Monday, 17 February 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यशस्वी और अर्शदीप की एंट्री

Champions Trophy : चैंपियंस ट्राफी का आयोजक पाकिस्तान है लेकिन समझौते के तहत भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान में न…

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यशस्वी और अर्शदीप की एंट्री

Champions Trophy : चैंपियंस ट्राफी का आयोजक पाकिस्तान है लेकिन समझौते के तहत भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान में न खेलकर दुबई में खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाला है। सबकी निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऐलान पर टिकी हुई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकतार्ओं की बैठक शनिवार को हुई, इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनी गई है। रोहित शर्मा और अजित आगरकर टीम के खिलाड़ियों का ऐलान करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह को टीम में लिया गया है। लेकिन सिराज का चयन किसी कारण से नहीं किया गया है।

भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा

भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। जिसके कारण चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के तीन शहर के अलावा दुबई में भी होंगे। पूर्व समझौते के तहत भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल होती है, तो फाइनल मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंचती है तो खिताबी मुकाबल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। काफी हील हुज्जत के बाद भारत के दवाब में आकर यह निर्णय किया गया है।

8 साल बाद टूनार्मेंट की वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें से इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आॅस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने पहले ही टूनार्मेंट के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम की अभी तक घोषणा नहीं की थी, अब उसने भी इसकी घोषणा कर दी है। इस टूनार्मेंट की आठ साल बाद वापसी हो रही है। पिछली बार 2017 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराया था।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी।

महाकुंभ के गंगा पंडाल में संस्कृति का महासंगम, भक्ति के रस में डूबे श्रोता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post