Tuesday, 14 January 2025

दूसरा सेमीफाइनल मैच: जीतना है तो अफ्रीका को इस कमजोरी से निबटना होगा

दूसरा सेमीफाइनल मैच: विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी। ये मुक़ाबला कोलकाता…

दूसरा सेमीफाइनल मैच: जीतना है तो अफ्रीका को इस कमजोरी से निबटना होगा

दूसरा सेमीफाइनल मैच: विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी। ये मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 बार की विश्व विजेता है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुक़ाबले की संभावना है।

दूसरा सेमीफाइनल मैच: ऑस्ट्रेलिया ने की है फॉर्म में शानदार वापसी

इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने चिर परिचित फॉर्म में वापस आ चुकी है। इस विश्व कप की शुरुआत में जरूर वो भटकती हुई नजर आ रही थी, लेकिन 2 हार के बाद उसने यादगार वापसी की है। शुरुआती 2 मैचों को गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 7 मैच जीते और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई करने में सफल रही।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श शानदार फॉर्म में हैं। तो वहीं गेंदबाजी में एडम ज़म्पा भी जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क की फॉर्म चिंता का विषय है, जो इस बार बिल्कुल भी लय नहीं पकड़ सके हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

कुछ कर गुजरने के मूड में है साउथ अफ्रीका, दूसरा सेमीफाइनल मैच

हमेशा विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में चोक करने वाली अफ्रीकी टीम के इरादे इस बार अलग नजर आ रहे हैं। वो दशकों से चले आ रहे मिथक को तोड़ने के मूड में नजर आ रही है। इस विश्व कप में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसने अपने 9 में 7 मैच जीते हैं। उसे सिर्फ भारत और नीदरलैंड्स के खिलाफ ही हार मिली है, बाकी टीमों को उसने शिकस्त दी है।

इस विश्व कप में अंतिम बार खेल रहे साउथ अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक इस समय गजब की फॉर्म में हैं। वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम और रासी वैन डेर डुसेन भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इस विश्व कप में पहली बार खेल रहे गेराल्ड कोएत्ज़ी और मार्को जानसन ने इंजर्ड नोर्किया की कमी जरा भी नहीं खलने दी है। केशव महाराज और कगिसो रबाडा भी अच्छी फॉर्म में हैं। बाद में बल्लेबाजी करना साउथ अफ्रीका की कमी बनकर उभरी है। अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपनी इस कमजोरी से पार पाना पड़ेगा।

दूसरा सेमीफाइनल मैच: दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

दक्षिण अफ्रीका की टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post