Sunday, 24 November 2024

Fifa: भारतीय फुटबाल फेडरेशन पर फीफा ने लगाई रोक ! इस तरह से पड़ेगा असर

नई दिल्ली: 16 अगस्त की बात करें तो भारतीय फुटबॉल फैंस काफी हैरान हो चुके हैं क्योंकि फीफा ने ऑल…

Fifa: भारतीय फुटबाल फेडरेशन पर फीफा ने लगाई रोक ! इस तरह से पड़ेगा असर

नई दिल्ली: 16 अगस्त की बात करें तो भारतीय फुटबॉल फैंस काफी हैरान हो चुके हैं क्योंकि फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड कर दिया है। फीफा ने जानकारी दिया है कि फेडरेशन में थर्ड पार्टी काफी ज्यादा ध्यान दे। जो हर तरह से नियमों का उल्लंघन है। इस फैसले को लेकर देखा जाए तो अंडर-19 वूमेन वर्ल्ड कप पर भी सवाल उठाया जा रहा है।

जिसका आयोजन भारत में होने जा रहा था। यह इवेंट देखा जाए तो 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक होने जा रहा था। आइए देखते हैं यह घटनाक्रम को किस तरह से घटित किया गया है और इसके भारतीय फुटबॉल पर क्या असर पड़ने जा रहा है।

18 मई की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट ने चीफ प्रफुल्ल पटेल और उनकी एग्जीक्यूटिव कमेटी को इस्तीफा देने को लेकर आदेश मिल गया है। इसके अलावा तीन सदस्यों वाली समिति भी मौजूद है जो सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एआर दवे, पूर्व सीईसी एसवाई कुरैशी और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भास्कर गांगुली द्वारा चलाई जाएगी।

13 अगस्त के दिन AIFF में 28 अगस्त को होने वाले आम चुनाव को देखा जाए तो निर्वाचक मंडल में शामिल मतदाताओं की सूची में भाईचुंग भूटिया और आईएम विजयन सहित 36 ‘प्रतिष्ठित’ जानेमाने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

15 अगस्त के दिन फीफा ने AIFF को सस्पेंड किया था और थर्ड पार्टी के अनुचित प्रभाव की वजह बताया और कहा कि अंडर -17 महिला विश्व कप वर्तमान में भारत में इसका आयोजन नहीं हो सकता है।

महिला अंडर-17 विश्व कप भारत में तब तक आयोजित नहीं किया जाएगा जब तक प्रतिबंध नहीं खत्म हो जाता है। कोई भी भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं या दोस्ताना मैच में शामिल नहीं हो सकता है। ATK मोहन बागान का सितंबर के समय AFC कप के इंटर-जोनल सेमीफाइनल में शामिल होने को लेकर मौका फिलहाल संदिग्ध नज़र आ रहा है।

Related Post