Thursday, 19 September 2024

INDvsNZ Sachin on Kohli: “विराट के ‘विराट’ खिलाड़ी बनने पर हूं काफी खुश…”, कोहली के शतक और खुद के रिकॉर्ड तोड़ने पर बोले सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली द्वारा शतक बनाने और खुद के रिकॉर्ड तोड़ने पर सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपनी राय एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जाहिर की है।

INDvsNZ Sachin on Kohli: “विराट के ‘विराट’ खिलाड़ी बनने पर हूं काफी खुश…”, कोहली के शतक और खुद के रिकॉर्ड तोड़ने पर बोले सचिन तेंदुलकर

INDvsNZ Sachin on Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने एक शानदार पारी खेली है और शतक बनाया है। यह शतक विराट के वनडे करियर का 50वां शतक है। विराट ने इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसे में आज जब विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा तो इस पर सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया भी आई है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट का एक फोटो शेयर किया है। यही नहीं सचिन ने अपने इस पोस्ट में विराट के बारे में कुछ बातें भी कही है।

सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि जब मैं विराट कोहली से पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला तो वे मेरे पैर छुने लगे और यह देख उसके सहयोगी विराट से मजाक करने लगे।

उन्होंने कहा कि वे भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे और हंसने लगे थे। सचिन ने आगे लिखा है कि बहुत जल्द विराट ने अपने खेल से मेरा दिल जीत लिया था। वे विराट के ‘विराट’ खिलाड़ी बनने पर काफी खुश हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

सचिन ने आगे लिखा है कि यह उनके लिए काफी बड़ी बात है कि विराट ने उनका रिकॉर्ट वल्ड कप में और उनके ही होम ग्रांड में तोड़ा है। वे विराट के शतक लगाने पर काफी खुश दिखाई दिए हैं। आपको बता दें कि सचिन के साथ कई बड़ी हस्तियों ने भी विराट को उनके शतक पर उन्हें बधाई दी है।

कोहली का वल्ड कप में प्रदर्शन

आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2023 विश्व कप में भारत के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया है। उन्होंने नौ मैचों में 99 की औसत से 594 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है। वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

कोहली ने शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन बनाए है। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रन, पाकिस्तान के खिलाफ फिर 72 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 26 रन, श्रीलंका के खिलाफ 34 रन, बांग्लादेश के खिलाफ एक रन और इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन बनाएं हैं।

Related Post1