नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं। इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले उनको कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था। असल में विराट कोहली अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टी गुजारने के लिए गए थे। वहां से लौटने के बाद तुरंत कोरोना संक्रमित हो गए।
जानकारी के अनुसार कोहली अब कोरोना से पूरा तरह से उबर गए हैं। वहीं विराट कोहली छुट्टी से लौटने के तुरंत बाद इस बीमारी की चपेट में आ गए थे। लेकिन अभी वो स्वस्थ हो गए हैं और उन्होंने टीम के साथ अभ्यास करना भी शुरु किया है।
अभ्यास कर रहे हैं विराट कोहली
भारतीय पूर्व कप्तान (Virat Kohli) अभी की बात करें तो इंग्लैंड पहुंचने के बाद बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहे हैं। कोहली ने अभ्यास की शुरुआत लंदन से किया था। अभी वे रोहित शर्मा के साथ लीसेस्टरशर में अभ्यास कर रहे थे। इससे साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि इंग्लैंड को मात देने के लिए विराट कोहली पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं।
पिछले साल की बात करें तो इंग्लैंड दौरे को भारत में कोरोना के मामले मिलने के कारण स्थगित किया गया था। वहीं भारत आखरी टेस्ट खेली बिना ही स्वेदेश वापस पहुंच गया था। इस समय टीम के कोच का पद संभाल रहे रवि शास्त्री भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।
दोबारा मंडरा रहा कोरोना का डर
भारतीय टीम दोबारा से इंग्लैंड दौरे पर पहुंच गई है। इस समय भी कोरोना का डर सता रहा है। टीम इंडिया ने पिछले साल जो मैच नहीं खेला था उनको अब दोबारा खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। टी20 और वनडे सीरीज के पहले 5वा टेस्ट मैच स्थगित किया गया था, जिसको अब भारतीय टीम खेलने के लिए तैयार हो चुकी है।
बीसीआई के कोषाध्यक्ष ने जानकारी दिया है कि खिलाड़ियों को सावधानी को बरतने की जरुरत है ताकि पिछली बार की परिस्थिति नहीं हो। मालदीव से लौटने के तुरंत बाद कोहली की पत्नी अनुष्का को अस्तपताल जाते हुए भी देखा गया था।