Saturday, 20 April 2024

टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका निभाने जा रहे धोनी नहीं लेंगे फीस

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI) टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को मेंटर के रुप…

टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका निभाने जा रहे धोनी नहीं लेंगे फीस

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI) टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को मेंटर के रुप में मदद करने जा रहे हैं। लेकिन वे इस काम के लिए बीसीसीआई (BCCI) से कोई फीस नहीं लेंगे जिसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव (SECRETARY) जय शाह ने दी है। शाह ने बताया कि एमएस धोनी टी-20 विश्व कप (WORLD CUP) में भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं को देने के लिए कोई मानदेय नहीं देने जा रहे हैं।

मेंटर की भूमिका निभाएंगे एम एस धोनी

अक्टूबर 17 से ओमान और यूएई (UAE) के मैदानों पर टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट (TOURNAMENT) में चुनी गई भारतीय टीम में धोनी को बतौर मेंटर टीम में जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आ सकते हैं। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में धोनी को शामिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट की एक साकारात्मक पहल मानी जा रही है। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

फाइनल में काम आएगा धोनी का अनुभव

भारत ने 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC CHAMPIONS TROPHY) के फाइनल, 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में हुए सेमीफाइनल और इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आसानी से जगह बनाई थी। हालांकि सभी नॉकआउट मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस बार धोनी का अनुभव टी 20 वर्ल्ड कप के अहम मैचों में काम आने वाला है।

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (INDIA) का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा। दोनों टीमों के बीच ये महा-मुकाबला दुबई (DUBAI) के मैदान पर खेला जाना है। इसके बाद 31 अक्टूबर को टीम न्यूजीलैंड और 3 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ मैच खेलेगी।

Related Post