Site icon चेतना मंच

भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन की हुई घोषणा, भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: 13वें विश्व कप के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम आज, पाकिस्तान का सामना कर रही है। ये बहुप्रतीक्षित महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये प्रतियोगिता का सबसे हाई वोल्टेज मैच है। खेल प्रेमियों को इस मुक़ाबले का लंबे समय से इंतजार था। इस मैच के लिए सिर्फ स्टेडियम में ही नहीं पूरे देश में लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है।

भारत ने जीता टॉस, पहले चुनी फील्डिंग

इस मैच के लिए टॉस हो चुका है। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है। दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा भी हो गई है। भारत ने अपनी प्लेइंग में एक परिवर्तन है, इस मैच में फिट होकर ओपनर शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की है। उन्हें ईशान किशन की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई परिवर्तन नहीं किया है। उसने श्रीलंका को हराने वाली टीम पर ही विश्वास जताया है। पाकिस्तान ने अच्छी फॉर्म दिखाने वाले उसमा मीर को आज भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। जबकि फॉर्म से जूझ रहे इमाम उल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज आज भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।

भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: दोनों देशों की टीम –

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांडया (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

पाकिस्तानी टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, साऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी।

भारत में 7 साल बाद होगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच करीब 7 साल बाद भारतीय सरजमीं पर कोई मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले आखिरी बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप में कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमों की टक्कर हुई थी। भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही पाक टीम का कोई भी खिलाड़ी उस समय टीम का हिस्सा नहीं था। इसलिए भारत में खेलने का उनका ये पहला अनुभव होगा। उसके बाद से भारत में दोनों टीमों की भिड़ंत नहीं हुई है।

पाकिस्तान भारत के खिलाफ विश्व काप में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगा

इस मैच पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ ओडीआई विश्व कप में अपने लगातार हारने के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। लेकिन दिक्कत ये है कि पाकिस्तान ने बेशक अपने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन उसकी फॉर्म विजेताओं वाली नहीं रही है। पाकिस्तान की राह में उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों की करंट फॉर्म बड़ी बाधा बनी हुई है। उसके अधिकांश खिलाड़ी बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

अगली खबर

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच: बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा, फिर टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Exit mobile version