शुभमन गिल अपडेट :13वें विश्व कप में भारतीय टीम आज अपने अभियान की शुरुआत कर रही है, वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुक़ाबला खेल रही है। लेकिन जैसी कि आशंका जताई जा रही थी, डेंगू से पीड़ित भारतीय सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल इस मैच से पहले फिट नहीं हो सके हैं। इस कारण वो भारत के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
शुभमन गिल अपडेट : गिल इस मैच के लिए फिट नहीं हो सके
शुभमन गिल के इस मैच में खेलने को लेकर पहले से ही संशय बना हुआ था, क्योंकि शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया था। उनका नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। क्योंकि गिल बेहद अहम खिलाड़ी हैं। उनकी जगह इस मैच में प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को शामिल किया गया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।
जबर्दस्त फॉर्म में हैं इस साल गिल
भारतीय टीम के लिए शुभमन इस साल सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। इस साल वो वनडे क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। शुभमन गिल का बल्ला इस साल खूब आग उगल रहा है, फॉर्मेट कोई भी हो मगर गिल का शानदार फॉर्म जारी है। भारत को यदि इस बार विश्व कप जीतना है तो उसमें गिल की भूमिका बहुत अहम होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –
भारत की प्लेइंग इलेवन :
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
शुभमन गिल अपडेट
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन :
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
अगली खबर
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा, क्या इस बार होगी तमन्ना पूरी?
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube