Site icon चेतना मंच

IND-RSA प्लेइंग इलेवन: दोनों टीमें हुईं घोषित, भारत की पहले बल्लेबाजी

IND vs AFG T20

IND vs AFG T20

IND-RSA प्लेइंग इलेवन: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच विश्व कप 2023 का 37वां मैच आज खेला जा रहा है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के लिए भारत के साथ पहले ही क्वालिफ़ाई कर चुकी है। इस मैच को जीत भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले अपना मनोबल और बढ़ाने का प्रयास करेगी। भारतीय टीम प्रतियोगिता में अब तक अजेय बनी हुई है। उसने अपने सभी 7 मैच जीते हैं।

भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस की हुई बारिश, टूटे कई पुराने रिकॉर्डस

भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

इस मैच में टॉस हो चुका है, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है। दोनों देशों ने अपनी प्लेइंग इलेवन भी घोषित कर दी है। भारत ने पिछले मैच में खेली अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने इस मैच में भी पिछले मैचों वाली उसी प्लेइंग इलेवन पर विश्वास जताया है। हार्दिक के अनफ़िट होने के बाद बनाए गए नए संयोजन के साथ, बनाई गई प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर रही हैं।

IND-RSA प्लेइंग इलेवन

जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। दक्षिण अफ्रीका ने आज गेराल्ड कोएत्ज़ी की जगह तबरेज़ शम्सी को शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका ने पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना को देखते हुए ये बदलाव किया है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की परीक्षा होगी। ये देखना होगा कि वो आज टार्गेट को चेज़ कर पाते हैं कि नहीं?

IND-RSA प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं –

भारतीय प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप में फिर हो सकती है, बन रहे हैं समीकरण

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version