Tuesday, 21 January 2025

Harmanpreet Kaur Punishment: हरमन पर जुर्माने और डिमेरिट पॉइंट मिलने के बाद अब हो सकती है ये कार्यवाही

Harmanpreet Kaur Punishment: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे (ODI) के दौरान किए गए दुर्व्यवहार के लिए विमेंस…

Harmanpreet Kaur Punishment: हरमन पर जुर्माने और डिमेरिट पॉइंट मिलने के बाद अब हो सकती है ये कार्यवाही

Harmanpreet Kaur Punishment: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे (ODI) के दौरान किए गए दुर्व्यवहार के लिए विमेंस टीम इंडिया (Womens Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को आईसीसी (ICC) की ओर से सजा सुनाई गई है। सजा में हरमन को मैच फीस और डिमेरिट पॉइंट की सजा दी गई है।

Harmanpreet Kaur Punishment

हरमन पर हुई कार्यवाही

Harmanpreet Kaur Punishment: इस मामले में हरमनप्रीत को 75% मैच फीस और 4 डिमेरिट पॉइंट की सजा तो सुनाई ही गई है, साथ ही उन्हें अपनी इन हरकतों के लिए अभी और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस सजा के बाद अब उन पर दो इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन भी लग सकता है।

यदि ऐसा हुआ तो हरमन चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैचों में खेलने से चूक सकती हैं। फिर वो अगर टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती है, तभी इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगी। ये उनके साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी बड़ा झटका है।

हरमन ने किया था ये व्यवहार

Harmanpreet Kaur Punishment: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में हरमनप्रीत कौर अंपायर द्वारा एलबीडबल्यू आउट दिए जाने पर अंपायर के फैसले से नाखुश होकर भड़क गईं थीं। उन्होने गुस्से में बल्ला स्टंप्स पर दे मारा और अंपायर को अपशब्द भी कहे। यही नहीं मैच के बाद मैच प्रजेंटेशन में भी उन्होंने अंपायरिंग पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।

ट्रॉफी उठाने के दौरान भी उन्होंने अंपायर पर तंज कसा। उन्होने बांग्लादेशी टीम के फोटो सेशन के दौरान अम्पायरों को उनकी टीम का हिस्सा बताते हुए उन्हें भी फोटो सेशन में शामिल होने को कहा। जिससे नाराज होकर बांग्लादेशी टीम ने फोटो सेशन बीच में ही छोड़ दिया। कई लोगों ने उनके इस व्यवहार पर अपनी नाखुशी जताई है। जिनमें पूर्व क्रिकेटर मदन लाल भी शामिल हैं।

हरमन ने प्रजेंटेशन में ये कहा था

Harmanpreet Kaur Punishment: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ”मुझे लगता है कि हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला है। यहां जिस तरह की अंपायरिंग हुई है, उसे देखकर चकित हूं। जब हम अगली बार यहां आएंगे तो इस तरह की अंपायरिंग को लेकर पहले से ही तैयार रहेंगे। मैंने पहले भी कहा था कि यहां बहुत ही खराब अंपायरिंग हुई है। मैं कुछ फैसलों को लेकर खुश नहीं हूं।” Harmanpreet Kaur Punishment

IND vs WI 2nd Test Match: आखिरी दिन का खेल धुला, बारिश ने टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेरा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post