भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया :13वें विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतर कर करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच (Ind vs Aus) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
इन टीमों के बीच होने वाले कड़े मुकाबलों की तरह इस मैच के भी रोमांचक होने की पूरी आशा है। इस बार रविवार को होने वाले मुक़ाबले में बाजी किसके हाथ लगती है, ये सभी के लिए उत्सुकता का विषय है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दोनों टीमों की संभावित इलेवन
भारत की संभावित इलेवन :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित इलेवन :
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कैसा रहेगा मौसम?
रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। इस दिन हवा 19 किमी प्रति घंटे कि स्पीड से चलेगी। साथ ही बादल छाए रहने के कारण आद्रता काफी ज्यादा होगी, इस दिन उमस 77% रहेगी। हालांकि बारिश की संभावना 10% ही है।
कौन होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का विजेता?
इस मैच में कांटे की टक्कर होने की संभावना है। दोनों टीमें पहले मैच को जीतकर अपनी शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नजर आ रही है, लेकिन भारतीय टीम भी बेहद मजबूत नजर आ रही है।
इस मैच में उसे घरेलू परिस्थितियों का लाभ भी मिलेगा, इसलिए उसका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है।शुभमन गिल के इस मैच में खेलने को लेकर संशय है, जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि गिल बेहद अहम खिलाड़ी हैं। यदि वो फिट नहीं हुए, तो उनकी जगह ईशान किशन खेलेंगे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलियाई की कमजोरी उसके पास केवल एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर का होना है। हालांकि इस समय मैक्सवेल अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं साथ ही स्मिथ और लाबुशेन भी एक विकल्प देते हैं, मगर ये स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं हैं।
दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड –
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर ,शुभमन गिल।
ऑस्ट्रेलिया टीम:
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस , जोश इंग्लिस।
अगली खबर
भारत को हॉकी में गोल्ड : शानदार खेल दिखाते हुए जीता गोल्ड मेडल, पेरिस ओलंपिक के लिए भी किया क्वालिफ़ाई
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube