Site icon चेतना मंच

BAN vs SL: अपने सम्मान के लिए खेलेंगी, समस्याओं से जूझती दोनों टीमें

दिल्ली विश्व कप मैच

दिल्ली विश्व कप मैच

BAN vs SL: विश्व कप 2023 से बाहर हो चुकी बांग्लादेश और नॉक आउट से बाहर होने की कगार पर खड़ी श्रीलंका के बीच विश्व कप का 38वां मैच खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें दिल्ली में इस समय चल रहे दिल्ली के वायु प्रदूषण से चिंतित हैं। विश्व कप के नॉक आउट स्टेज के लिए क्वालिफ़ाइंग के दृष्टिकोण से देखें तो इस मैच का महत्व नहीं है।

BAN vs SL: दोनों ही टीमों ने किया है निराशाजनक प्रदर्शन

इस विश्व कप में खराब प्रदर्शन कर दोनों ने ही टीमों ने अपने प्रशंसको को निराश किया है। दोनों ही टीम अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहीं हैं। एक ओर इस विश्व कप में जहां अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की टीमों ने अपेक्षा से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया, तो वहीं इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें ऐसा करने में नाकाम रहीं। इसका खामियाजा उन्हें प्रतियोगिता से बाहर होकर चुकाना पड़ रहा है।

इस विश्व कप में ये समस्याएं रही हैं BAN vs SL दोनों टीमों के साथ

इस समय अंक तालिका में श्रीलंका 4 अंकों के साथ सातवें और बांग्लादेश 2 अंकों के साथ नौंवे स्थान पर है। अब दोनों टीमें प्रतियोगिता में बाकी बचे मैचों में सिर्फ अपने सम्मान के लिए खेलेंगे। श्रीलंका की टीम का पीछा उसके खिलाड़ियों की चोट ने नहीं छोड़ा है। विश्व कप की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ, जो अभी तक थमा नहीं है। बांग्लादेश के साथ खिलाड़ियों के आपसी मतभेद और उनका फॉर्म न पकड़ पाना बड़ी समस्याएं रही हैं।

BAN vs SL: दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

श्रीलंकाई टीम:

कुसल मेंडिस (कप्तान), एंजलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुष्यंता चामीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षना, डुनिथ वेललागे, कासुन रजिथा, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।

बांग्लादेश की टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

BAN vs SL

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप में फिर हो सकती है, बन रहे हैं समीकरण

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version