Thursday, 3 April 2025

कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, जो कोई दिग्गज नहीं कर पाया

Champions Trophy 2025 : विराट कोहली आज, 2 मार्च 2025, को इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया इतिहास बनाया है। भारत…

कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, जो कोई दिग्गज नहीं कर पाया

Champions Trophy 2025 : विराट कोहली आज, 2 मार्च 2025, को इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया इतिहास बनाया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में उतरते ही, वह एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जो अब तक क्रिकेट इतिहास में कोई भी दिग्गज बल्लेबाज नहीं बना पाया।

कोहली बनाएंगे अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली के लिए यह दिन बेहद खास होगा क्योंकि वह 300 वनडे, 100 टेस्ट और 100 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। क्रिकेट इतिहास के कई दिग्गजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी इस उपलब्धि तक नहीं पहुंच पाया। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग और यहां तक कि महान सर डॉन ब्रैडमैन भी इस रिकॉर्ड से दूर रहे।

क्या है यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड?

– विराट कोहली आज अपना 300वां वनडे खेले।
– इससे पहले वह 123 टेस्ट और 125 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं।
– वह अब तक 14,085 वनडे रन बना चुके हैं, जिसमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं।
– वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत 58.20 का है, जो किसी भी आधुनिक खिलाड़ी के लिए शानदार माना जाता है।

दिग्गज भी नहीं कर पाए यह कारनामा

– सर डॉन ब्रैडमैन : उनके जमाने में वनडे और टी20 क्रिकेट नहीं था, इसलिए यह रिकॉर्ड उनके लिए असंभव था।
– सचिन तेंदुलकर : उन्होंने 463 वनडे और 200 टेस्ट खेले, लेकिन सिर्फ 1 टी 20 इंटरनेशनल खेलने की वजह से यह रिकॉर्ड उनसे छूट गया।
– रिकी पोंटिंग : 375 वनडे, 168 टेस्ट खेलने के बावजूद उन्होंने सिर्फ 17 टी20 इंटरनेशनल खेले थे।
– ब्रायन लारा : उन्होंने कोई भी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला था।

कोहली के वनडे करियर पर एक नजर

– मैच : 299 (आज 300वां)
– रन : 14,085
– औसत : 58.20
– स्ट्राइक रेट : 93.41
– शतक : 51
– अर्धशतक :
– सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड (2018 में तोड़ा)

300+ वनडे खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

1. सचिन तेंदुलकर 463
2. महेंद्र सिंह धोनी 350
3. राहुल द्रविड़ 344
4. मोहम्मद अजहरुद्दीन 334
5. सौरव गांगुली 311
6. युवराज सिंह 304
7. विराट कोहली 299 (आज 300वां मैच)

क्या कोहली आज इस खास मैच में बनाएंगे शतक?

न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला न सिर्फ उनके करियर के लिए बल्कि भारतीय टीम के लिए भी बेहद अहम होगा। कोहली के पास इस खास अवसर को यादगार बनाने का सुनहरा मौका है। अगर वह आज शतक लगाते हैं, तो यह उनका वनडे करियर का 52वां शतक होगा, जिससे वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में और आगे बढ़ जाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस ऐतिहासिक मैच पर टिकी हैं। विराट कोहली न सिर्फ भारत केa बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं और उनका यह रिकॉर्ड क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। Champions Trophy 2025

चंद दिनों में खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा Video Call App, 22 साल बाद…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post