Site icon चेतना मंच

ICC Rankings: ICC की चूक से मात्र छः घंटों तक ही तीनों फॉर्मेट्स में नंबर वन पर रहा भारत

ICC Rankings

बुधवार को जारी की गयी ICC Rankings में भारत 115 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज था और ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ था किन्तु रैंकिंग्स में किये गए अपडेट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पुनः 126 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि भारत इसके अतिरिक्त अन्य दो फॉर्मेट्स T-20 एवं वन डे में शीर्ष पर बना हुआ है। जब पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और रैंकिंग्स में टेस्ट में भी नंबर वन स्थान प्राप्त किया तो भारतीय टीम को तीनों फॉर्मेट्स में टॉप पर होने की ख़ुशी मिली लेकिन यह मात्र छः घण्टे तक ही टिक सकी।

ICC Rankings

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने पिछले महीने भी ऐसी ही चूक की थी जिसके कारण भारत को 18 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे ICC Rankings में टेस्ट फॉर्मेट में नंबर वन पर दिखाया गया था लेकिन ढाई घंटो के बाद ही लगभग शाम चार बजे दोबारा से भारत को दूसरे नंबर पर खिसका दिया गया। और ऑस्ट्रेलिया ने फिर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली।

फैंस ने की ICC की आलोचना

लगातार दूसरे महीने ICC Rankings में हुई समान चूक के कारण अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) को फैंस एवं अन्य क्रिकेट से जुड़े हुए लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस महीने अपनी गलती की जिम्मेदारी लेते हुए ICC ने एक आधिकारिक बयान जारी किया था लेकिन इससे पहले महीने उन्होंने rankings में हुई चूक पर कोई बयान नहीं दिया था। ऐसे में लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी संस्था rankings में मामले में ऐसी चूक बार बार कैसे कर सकती है। अब कयास यह लगाए जा रहे हैं कि यदि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह  फिर से नंबर वन स्थान हासिल कर लेगी।

Bhopal AIIMS : प्रदेश के इस अस्पताल में मिलेगा मरीजों को मोटे अनाज से बना भोजन

Exit mobile version