भी मौका है कि वो प्लेऑफ के लिए अंतिम चार में अपना दावा ठोक सके। लेकिन, दिल्ली की टीम उनको हराकर अपने साथ-साथ उनका काम भी खराब कर सकती है। मैच की पिच रिपोर्ट आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला वैसे तो एक न्यूट्रल वेन्यू धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इसे पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड भी बताया जा रहा है। धर्मशाला में इस सीजन अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। बर्फीली पहाड़ियों से घिरे इस खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए कुछ ना कुछ मौजूद रहने के आसार हैं।

Shahjahanpur : बच्चियों के कपड़े उतारकर निजी अंगों को नोचता था शिक्षक, देखें वीडियो

IPL-2023

किसी ओर करवट बदल सकता है धर्मशाला का मौसम अब तक आईपीएल 2023 में जितने भी मैदानों पर मैच खेले गए हैं, अधिकतर जगह पर खिलाड़ियों को जमकर पसीना बहाना पड़ा है। लेकिन, धर्मशाला में उनको थोड़ी राहत मिल सकती है। धर्मशाला का तापमान आमतौर पर ठंडा ही रहता है और ये मुकाबला भी शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। आज आसमान में बादल रहेंगे, थोड़ी बहुत बारिश भी हो सकती है, लेकिन ये उतनी नहीं होगी कि मैच पर प्रभाव डाल सके। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bulandshahr : पावर लिफ्टिंग में बुलंदशहर के शाश्वत की सुनहरी सफलता

19 15
Golden success of Shashwat of Bulandshahr in power lifting
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 MAY 2023 03:43 PM
bookmark
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर के शाश्वत ने पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में 600 किलोग्राम से अधिक वजन उठाकर शाश्वत ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में दुनिया के 48 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। शाश्वत का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया।

Bulandshahr

Noida News : फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों में खोले खाते, 23 करोड़ की लगाई चपत

बेंगलुरु में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता बेंगलुरु की प्रोलिंग संस्था द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में 48 देशों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया था। बुलंदशहर के जांगीराबाद के पाठक मोहल्ला निवासी अमित बंसल के पुत्र शाश्वत बंसल ने बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में 600 किलो से ज्यादा वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल जीता है। शाश्वत की इस जीत के बाद उनका नगर में ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया गया। परिवार और इलाके के लोगों में इस जीत के बाद भारी उत्साह है। शाश्वत की जीत की खुशी में नगर के आरसी फार्म हाउस में समारोह आयोजित किया गया। शाश्वत की इस जीत के बाद बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है।

Bulandshahr

Bulandshahr : लूट के प्रयास में शिक्षक की पत्नी की क्रूरता से हत्या

अपने पैशन को फॉलो करें मीडिया से बात करते हुए शाश्वत ने कहा कि वह अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु को देना चाहेंगे। उनके माता-पिता और गुरु ने उन्हें इस लायक बनाया कि आज वह इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीत सके हैं। शाश्वत ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए। जिस चीज में व्यक्ति का मन लगता है, उसमें पूरी मेहनत और लगन से काम करना चाहिए। एक न एक दिन सफलता जरुर प्राप्त होगी। शाश्वत ने हर खिलाड़ी और सफलता की तलाश कर रहे नौजवान से कहा कि यदि व्यक्ति अपने मन मुताबिक काम को अपनी कामयाबी का माध्यम बना लेता है तो कामयाबी उसे जरूर मिलती है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।