Site icon चेतना मंच

भारत बनाम श्रीलंका: श्रीलंका को बुरी तरह धोते हुए, भारत सेमीफाइनल में

भारत बनाम श्रीलंका

भारत बनाम श्रीलंका

भारत बनाम श्रीलंका: 13वें विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया मैच एकदम एकतरफा रहा। भारत ने इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। लंकाई टीम बिल्कुल भी प्रतिरोध नहीं कर सकी और आसानी से भारतीय टीम के सामने घुटने टेक दिए।

इस मैच में श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगा जैसे कोई पूर्व विश्व विजेता नहीं कोई क्लब स्तर की टीम खेल रही हो। ये मैच भारत ने 302 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने पर पक्की मोहर लग गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर: भारत बनाम श्रीलंका

इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय किया, जो सही साबित नहीं हुआ। भारतीय बल्लेबाजों ने रनों की बारिश करते हुए रनों का अंबार लगा दिया। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मधुशंका ने हालांकि 5 विकेट लेकर भारतीय पारी को 400+ जाने नहीं दिया। फिर भी भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कोहली का उड़ाया मज़ाक: इंग्लिश बार्मी आर्मी ने, मिला भारत से करारा जवाब

भारत को हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के पहले ही ओवर में आउट हो जाने के कारण पहला झटका जल्द ही लग गया था। लेकिन फिर शुभमन गिल के साथ इन फॉर्म विराट कोहली पिच पर जम गए। दोनों ने मिलकर लंकाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट की साझेदारी के लिए 189 रनों की साझेदारी की। लेकिन दोनों दुर्भाग्यवश अपने-अपने शतक से चूक गए।

भारत बनाम श्रीलंका

इसके बाद तेज गति से रन बनाने के प्रयास में हालांकि भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए, लेकिन श्रेयस अय्यर एक छोर से जमे रहे। किन्तु वो भी अपने शतक से चूक गए। लेकिन फिर भी अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से भारत ने अच्छा स्कोर बनाया। मधुशंका के अलावा कोई और लंकाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया।

विली का संन्यास: खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड को लगा एक और तगड़ा झटका

भारत बनाम श्रीलंका: ताश के पत्तों की तरह ढह गई श्रीलंकाई पारी

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाई टीम शुरू से ही राह भटक गई। भारतीय तेज गेंदबाजों ने उसकी पारी को ऐसा तहस-नहस किया, कि किसी बल्लेबाज को तो छोड़िए पूरी टीम को पचास रन बनाना भारी पड़ गया। भारतीय पेसरों की तिकड़ी के सामने श्रीलंका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। उसके केवल 3 खिलाड़ी ही दो अंकों में पहुंच सके। इस कारण उसे ये मैच 302 रनों से गंवाना पड़ा।

भारत-इंग्लैंड मैच को भारत ने आसानी से जीता, रोहित ने खेली शानदार पारी

आलम ये रहा उसके लिए सर्वाधिक स्कोर किसी बल्लेबाज ने नहीं, बल्कि गेंदबाज रजिथा (14 रन) ने बनाया। अपने पूरे रंग में नजर आ रहे मोहम्मद शमी ने एक बार फिर 5 विकेट लिए। उन्होंने श्रीलंका की पारी को मात्र 55 रनों पर समेटने में मुख्य भूमिका निभाई। इसी के साथ ही वो विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उनके अलावा सिराज ने भी 3 विकेट लिए। जबकि बुमराह और जडेजा के हिस्से 1-1 विकेट आया।

भारत बनाम श्रीलंका

केशव महाराज की प्रेम-कहानी है फिल्मी, यूपी से इस क्रिकेटर का गहरा नाता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version