Thursday, 26 December 2024

शमी का करारा जवाब: आरोप पर हसन रजा जैसे पाकिस्तानियों को सुनाई खरी-खरी

शमी का करारा जवाब: भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में कोहराम मचाया हुआ है, कोई भी टीम भारतीय टीम…

शमी का करारा जवाब: आरोप पर हसन रजा जैसे पाकिस्तानियों को सुनाई खरी-खरी

शमी का करारा जवाब: भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में कोहराम मचाया हुआ है, कोई भी टीम भारतीय टीम के सामने टिक नहीं सकी है, बड़ी-बड़ी टीमों ने भारतीय टीम के सामने सरेंडर कर दिया है। स्थिति ये है कि भारतीय गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को तो छोड़िए, पूरी टीम भी सौ का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है। श्रीलंका को 55 रनों पर ढ़ेर करने के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी 83 रनों पर समेट दिया।

हर कोई भारतीय गेंदबाजों का लोहा मान रहा है, लेकिन इस सफलता को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कुछ लोग जल भुन कर राख हो रहे हैं और भारतीय गेंदबाजों पर आईसीसी के साथ मिलकर बेईमानी का आरोप लगा रहे हैं। इस पर भारतीय पेसर शमी ने उन्हें करारा जवाब दिया है। शमी का करारा जवाब

भारतीय गेंदबाजों की सफलता से जले पाकिस्तान में हसन रजा जैसे कुछ लोग

भारतीय टीम के गेंदबाजों की ये सफलता पाकिस्तान में कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही। उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा, कि उनके गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है, तो वहीं भारतीय गेंदबाज आग उगल रहे हैं। इसलिए हसन रजा सहित कुछ लोगों ने भारतीय गेंदबाजों को आईसीसी से मदद मिलने के आरोप लगाने शुरू कर दिए, जो अभी भी जारी हैं। उनका कहना है कि भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद दी जा रही है।

शमी का करारा जवाब: मोहम्मद शमी का फूटा गुस्सा, उन्होंने सुनाई ऐसे लोगों को खरी-खरी

शमी का करारा जवाब
शमी का करारा जवाब

भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में महज 4 मुकाबले खेले हैं और इन मैचों में शमी ने 16 विकेट अपने नाम किए हैं। इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया है। लेकिन जब इन बकवासों की हद ही पार हो गई, तो स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का गुस्सा ऐसे लोगों पर फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें रिमांड पर लेते हुए करारा जवाब दिया है।

शमी का करारा जवाब

मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन्हें जवाब देते हुए लिखा, “शर्म करो यार, गेम पर फोकस करो, न कि फालतू बकवास पर। कभी तो दूसरों की सक्सेस को इंजॉय किया करो। छी यार, ये आईसीसी वर्ल्ड कप है, आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं। आप भी प्लेयर थे ना, वसीम भाई ने आपको समझाया था फिर भी। अपने प्लेयर वसीम अकरम पर ही भरोसा नहीं आपको। अपनी तारीफ करने में लगे, आप जनाब आप तो, जस्ट लाइक भाओ।”

क्या कहा था हसन रजा ने भारत के गेंदबाजों के बारे में

पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने शमी और सिराज की गेंदबाजी पर हैरानी जताते हुए कहा था “हमारे जमाने में एक ही बॉल हुआ करती थी। लेकिन यहां लगता है कि बॉल पर एक और लेयर दी गई है। आगे पड़ने वाला बॉल गायब हो जाता है। मुझे लगता है कि बॉल का इंस्पेक्शन होना चाहिए। इन दोनों गेंदबाजों (शमी और सिराज) को गेंद की वजह से फायदा मिल रही है।”

शमी का करारा जवाब: अकरम ने सुनाई थी हसन रजा को खरी खोटी

इसके बाद खुद पाकिस्तान से ही उनके विरुद्ध आवाज आई। पाक के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने उन्हें लताड़ते हुए कहा है कि “आप लोग इस तरह से बात करके देश का नाम खराब कर रहे हो। मैं कुछ समय से यह पढ़ रहा था कि कैसे-कैसे बयान आ रहे हैं। मैं भी वैसे ही महसूस करना चाहता हूं, जैसा कि सभी लोग महसूस कर रहे हैं। सारे लोग इनकी बातों का पूरा मजा ले रहे हैं। इन लोगों (हसन रजा) का दिमाग सही ठिकाने पर नहीं है। बेइज्जती करानी ही है, तो अपनी कराओ। लेकिन मुल्क की सारी दुनिया के सामने बेइज्जती मत कराओ।”

शमी का करारा जवाब

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप में फिर हो सकती है, बन रहे हैं समीकरण

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post