Site icon चेतना मंच

Cricket News : 17 साल बाद पकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम के 14 लोग बीमार

Cricket News

After 17 years, 14 people of England team reached Pakistan tour ill

Cricket News : एक दिसंबर से शुरू होने वाली पाकिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर संकट के बादल छाते दिख रहे हैं। इसकी वजह है इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 14 सदस्यों का किसी वायरस की चपेट में आ जाना। हालांकि ईसीबी ने इस बात की पुष्टि की है कि कोई भी खिलाड़ी या टीम का सहयोगी कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं है।

Cricket News :

गौरतलब है कि पाकिस्तान एवं इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक दिसम्बर यानि कि कल से होनी थी, लेकिन इससे पहले ही टीम के अधिकांश खिलाड़ी अस्वस्थ पाए गए। इन खिलाडियों में टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी शामिल हैं। उनके अतिरिक्त बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टन, बेन फोक्स, ऑली रॉबिनसन, जैक लीच और जेम्स एंडरसन भी अस्वस्थ खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। वे खिलाड़ी जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनकी संख्या केवल पांच ही है। ऐसे में पहले मैच की स्थिति काफ़ी डावांडोल दिख रही है। प्रैक्टिस के लिए भी केवल पांच खिलाड़ी ही मैदान में उतरे। बाकी खिलाड़ियों ने अपने होटल रूम में ही आराम किया।

Advertising
Ads by Digiday

Uttar Pradesh ससुराल में युवक की हुई जमकर पिटाई, आहत युवक ने दी जान

इंग्लैंड टीम के खिलाडियों की अस्वस्थता की क्या है वजह?

कोरोना वायरस के संक्रमण की खबर को ख़ारिज करते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि टीम के खिलाड़ी व अन्य सहयोगी उल्टी व दस्त की समस्या से ग्रस्त हैं। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार तक ज़्यादातर खिलाड़ियों को आराम मिल जाएगा और वे खेलने के लिए मैदान में उतर सकेंगे। टीम के द्वारा चयनित प्लेइंग XI में बदलाव के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

Cricket News :

बेन स्टोक्स की अस्वस्थता के चलते ट्रॉफी का अनावरण भी स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अब यह कार्यक्रम गुरुवार को ही टेस्ट टॉस से पहले कराया जायेगा। यह भी बताते चलें कि इस टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर लियांग लिविंगस्टोन डेब्यू करेंगें।

एहतियात बरतने के बावजूद स्वास्थ्य सुरक्षा में हुई चूक :

इससे पहले भी जब इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान में खेले जाने वाले मैच में हिस्सा लिया था, तब वे फूड पॉइंजनिंग का शिकार हो गए थे। टीम के खिलाड़ी मोईन अली ने बताया था कि उन्हें खराब खाना दिया गया था। हालांकि इस बार टीम अपने शेफ को साथ में लेकर आयी है। लेकिन, इस बार भी उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम इस्लामबाद के सेरेना होटल में ठहरी हुई है।

Exit mobile version