Thursday, 19 September 2024

India vs New Zealand Semi Final: शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी, आने वाली पीढ़ियां…, पीएम मोदी ने विराट कोहली और शमी के लिए कही ये बात

India vs New Zealand Semi Final: क्रिकेट विश्वकप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल…

India vs New Zealand Semi Final: शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी, आने वाली पीढ़ियां…, पीएम मोदी ने विराट कोहली और शमी के लिए कही ये बात

India vs New Zealand Semi Final: क्रिकेट विश्वकप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारत ने कीवी टीम को 70 रनों से मात दी। भारतीय टीम की इस जीत से पीएम मोदी भी गदगद हो गए। उन्होंने सेमी की इस जीत को शानदार जीत बताया। वहीं भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए विराट कोहली को उनके सेंचुरी और शमी को उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (7 विकेट) के लिए खास मैसेज भी लिखा।

pm modi congratulates team india

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। शामी बहुत अच्छा खेले। वहीं विराट के लिए पीएम ने लिखा- आज विराट कोहली न केवल अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें।

India vs New Zealand Semi Final

पीएम मोदी ने भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा- भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

india entered world cup final

गौरतलब है कि भारत 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत की जीत के साथ ही देशभर में जश्न का माहौल है। भारत की जीत के बाद देशभर में आतिशबाजी की गई। भारत ने 398 रनों का टारगेट न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 327 रन पर ऑलआउट हो गई।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1