Site icon चेतना मंच

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप में फिर हो सकती है, बन रहे हैं समीकरण

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत: विश्व कप 2023 का लीग स्टेज अब समाप्ति की ओर है, अधिकांश टीमों ने अपने 9 में से 7 मैच खेल चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद प्ले ऑफ की स्थिति अभी भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई है। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में प्रवेश तय माना जा रहा है, लेकिन चौथे स्थान को लेकर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कड़ी टक्कर है।

लोगों में उत्सुकता है कि क्या पाकिस्तान नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई करेगा? क्या एक बार विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों की टक्कर होगा? क्या ये संभव है, कि दोनों टीमें फिर टकराएं? समीकरण कह रहे हैं, कुछ हद तक इसकी संभावना है। आइए जानते हैं नॉक आउट के समीकरणों के बारे में।

ये टीमें हैं नॉक आउट में पहुँचने की दावेदार

इस विश्व कप का गणित कुछ ऐसा है कि अब तक सिर्फ भारत के ही सेमीफाइनल खेलने पर मोहर लगी है। जबकि सिर्फ बांग्लादेश ही आधिकारिक रूप से बाहर हुई है। बाकी 8 टीमें अभी भी आधिकारिक रूप से नॉक आउट की रेस में शामिल हैं। हालांकि भारत के अलावा इनमें से किसी भी टीम ने अभी औपचारिक रूप से क्वालिफ़ाई नहीं किया है। लेकिन फिर भी भारत के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में प्रवेश तय माना जा रहा है।

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत बनाम श्रीलंका: श्रीलंका को बुरी तरह धोते हुए, भारत सेमीफाइनल में

इसलिए अब सारी लड़ाई चौथे स्थान को लेकर है, इस रेस में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। इस समय न्यूजीलैंड इस रेस में आगे सबसे आगे है, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी क्वालिफ़ाई कर सकते हैं। इस बात की भी काफी हद तक संभावनाएं नजर आती हैं।

क्या भारत-पाकिस्तान मैच होगा संभव?

इस समय 7 मैचों में बाद 6 अंकों के साथ पाकिस्तान 5वें स्थान पर है। भारत और पाकिस्तान का मैच संभव है, यदि पाकिस्तान की टीम नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई कर लेती है। इसके लिए उसे न सिर्फ उसे 4 नवंबर को न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा, बल्कि इंग्लैंड को भी हराना होगा। पाक को ये दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे। यदि पाक टीम ऐसा करती है तो उसकी सेमीफाइनल में जाने की राह खुल जाएगी।

मेसी की उपलब्धि: रिकॉर्ड 8वीं बार मेसी ने जीता बैलोन डी’ ओर अवार्ड

लेकिन पाक टीम यदि इंग्लैंड से हार जाती है, तो उसे न्यूजीलैंड के श्रीलंका से बुरी तरह हारने की कामना करनी होगी। साथ ही ये भी दुआ मनानी होगी कि अफगानिस्तान अपना कोई और मैच न जीते। तभी वो नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई कर पाएगी और भारत पाक की भिड़ंत देखने का खेल प्रेमियों का सपना पूरा हो सकेगा।

क्या हो सकते हैं अन्य टीमों के लिए समीकरण

बाकी दोनों टीमों की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम इस समय 7 मैचों में बाद 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं 6 मैचों में बाद अफगानिस्तान 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान और श्रीलंका से मुक़ाबले खेलने हैं।

विली का संन्यास: खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड को लगा एक और तगड़ा झटका

यदि वो दोनों मैच जीतती है, जोकि संभव भी है, तो वो नॉक आउट में आसानी से प्रवेश कर सकती है। यदि न्यूजीलैंड पाक से हारा और श्रीलंका से जीता, तब भी उसकी सेमीफाइनल की आशाएँ जीवित रहेंगी। लेकिन यदि कीवी टीम दोनों मैच हार जाती है, तो उसका सेमीफाइनल में प्रवेश मुश्किल हो जाएगा।

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

तकनीकी रूप से सबसे अच्छा मौका न्यूजीलैंड के बाद अफगानिस्तान के पास है। क्योंकि वो अपने तीनों मैच जीत गई, जोकि बिल्कुल आसान नहीं है तो वो नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई कर लेगी। वहीं अगर अफगानिस्तान उलटफेर करते हुए नीदरलैंड्स के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक को भी हरा देती है, जोकि मुश्किल है, तो नॉक आउट ये जंग और रोचक हो जाएगी और अफगानिस्तान की संभावना बन जाएगी।

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

AFG vs NED: सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने उतरेगी अफगानिस्तान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version