Wednesday, 19 March 2025

ICC CT 2025 : एक क्लिक में यहां जाने सभी टीमों को मिलेंगे क्या इनाम ?

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला कल रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच…

ICC CT 2025 : एक क्लिक में यहां जाने सभी टीमों को मिलेंगे क्या इनाम ?

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला कल रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले की विजेता और उपविजेता दोनों टीमों पर इनामों की बारिश होने वाली है। लेकिन साथ ही साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों पर भी पैसों की बारिश होने वाली है , जी हां इसकी घोषणा आसीसीसी द्वारा पहले ही की जा चुकी है।

कल होना है खिताबी मुकाबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला कल भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 : 30 से खेला जाएगा। जहां भारत ने पहले सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरकर फाइनल में जगह बनाई है , वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

क्या होगी सभी टीमों की इनामी राशि

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले के बाद सभी टीमों को आईसीसी द्वारा एक इनामी राशि दी जाएगी। बता दें कि यह राशि टूर्नामेंट में उनके अपने अपने ग्रुप के  स्थानों के आधार पर तय की जाएगी। फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को लगभग 19 . 48 करोड़ रूपए की इनामी राशि दी जाएगी ,तो वहीं फाइनल मुकाबले की उपविजेता टीम को लगभग 9. 74 करोड़ रूपए की इनामी राशि दी जाएगी। दोनों सेमीफइनल हारने वाली टीमों को एक समान 4. 87 करोड़ रूपए की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। वहीं अपने अपने ग्रुप से बाहर होने वाली टीमों को भी इनामी राशि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में 5 वें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 3 ,50 ,000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी , तो वहीं टूर्नामेंट के दौरान 7 वें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1,40 ,000 रूपए की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। यानी यह कहा जाए कि कोई भी टीम खाली हाथ अपने घर नहीं लौटेगी तो गलत नहीं होगा। ICC Champions Trophy 2025:

PM Modi : महिला दिवस पर पीएम मोदी का तोहफा ,दी बड़ी जिम्मेदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post